Realme C65 5G: Realme का स्मार्टफोन भारत में ज्यादा बिकने वाले ब्रांड में से एक है. हाल ही में कंपनी ने भारत में Realme C51 को लॉन्च किया था। यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जो बजट में आकर्षक फीचर लेकर आता है। यह भारत में C सीरीज का सबसे पहला 5G स्मार्टफोन होने वाला है। इसका मतलब यह कि c सीरीज का पहला 5G फोन होगा। रियलमी के इस स्मार्टफोन के अंदर काफी बेहतर फीचर्स दिए गए जो 91 मोबइल के मुताबिक मार्च 21, 2024 (अशासकीय) को लांच होने जा रही है. दोस्तों इस फोन में बेहतर प्रोसेसर दिया गया है और भी काफी बेहतर फीचर्स दिए गए हैं।
Realme C65 5G Display, Processor and Specification
अब लेटेस्ट अपडेट में फोन के प्राइस से लेकर स्पेसिफिकेशंस तक का खुलासा किया गया है। दोस्तों इसकी फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में जितना बोलै जाय उतना काम है यह फोन काफी इंट्ररेस्टिंग होने वाला है. इस Realme C51 में 6.72 -इंच की IPS LCS डिस्प्ले दी गई है.
जिसमें HD+ 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन है और 90Hz रिफ्रेश रेट है। Realme C51 में Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में Android V13 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाने वाला है। साथ ही ऑक्टा कोर(2.2 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर, कोर्टेक्स ए76 + 2 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर, कोर्टेक्स ए55) का फंग्शन मिलने वाला है. Realme C51 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज दिया गया है.
Realme C65 5G Camera, RAM And ROM, and Battery
Realme C65 को जल्दी लॉन्च करेगी जिसके अंदर 108 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डबल कैमरा सेटअप दिया गया है. आने वाले रियलमी C65 4GB की रैम प्राप्त होने वाली हैं। 128GB की रोम भी रियलमी सी 65 में दी जाने वाली हैं। Realme C65 में 33 वाट की चार्जिंग के साथ आने वाली इसमें 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है। इसके अलावा काफी बेहतर फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि स्मार्टफोन को और बेहतर बनाने के लिए इसके अंदर एंड्रॉयड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.
Realme C65 5G Price in India
Realme जल्द ही भारत में स्मार्टफोन मार्केट में Realme C65 5G को पेश कर सकती है। जिसका Realme C65 5G का 91 मोबाइल के अनुसार भारत में प्राइस 12,999 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक बताया जा रहा है। इसमें 4GB से लेकर 8GB तक के रैम ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। इतना ही नहीं, फोन की प्राइसिंग को लेकर भी यहां महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।
Realme C65 5G के बैटरी के बारे में Review
Realme C65 5G ने अपने इस फोन के Green और Purple कलर में वेरिएंट लाने का बताया है। फोन का मॉडल नम्बर यहां RMX3782 IN YS बताया गया है। यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जो बजट में आकर्षक फीचर लेकर आता है। फोन के बारे में अभी तक कंपनी ने अधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन यह फोन कई लीक्स में चर्चा में आ चुका है।
अब लेटेस्ट अपडेट में फोन के प्राइस से लेकर स्पेसिफिकेशंस तक का खुलासा किया गया है। या भारतीय बाजार में बहुत जल्द मार्च 21, 2024 में लांच करने की बात कही है. इस फोन के प्रेमियों के थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा उसके लिए आपको स सीरीज का नया 5 फोन देखने को मिलेगा।