Vivo X100 Pro 5G: वीवो स्मार्टफोन कपनी ने ४ जनवरी को अपना Vivo X100 Pro 5G का फोन लांच किया जिसका फीचर देखने से ही आपको हैरानी होगी। Vivo ने भारतीय बाजार में अपने 2 धमाकेदार स्मार्टफोन Vivo X100 और Vivo X100 Pro लॉन्च कर दिया है. वीवो ने 15 दिसंबर को घरेलू बाजार चीन में वीवो एक्स 100 सीरीज लॉन्च की है। अब दोनों स्मार्टफोन ने मार्किट में धूम मचा दिया है. बात करे Vivo X100 Pro की तो इस फोन में MediaTek Dimensity 9300 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलेगा। आइये जानते Vivo X100 Pro के शानदार कैमरा क्वॉलिटी और एक्स्क्लूसिव फीचर और खासियत के बारे में.
Vivo X100 Pro 5G Display Specification
Vivo X100 Pro Smartphone की स्पेसिफिकेशन की बात ही कुछ अलग है. Vivo X100 Pro केवल एक स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध है। Vivo X100 डिवाइस का 12GB रैम +256GB मॉडल और 16GB रैम +512GB स्टोरेज और Vivo X100 प्रो की बात करें तो इसे 16GB रैम +512GB स्टोरेज में उतारा गया है. इस फोन में 6.78 इंच का बड़े साइज में AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। डिवाइस में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर पेश किया गया है और ये Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. जिस फोन का रेजोल्यूशन साइज 1260×2800 और पिक्सल डेंसिटी (453 PPI) है। इसके अलावा 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी मौजूद है।
Vivo X100 Pro 5G Camera & Battery
अब बात करते है कैमरा और बैटरी की इस की फोन की कमरा काफी कमल का है. इसमें सेल्फी के लिए Vivo X100 और Vivo X100 Pro में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा है। इसमें 50-मेगापिक्सल कस्टमाइज्ड Sony IMX989 VCS bionic सेंसर है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में जहां 64-मेगापिक्सल टेलीफोटो मैक्रो लेंस होती है X100 Pro में आपको 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो मैक्रो लेंस देखने को मिलती है। और, Vivo X100 Pro में रियर कैमरा 50MP मैन, 50MP wide-angle AF और का टेलीफोटो कैमरा 50MP का है. वहीं, फ्रंट 32MP का है. बात की जाये इसकी बैटरी तो फोन में Vivo X100 Pro में 5400mAh की बैटरी और 100W का फास्ट चार्जर की पेशकश हुई है.
Vivo X100 Pro 5G Price
Vivo X100 Pro 5G के कीमतों की तो 12GB+256GB की कीमत ₹63,999 और 16GB+512GB की कीमत ₹69,999 है. इसके अलावा फोन में केवल एक ही वेरिएंट है. 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत ₹89,999 है.
Vivo X100 Pro 5G Review
Vivo X100 Pro इस फोन को वीवो कंपनी 4 जनवरी को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट-16GB+512GB खरीदा जा सकता है. इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 MP का टेलिफोटो कैमरा 4.3x डिजिटल जूम के साथ मिल जायेगा।
दोनों फोंस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग और हाई-फाई ऑडियो तकनीक जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। एलईडी फ्लैशलाइट भी उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन मार्केट में धूम मचा रहे है.अपने शानदार फीचर और दमदार बैटरी के लिए प्रसिद्ध हो रहे है. इसकी कैमरा की काफी तारीफ की जा रही है.