Realme 12 Pro+5G: Realme कंपनी के द्वारा Realme 12 Pro+5G और Realme 12 Pro 5G लांच किया गया है. Realme 12 Pro Plus, Realme 12 Pro सीरीज का अपर वेरिएंट होगा. लीक्स की मानें तो ये दोनों ही स्मार्टफोन फ्लैगशिप सेगमेंट में लॉन्च किया गया है. Realme 12 Pro + को लेकर बाजार में जबरदस्त एक्साइटमेंट बना हुआ है। जिसके कारण इस फोन का डिमांड मार्किट में तेजी से फैला हुआ है. Realme 12 Pro+ टेलीफोटो कैमरा वाला ब्रांड का पहला नंबर्ड सीरीज वाला स्मार्टफोन है. इसमें व्यापक रूप से फ्लैगशिप और सब-फ्लैगशिप फोन पर उपयोग किया गया है।
Realme 12 Pro+ स्पेसिफिकेशन
Realme 12 Pro Plus इस स्मार्टफोन में यूजर्स को FHD+6.7-इंच डिस्प्ले मिलेगी जिसमें OLED पैनल दिया जा सकता है। डिस्प्ले पैनल 120Hz 2,160Hz PWM डिमिंग, 950nits पीक ब्राइटनेस, 100% DCI-P3, 1.07 बिलियन रंग रिफ्रेश रेट के साथ लांच किया है। अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिप देखने को मिल सकती है। अगर हम बात करे रैम और स्टोरेज: 12GB तक LDDR4X रैम, 12GB डायनेमिक रैम, 256GB तक UFS 3,1 स्टोरेज और सॉफ्टवेयर: एंड्रॉइड 14 के साथ Realme UI 5.0, दो एंड्रॉइड के साथ उतारा गया है.
Realme 12 Pro+ कैमरा और बैटरी
इस स्मार्टफोन का सबसे हाइलाइटिंग पॉइंट इसका कैमरा है। इसमें कंपनी 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है जिसमें OmniVision OV64B 3.2x पेरिस्कोप जूम लेंस होगा। फोन में 50MP Sony IMX890 सेंसर का भी लेंस होगा। Sony IMX882 कैमरा सेंसर मिलने की बात कही गई है। बता दें यह IMX882 सेंसर LYT-600 सेंसर के समान है. इसके अलावा इसमें बैटरी की बात करे तो बैटरी: 5,000mAh और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ दिया गया है.
Realme 12 Pro+ Price
Realme 12 Pro + को 5G स्मार्टफोन को ब्रांड ने दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है। रैम और स्टोरेज: 8GB LDDR4X रैम, 8GB डायनामिक रैम, 256GBके साथ Rs 30,999 रूपये रखा गया है. इस स्मार्टफोन की सेल 6 फरवरी से realme.com, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। कंपनी ने आइसीआइसीआई बैंक कार्ड पर 2,000 रुपये तक के ऑफर और 12 महीने तक का नो कास्ट EMI ऑप्शन भी दे रही है।
Realme 12 Pro+ Review
इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर असाही कोटिंग, IP65, 3D वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम कलर: सबमरीन ब्लू, नेविगेटर बेज, एक्सप्लोरर रेड अवेलेबल होगा. इसमें व्यापक रूप से फ्लैगशिप और सब-फ्लैगशिप फोन पर उपयोग किया गया है। Realme 12 Pro+, Realme नंबर्ड सीरीज लाइनअप पर पेरिस्कोप-शैली टेलीफोटो लेंस पेश करता है. प्रो मॉडल की ही तरह यह वेरिएंट भी लेदर फिनिश के साथ आ सकता है।Realme 12 Pro +और Realme 12 Pro दोनों ही स्मार्टफोन के स्पेक्स लॉन्च होने से पहले लीक हो चुके हैं। और दोनों ही स्मार्टफोन का रिव्यु काफी अच्छा भी आ रहा है.