Tecno Spark 20 Pro: – एक मिडिल क्लास फैमली के हर आदमी के एक सस्ते और अच्छे फोन की तलाश रहती है. चाहे वह हाउस वाइफ गृहणी हो, कोई नौकरी पेशा या छोटे दुकान दार हो या चाहे वो स्टूडेंट क्यों न हो. हालाँकि मार्केट मे 10,000 के रेंज में कई सारे स्मार्टफोन है, लेकिन इस रेंज में उनका प्रोसेसर और कैमरा उतना अच्छा नहीं रहता. इसी कमी को दूर करने और इस सेगमेंट के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए Tecno कंपनी ने अपना नया स्मार्ट फोन Tecno Spark 20 Pro लांच करने जा रही है.
Tecno Spark 20 Pro Camera Quality
इस फोन को इसका कैमरा ही खास बनाती है, क्यूंकि इतने कम कीमत में आपको 108 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा देखने को मिलेगा. यही नही बैक में 108 MP कैमरा के साथ वाइड एंगल और अल्ट्रा फोटो वीडियोग्राफी के लिए 2और कैमरा दिया गया है. बात करे फ्रंट कैमरा की तो 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा डुअल फ्लैश के साथ रहेगा.
- लो जी! मात्र 10 हजार में लांच हुआ 50 मेगापिक्सेल और 256 GB वाला Tecno Spark 20 नाम का धांसू स्मार्टफोन, ऑनलाइन सेल में मिल रही भारी डिस्काउंट, जल्दी करे
- लो जी! शानदार कैमरा और दमदार बैटरी के साथ Realme ने लॉन्च किया जबरदस्त Realme 12 Pro+5G स्मार्टफोन, कीमत बस इतनी कोई भी खरीद लें
Tecno Spark 20 Pro Specifications & Features
यह फोन एंड्राइड के 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित रहेगी, जो मीडिया टेक के Helio G99 के ओक्टो कोर प्रोसेसर के साथ आएगी. स्क्रीन की बात करे तो 6.78 इंच की एक बड़ी फुल HD प्लस डिस्प्ले के साथ आएगी जो 120Hz तक की Refresh Rate देगी. इसके अलावा यह डस्ट प्रूफ और वाटर Splash प्रूफ है. इसमें आपको Screen to Body Ratio 91% मिलेगी.
Tecno Spark 20 Pro Storage & Battery
बात करे इसके इसके स्टोरेज की तो आपको 256 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा. इसमें 8 जीबी की इनबिल्ट रैम रहेगी और 8 जीबी की वर्चुअल रैम रहेगी. टोटल रैम 16 जीबी की होगी. Tecno कंपनी ने इस फोन में काफी बड़ी बैटरी दी है, आपको इसमें 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी जो आराम से 3 दिन तक चल जाएगी.
- 512 GB स्टोरेज के साथ मार्केट में खलबली मचाने आ रहा है Vivo V 30 धांसू स्मार्टफोन, 24 GB रैम के साथ धाकड़ प्रोसेसर भी, जल्दी देखें
- 108 मेगापिक्सेल के AI विजन कैमरा के साथ लांच होने जा रही Honor X9B स्मार्टफोन, 256 GB स्टोरेज के साथ 5800 mAh की ताबड़तोड़ बैटरी भी
Tecno Spark 20 Pro Price in India & Review
दोस्तों यह फोन Tecno Spark 20 series का दूसरा फोन है. Tecno Spark 20 pro की बात करे तो यह आपको चार कलर आप्शन Moonlit Black, Frosty Ivory, Sunset Blush और Magic Skin 2.0 Green में मिलेगी.
अब कीमत की बात करे तो आपको यह 12,999 रूपये तक मिल सकती है. यह फ़ोन जून 2024 तक लांच होने की संभावना है. इतने सारे खास फीचर्स वो भी इतने कम प्राइस के कारण यह फोन एक आम आदमी के लिए काफी तगड़ी फोन साबित हो सकती है.
दोस्तों आपको यह इन्फोर्मेशन अच्छी लगी हो और ऐसे ही मोबाइल, लैपटॉप, अन्य टेक गैजेट और ऑटोमोबाइल से जुडी लेटेस्ट जानकारिया अपने मोबाइल में पाने के लिए आप हमारा whatsapp ग्रुप जरुर ज्वाइन करे.