Honor X9B: – हॉनर जब भी अपना नया फोन लांच करती है, तो अपने फोन के फीचर्स में कोई न कोई नई टेक्नोलॉजी जरूर लाती है. इस बार हॉनर अपने नए फोन Honor X9B में “India’s first ultra-bounce एंटी ड्राप display” के साथ Airbag’ technology ला रही है. आइये जानते है इनके इन सभी ख़ास फीचर्स के बारे में एकदम डिटेल्स ओवरव्यू के साथ.
Honor X9B Features & Specifications
यह फोन 6.78-inch की एक बड़ी curved AMOLED display के साथ आ सकती है, जो 120 Hz Refresh Rate को सपोर्ट करेगी। यह 4 कलर ऑप्शन Sunrise Orange(Vegan leather), Midnight Black, Emerald Green, और Titanium Silver में आएगी।
Operating System की बात करे तो यह MagicOS 7.2 पर ऑपरेट होगी जो Android 13 पर बेस्ड होगी। प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 का Octa-core processors देखने को मिलेगा।
Honor X9B Camera & Display
इसकी 6.78-inch की जो बड़ी curved AMOLED display है वह ultra-bounce एंटी ड्राप display की टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिसकी Aspect Ratio 19.9:9 रहेगी। साथ ही यह Multi-touch gestures और 10 touch points तक सपोर्ट करेगी।
इसका कैमरा बहुत ही शानदार है. इसका बैक Camera, Triple Rear Camera सेटअप के साथ आएगी जिसमे 108MP का Main Camera (F1.75), 5MP का Ultra-Wide & Depth Camera (F2.2) और 2MP Macro Camera (f2.4) रहेगी।
इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल का होगा वो भी फोकल लेंस अपरचर F2.45 के साथ जो सभी प्रकार के शॉट्स जैसे पोर्ट्रेट (ब्यूटी मोड सहित), प्रो, पैनोरमा, एचडीआर, फिल्टर, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी, सुपर मैक्रो, हाई-रेज, कैप्चर स्माइल, स्लो-मोशन का फीचर्स देगी।
Honor X9B Battery & Storage
इसकी बैटरी 5800 mAh की एक बड़ी दमदार बैटरी रहेगी जो आराम से 3 दिन तक चल जाएगी। यह 8GB रैम +256GB स्टोरेज और 12 GB रैम +256GB स्टोरेज के साथ कुल दो वैरिएंट्स में आएगी।
Honor X9B Price in India
टेक एक्सपर्ट्स के मुताबिक़ इसके पहले वेरिएंट (8GB+256GB) की प्राइस 28,990 रुपये जबकि दूसरे वैरेंट की प्राइस 32,990 रूपये तक हो सकती है.
Honor X9B Review और लांच डेट इन इन्डिया
यह फोन आपको प्रीमियम कूल एक्सपीरयंस देगी। यह फोन Honor ने युवा वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसके डिस्प्ले में जो अल्ट्रा बाउंस एंटी ड्राप टेक्नोलॉजी दी गयी है वो कमाल का फीचर्स है जो इस फोन को बाकि इतर ब्रांड्स के फोन से खास बनाती है. यह फोन 15 फ़रवरी 2024 को लांच हो सकती है.