Realme 12 Pro 5G: Realme कंपनी ने भारत में Realme 12 Pro सीरीज को लॉन्च कर दिया है. रियलमी 12 प्रो स्मार्टफोन सीरीज में 120X सुपरजूम के साथ सोनी का IMX890 OIS सेंसर और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है. वैसे Realme कंपनी का फोन हमेसा यूजर ने पसंद किया है. उन्ही पसंदों में एक नया लंच हुआ जिसकी प्राइस ओफोर्डडेबल कीमत पर उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन को Realme कंपनी के द्वारा बहुत ही लेटेस्ट फीचर्स और धासु अंदाज के साथ लॉन्च किया गया है.
Realme 12 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
realme 12 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करे तो 6.7-इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है इसमें शानदार 120Hz रिफ्रेश रेट कर्व्ड विजन स्क्रीन, 2412 x 1080 FHD+ रिजॉल्यूशन, 1.07 बिलियन रंग, 100% P3 कलर गमट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 800 निट्स मैक्सिमम ब्राइटनेस, सुरक्षा के लिए 0.55 मिमी सेकेंडरी टेम्पर्ड ग्लास और 2160 Hz PWM डिम्मिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा 64-बिट ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर है।
इसकी ऑपरेटिंग सिस्टम के बात करें तो यह डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर रन करता है। साथ ही रैम और स्टोरेज: 8GB LDDR4X रैम, 8GB डायनामिक रैम, 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया है. डिवाइस में यूजर्स को 8GB डायनामिक रैम सपोर्ट भी मिलता है जिसकी मदद से यूजर्स अपनी सुविधा के मुताबिक रैम को बढ़ा सकते हैं। इस फोन में आपको सबमरीन ब्लू, नेविगेटर बेज, एक्सप्लोरर रेड कलर का वेरियंट उपलब्ध होगा.
Realme 12 Pro 5G कैमरा और बैटरी
रियर कैमरे: 50MP Sony IMX890, 64MP OV64B पेरिस्कोप लेंस, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और फ्रंट कैमरा: 32MP का Sony IMX709 Telephoto कैमरा लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स को 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। बैटरी के मामले में यूजर्स को इस तगड़े डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 67 वॉट सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है। इसके दोनों ही डिवाइस सबमरीन ब्लू और नेविगेटर बेज कलर में अवेलेबल हैं.
Realme 12 Pro 5G Price in India
Realme 12 Pro को 5G स्मार्टफोन को ब्रांड ने दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है। Realme 12 Pro (8GB + 128GB) – Rs 25999 और Realme 12 Pro (8GB + 256GB) – Rs 26999 रूपये रखा गया है. इस स्मार्टफोन की सेल 6 फरवरी से realme.com, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। कंपनी ने आइसीआइसीआई बैंक कार्ड पर 2,000 रुपये तक के ऑफर और 12 महीने तक का नो कास्ट EMI ऑप्शन भी दे रही है।
Realme 12 Pro 5G Review
इस फोन के बारे में जितना बोला जाय उतना ही कम है क्योकि इसमें कई अन्य फीचर्स की बात करें तो realme 12 Pro 5G में हाई रेस डुअल स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ मिल जाते हैं सुरक्षा के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स की पेशकश है।
इसके साथ आपको इस फोन में 1080p रेजोल्यूशन और साथ में 950nits तक की पिक ब्राइटनेस भी दी गई है! कनेक्टिविटी: 5जी, डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस और डिस्प्ले पर असाही कोटिंग IP65, 3D वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है. इसका डिजाइन ग्राहकों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है.