OPPO A78 Phone: ओप्पो कंपनी हर बार अपने मोबाइल की लुक और फीचर अच्छे काबिलियत से बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती है. इस फोन में बेहतर फीचरमिलेगा जो कि भारतीय लोगों के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है. यह फोन कम बजट में काफी कुछ फीचर प्रदान करने वाले है.
इसके साथ ओप्पो ने शानदार कैमरा, बड़ी डिस्प्ले और अच्छी परफॉर्मेंस वाला OPPO A78 लॉन्च किया है। फोन दो कलर्स में पेश किया गया है। साथ ही फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ कई अन्य फीचर की प्रदान की जा रही है. इस फोन की कीमत, परफॉर्मेंस आदि की पूरी जानकारी निचे मिल जाएगी।
OPPO A78 Features and Specifications Details
Oppo A78 5G में 6.56 इंच बड़ी साइज की डिस्प्ले स्क्रीन 720 × 1612 पिक्सल्स स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ आती हैं। यह स्क्रीन एक IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन है, जो बहुत अच्छा परफॉर्म करती है. यह एचडीप्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
चिपसेट की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। ओप्पो A78 5G फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास/ मैगनेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर है। ओप्पो A78 5G फेस अनलॉक के साथ है।
- Read more: लो जी! मात्र 10 हजार में लांच हुआ 50 मेगापिक्सेल और 256 GB वाला Tecno Spark 20 नाम का धांसू स्मार्टफोन, ऑनलाइन सेल में मिल रही भारी डिस्काउंट, जल्दी करे
- Read more: गरीबों के बजट में मिल रहा Realme का शानदार स्मार्टफोन, तगड़ा प्रोसेसर और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश, जानें कीमत
OPPO A78 About camera & Battery
OPPO A78 फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है। साथ में 2 मेगापिक्सल का एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आता है।इसमें 5000mAh की बैटरी है। कंपनी ने कहा है कि यह 30 मिनट में 52% और 67 मिनट में 100% चार्ज हो जाती है। ओप्पो A78 5G सुपर वूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। साथ में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर भी इसमें मिलता है।
OPPO A78 Price in India
Oppo A78 5G की सेल के दौरान आप SBI credit cards के माध्यम से फोन की खरीद करते हैं तो 10% का सीधा डिस्काउंट भी आपको मिल सकता है। Oppo कंपनी Oppo A78 5G की सेल के दौरान आप SBI credit cards के माध्यम से फोन की खरीद करते हैं तो 10% का सीधा डिस्काउंट भी आपको मिल सकता है। इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी कंपनी दे रही है जिसके लिए ईएमआई मात्र 3,167 रुपये से शुरू होती है। अगर आप एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल करते हैं तो 18,049 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं.
OPPO A78 Full Review और बचाव
इस फोन में सभी जरूरी सेंसर्स के साथ आने वाला ये फोन फेसअनलॉक सिक्योरिटी फीचर से भी लैस है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.3, a 3.5mm जैक, USB Type-C पोर्ट, GPS, A-GPS, BeiDou, GLONASS, Galileo, QZSS और OTG का सपोर्ट है। MediaTek MT6833 Dimensity 700 चिपसेट और Octa Core Processor है, जो फोन की कार्यक्षमता को बेहतर करता है।
इसमें आपको ColorOS 13, Android 12 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इस ओप्पो स्मार्टफोन में 128GB की रोम मेमोरी और 8GB की रैम भी मिल जाती हैं। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP54 रेटेड रसिस्टेंस दिया गया है। फोन को Oppo e-store के अलावा Amazon जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से भी खरीदा जा सकता है।