बाप रे! आखिर सबकी खटिया खड़ी करने मार्केट में लांच होने जा रही है 1TB (1000 GB) स्टोरेज वाली Xiaomi 14 Ultra बाहुबली स्मार्टफोन

Xiaomi 14 Ultra:- Xiaomi कंपनी जो अपने हर सेगमेंट के स्मार्टफोन के लिए फेमस है वो आये न आये दिन हर साल कई नए मॉडल के स्मार्टफोन्स लांच करते रहता है. साल 2023 में Xiaomi ने Xiaomi 13 सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स लांच कर दिए थे, जो काफी सक्सेस्फुल भी रहा था. अब ऐसे में Xiaomi इस साल 2024 में फ़रवरी के लास्ट वीक में Xiaomi 14 सीरीज के स्मार्टफोन्स लांच कर रही है जिसमे लोगो को Xiaomi 14 Ultra फ़ोन की सबको इंतजार है.

Xiaomi 14 Ultra Features & Specification

Xiaomi 14 Ultra फोन में Xiaomi 13 Ultra की तरह ही आपको 6.73 इंच का एक बड़ी एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है ,जो 120 Hz के refresh रेट के साथ आएगी। हालाँकि इसमें प्रोसेसर को Xiaomi 13 Ultra के प्रोसेसर से इम्प्रूव करके अभी के लेटेस्ट प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 देखने को मिलेगी जो आपके लम्बे तक समय गेमिंग, और मल्टीटास्किंग के एक्सपेरिएंस को बरक़रार रखेगी। वही बात करे ऑपरेटिंग प्रोसेसर की तो Android 14-बेस्ड HyperOS प्रोसेसर देखने को मिल सकती है.

256Gb स्टोरेज और 5000mAh के साथ Samsung Galaxy S24 Ultra नया स्मार्टफोन लांच, गजब के फीचर्स के आगे सब फेल

Xiaomi 14 Ultra Camera Quality

कैमरा की बात करे तो इसमें  50MP ultra-wide-angle कैमरा, 50MP telephoto lens कैमरा और 50MP प्राइमरी फोकस कैमरा के साथ 50MP के वाइड एंगल कैमरा देखने को मिल सकती है. हालाँकि इसमें कैमरा के लेंस के फोकल लेंथ औरअपरेचर को Xiaomi 13 Ultra के रियर कैमरा से काफी हद तक इम्प्रूव किया जा सकता है ताकि आपको निगत स्केप फोटोग्राफ, पैनोरोमा।, पोर्ट्रेट , टाइम लेप्स , स्लो मोशन और हर तरह के साथ को बड़े आसानी से कैप्चर कर सको. फ्रंट कैमरा की बात करे तो 32MP का सुपर कैमरा देखने को मिल सकती है.

Xiaomi 14 Ultra Battery & स्टोरेज

बैटरी की बात करे तो 5500 mAh की एक बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है. बात करे इसके रैम की तो 16 जीबी रैम और 1 टीबी (1000 जीबी) के इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच होने के चान्सेस है. हालंकि इसका एक बेस वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ भी लांच हो सकता है.

लो जी! मात्र 10 हजार में लांच होने जा रहा 50 मेगापिक्सेल वाला Tecno Spark 20 नाम का धांसू स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स देख हो जाओगे हैरान

Xiaomi 14 Ultra Price

मोबाइल टेक एक्सपर्ट्स के मुताबिक़ इसके बेस वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत लगभग 74990 रुपये आंकी गयी है. हालाँकि इसके हाई वेरिएंट 16 जीबी रैम और 1 टीबी (1000 जीबी) वाले फोन की कीमत 90000 रुपये के आस पास हो सकती है.

Xiaomi 14 Ultra Review

हालाँकि Xiaomi के तरफ से इस फोन के लांच डेट की ऑफिसियल पुस्टि नहीं हुयी है लेकिन गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार यह फोन फ़रवरी के लास्ट वीक या फिर मार्च 2024 के फर्स्ट वीक में लांच हो सकती है. यह फोन एक प्रीमियम लेवल का तगड़ा स्मार्टफोन है. अगर आप हाई एन्ड वर्क और हाई गेमिंग परफॉर्मेंस का फोन ढूंढ रहे हैं तो यह फोन के लांच होने का आपको जरूर वेट करना चाहिए।

Leave a Comment