ब्यूटीफुल रिंग लाइट और 64 मेगापिक्सेल के साथ लांच हो रहा Vivo V30 Lite स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने, जल्दी देखे

Vivo V30 Lite: – विवो कंपनी का स्मार्टफोन के ग्लोबल मार्केट में हमेशा से धाक रहा है. विवो अपने स्मार्ट फोन में परफोर्मेंस और कैमरा के अलावा ब्यूटीफुल डिजाईन के लिए भी जाना जाता है. विवो अपनी V30 series का जो एक और वेरिएंट Vivo V30 Lite जो लांच करने जा रही है उसमे 64 मेगापिक्सेल रियर कैमरा के साथ फ्रंट में 50 मेगापिक्सेल के सुपर फ़्लैश सेल्फी कैमरा देने जा रही है.

और इसके साथ ही रियर में रिंग लाइट LED फ़्लैश दे रही है जो फोन के डिजाईन और लुक को काफी खास बना रही है. यही नहीं इस फोन और भी बहुत से ऐसे ऐसे खास फीचर्स हैं जो फोटोग्राफी, रील्स, YOUTUBE विडियो या पर्सनल विडियो शूटिंग करने वालो को जरुर Atract करेगी. आइये जानते है इस फोन के उन सभी खास फीचर्स और क्वालिटी के बारे में.

Vivo V30 Lite के शानदार फीचर्स और डिस्प्ले क्वालिटी

Vivo V30 Lite एक दमदार प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 695 के साथ आएगा जो Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा. इस फोन का डिस्प्ले 6.67 inches (16.94 cm) के एमोलेड स्क्रीन के साथ आएगा, जो 120 Hz Refresh Rate सपोर्ट करेगी. इसके अलावा इस फोन में आपको सभी प्रकार के सेन्सर्स दिए गये हैं जैसे की Accelerometer, Ambient Light Sensor, Digital Compass, Proximity sensor, Engine, और Gyroscope.

Vivo V30 Lite के कैमरा

इस फोन का कैमरा काफी धांसू है. आपको बैक साइड में तीन कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. मेंन कैमरा 64 मेगापिक्सेल का होगा, जिसके साथ 8 MP f/2.2, का Ultra-Wide Angle Camera और 2 MP f/2.4, का Depth Camera भी होगा. इसके अलावा बैक में Ring LED फ़्लैश भी देखने को मिलेगा.

बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो vivo के इस फोन में आपको 50 MP f/2.0, Wide Angle, सेल्फी Camera देखने को मिलेगा.

Vivo V30 Lite के बैटरी, रैम और स्टोरेज

इस फोन में 4800 mAh की सुपर पॉवर बैटरी देखने को मिलेगी जो एक Li-ion battery होगी. इसके साथ 44 वाट का सुपर फ़ास्ट चार्जर देखने को मिलेगा. यह फोन केवल एक ही वैरिएंट में लांच होगी 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ.

Vivo V30 Lite के कीमत और Review

यह एक पावरफुल प्रोसेसर वाला स्मार्ट फोन है जिसमे एक अच्छी कैमरा, स्टोरेज और दमदार बैटरी देखने को मिलेगी. यह India में जून 2024 तक लांच हो सकती है और बात करे इसके कीमत की तो 44,190 रुपये के आस पास हो सकती है. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारा WhatsApp ग्रुप जरुर ज्वाइन करे.

Leave a Comment