ओ तेरी, मोबाइल की दुनिया में तहलका मचाने 4 तबाही कैमरा के साथ लांच हुआ Oppo Reno 11 का 5G स्मार्टफोन,पॉवर फुल प्रोसेसर के साथ

Oppo Reno 11 5G – दोस्तों, अभी हाल ही में oppo का नया स्मार्टफोन Oppo Reno 11 5G लांच हुवा है. इस फ़ोन की खासियत यह है की इसका फीचर और कैमरा परफॉरमेंस iphone के लेवल का है. आइये इसके बाकी सभी फीचर्स और प्राइस के बारे में जानते है.

Oppo Reno 11 5G Features & Specifications

Oppo Reno 11 5G मोबाइल फ़ोन का डिस्प्ले बहुत ही बड़ी 6.7″ इंच है जो फुल HD रिजोल्यूशन FHD+ (2412×1080) के साथ आती है. इसके अलावा यह लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम कलर OS 14.0 के साथ आती है . यही नहीं इसका पावरफुल प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7050 काफी तगड़ा प्रोसेसर है जो अल्ट्रा फ़ास्ट गेमिंग और मल्टीटास्किंग परफोर्मेंस में बेस्ट मानी जाती है. इसके CPU में 8 cores हैं.

इस फ़ोन में आपको सभी प्रकार के सेंसर्स जैसे Geomagnetic sensor, Light sensor, Proximity sensor, Gravity sensor, Gyroscope और Infrared sensor मिलेंगे. इस फोन का डिस्प्ले 93% स्क्रीन को कवर करती है जो 120Hz Refresh Rate के साथ आती है.

Read also: मात्र 9 हजार में मार्केट आ गया Moto G24 Power का धांसू 5G स्मार्टफोन, 50MP और पावरफुल प्रोसेसर में सबका बाप, बैटरी चलेगी 2 दिन

Oppo Reno 11 5G Camera Quality

बात करे Oppo Reno 11 5G के कैमरा की तो यह यूजर परफॉरमेंस के साथ इसके कैमरा क्वालिटी को काफी इम्प्रूव किया गया है. इस फोन के बैक साइड में 3 रियर कैमरा और फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है. बैक कैमरा में इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सेल का है, जिसके साथ 32 मेगापिक्सेल का कैमरा Telephoto के लिए और 8 मेगापिक्सेल का कैमरा वाइड एंगल फोटोग्राफी की लिए दिया गया है.

वही बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है. इस मोबाइल के सभी चारो कैमरा को सोनी कंपनी ने बनाया है, जो अपनी कैमरा क्वालिटी के लिए जानी जाती है.

Oppo Reno 11 5G Battery and Storage

यह फोन की बैटरी काफी अच्छी है, जो 5000mAh की है. जो आराम से आपको 2 दिन चल जाएगी. वही बात करे इसके स्टोरेज की तो यह 3 वैरिएंट में आता है . पहला 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ , दूसरा 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ और तीसरा 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ.

Oppo Reno 11 5G Price in India

बात करे oppo कंपनी के Oppo Reno 11 फ़ोन की कीमत की तो इसका पहला वैरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज 29,999 रुपये है जबकि इसके दुसरे वैरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपये है. हालाँकि इसका तीसरा वैरिएंट 12 GB रैम + 256GB स्टोरेज अभी इंडिया में अवेलेबल नहीं है.

आप इस फोन को ऑनलाइन अमेज़न, फ्लिप्कार्ट और क्रोमा से खरीद सकते हो. इसके अलावा यह आपके नजदीकी मोबाइल शॉप में भी आसानी से मिल जायेगी.

Oppo Reno 11 5G Review

यह मीडियम रेंज का एक प्रीमियम स्मार्टफोन है. अगर आपको एक अच्छी कैमरा क्वालिटी के साथ एक अच्छी परफोर्मेंस चाहिए तो यह फोन आपके लिए ही है. एस फ़ोन का प्रोसेसर आपको लम्बे समय तक स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस देती है. हालाँकि इसके कीमत के चलते यह फ़ोन लोअर मिडिल क्लास फॅमिली के लिए थोड़ी महंगी हो सकती है. लेकिन आपको सच में एक कैमरा फोन चाहिए तो आप इसको एक इन्वेस्टमेंट के तौर पर EMI पर भी ले सकते हैं.

Leave a Comment