OPPO Reno 11 Pro: – दोस्तों , एक समय था जब oppo सिर्फ अपनी सेल्फी कैमरा के वजह से जाना जाता था. लेकिन आज ज़माना बदल गया है. अब oppo ने अपनी कैमरा क्वालिटी को इमप्रूव करने के साथ साथ अपने परफॉरमेंस पर भी ध्यान दे रहा है. यही नहीं मार्केट में अपने कम्पीटीशन को टक्कर देने oppo ने Reno series में एक और फोन OPPO Reno 11 Pro को लांच कर दिया है. इस आर्टिकल में हम आपको इस फोन की सभी खास फीचर्स का डिटेल्ड ओवरव्यू देंगे.
OPPO Reno 11 Pro के खास फीचर्स
बात करे OPPO Reno 11 Pro के खास फेअतुरेस की तो आपको इसमें 6.7 inches (17.02 cm) की एक बड़ी अमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120 Hz Refresh Rate के साथ आती है. इसके अलावा इसमें 4600 mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलेगी जिसके लिए आपको सुपरफास्ट VOOC चार्जर भी मिलेगा जो आपके फ़ोन को ३० मिनट में फुल चार्ज कर देगी.
प्रोसेसर की बात करे तो MediaTek Dimensity 8200 वाला लेटेस्ट प्रोसेसर मिलेगा जो एंड्राइड 14 पर बेस्ड कलर OS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आती है. बात करे इसके रैम और स्टोरेज की तो यह 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आती है.
OPPO Reno 11 Pro के दमदार कैमरा Quality
कैमरा की बात करे तो इसमें आपको बैक साइड में 50 मेगापिक्सेल, 8 मेगापिक्सेल और 32 मेगापिक्सेल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. जिससे आप बड़ी आसानी से सभी एंगल और नाईट लो विजन में भी बड़ी आसानी से सभी तरह के फोटो और विडियो क्लीक कर पाएंगे. oppo अपनी सारे कैमरा सोनी कंपनी से बनवाता है. वही इसमें 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
OPPO Reno 11 Pro की कीमत
OPPO Reno 11 Pro की कीमत की बात करे तो यह Rs. 39,999 में आपको क्रोमा में ऑनलाइन या ऑफलाइन मिल जाएगी.
OPPO Reno 11 Pro Overall Review
इस फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को देखते हुए टेक एक्सपर्ट्स और यूजर्स से 10 में से 7.5 की रेटिंग मिली है. अगर आपको एक कैमरा के साथ पावरफुल पेर्फोर्मेस्न्स वाला फोन दुंद रहे है तो यह फोन आपके लिए ही है.