OnePlus 12: वनप्लस 12 की भारत में एंट्री हो गई है। मोबाइल के शौकीनों के लिए यह बड़ी खुशी की बात है कि एक बार फिर से एक धांसू फोन और गजब के फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। वनप्लस 12 ने मार्केट में धूम मचा दी है। इस मोबाइल में डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस जैसे फीचर्स लॉन्च किए गए हैं। इसमें खास बात यह है कि वनप्लस 11 स्मार्टफोन के तुलना में 3 गुना ज्यादा बड़ा वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम लॉन्च किया गया है। इस उपकरण को शक्तिशाली और धांसू फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है।
OnePlus 12 5G Features & Specification
OnePlus 12 फोन के फीचर्स बड़े कमाल के है. यह फोन लेटेस्ट एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम Android™ 14 पर बेस्ड OxygenOS 14.0 के साथ बाजार में उतारा गया है. यह Qualcomm के Snapdragon® 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है बहुत ही ज्यादा तगड़ा और लेटेस्ट प्रोसेसर है. अगर बात करे डिस्प्ले की तो Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन से लैश 6.82 inches का बहुत ही बड़ी Quad High Definition प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेसोलुशन 3168*1440 है. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz dynamic है.
OnePlus 12 5G Camera Quality
OnePlus का फोन अपने परफॉर्मेंस के साथ कैमरा क्वालिटी के लिए भी जाना जाता है. इसके सारे कैमरे सोनी कंपनी द्वारा निर्मित है जो की अपने कैमरा क्वालिटी के लिए मशहूर है. अगर बात करे बैक कैमरा की तो 50 मेगापिक्सेल का एक वाइड कैमरा, 64 मेगापिक्सेल का Periscope Telephoto Camera और 48 मेगापिक्सेल का Ultra-wide Camera दिया गया है जिससे आप आसानी से 8 K रेसोलुशन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
वही Electronic Image Stabilization से लैश 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. आप इस फोन के कमरे से Portrait Mode, Master Mode, Panorama, Tilt-Shift mode, Long Exposure और Nightscape जैसे ऑप्शन में फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं.
OnePlus 12 5G Battery & स्टोरेज
यह फोन दो वैरिएंट में अवेलेबल है. पहला वैरिएंट 12 GB RAM + 256 GB Storage के साथ और दूसरा वैरिएंट 16 GB RAM + 512 GB Storage के साथ आता है. बात करे बैटरी की तो 5,400 mAh की दमदार बैटरी दिया गया है. OnePlus के इस फोन के साथ आपको 100W का SUPERVOOC चार्जर मिलता है जो आपके फोन को आधे घंटे में फुल चार्ज कर देगी।
OnePlus 12 5G Price
OnePlus 12 5G की इंडिया में इसकी पहले वैरिएंट 12 GB RAM + 256 GB Storage वाले की प्राइस ₹64,999 (inclusive of all taxes) और दूसरे वैरिएंट 16 GB RAM + 512 GB Storage वाले की प्राइस ₹69,999 (inclusive of all taxes) रखी गयी है. यह फ़ोन अमेज़ॉन और क्रोमा पर उपलब्ध है.
OnePlus 12 5G Review
OnePlus 12 तगड़े लेवल का प्रीमियम स्मार्टफोन है, जो फीचर्स के मामले में iphone को कड़ी टक्कर दे रही है. अगर आपको एक पावरफुल प्रोसेसर वाला गेमिंग और मल्टीटास्किंग फोन की तलाश है या फिर आप परफॉरमेंस के साथ बेस्ट कैमरा क्वालिटी चाहते है तो आप इस फोन को कंसीडर कर सकते हैं.