Vivo V30 Pro: – हाल ही में वीवो ने अपनी v सीरीज के फोन लांच करने की अनाउंस कर दी है. V सीरीज में टोटल 3 फ़ोन होगा Vivo V30 Lite, Vivo V30 और Vivo V30 Pro. बात करे Vivo V30 pro की तो ये फोन एक फ्लैगशिप लेवल का धाकड़ फ़ोन होगा आइये जानते है इसकी खास फीचर्स के बारे में.
Vivo V30 Pro Features & Specifications
Vivo V30 Pro एक तबाही फ्लैगशिप फोन है. इस फ़ोन में आपको 6.79 inch, की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो अमोलेड स्क्रीन के साथ आएगी। इसकी डिस्प्ले की खास बात ये है की इसका डिस्प्ले 144 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. प्रोसेसर इसका बहुत ही शानदार है क्युकी Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 Chipset देखने को मिलेगी जो Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगी।
Vivo V30 Pro Camera Quality
फ़ोन की कैमरा बहुत ही अच्छी देखने को मिलेगी। इसमें आपको 64 मेगापिक्सेल की प्राइमरी रियर कैमरा देखने को मिलेगी। जो Optical image stabilization के साथ आता है. इसके साथ आपको 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा देखने को मिलेगा।
बात करे फ्रंट कैमरा की तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सेल का सुपर सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। यह फोन के कमरे से आप सभी तरह के शॉटस कैप्चर कर सकते हैं जैसे नाईट मोड, पोट्रेट, लैंडस्केप, स्लो मोशन, टाइम लेप्स और भी बहुत कुछ.
Vivo V30 Pro Battery & Storage
यह फोन में आपको 12 जीबी रैम के साथ एक्स्ट्रा 12 जीबी का वर्चुअल रैम मिलेगा। साथ ही 264 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। आपको मौर्य कार्ड स्लॉट भी दिया जायेगा जिससे आप फ़ोन में मेमोरी कार्ड डालके इसके स्टोरेज को बढ़ा सकते हो.
Vivo V30 Pro Price in India
बात करे इसके प्राइस की तो इण्डिया में इस फोन की कीमत 45000 के आस पास हो सकती है. यह फ़ोन आपको वाइट और ग्रे कलर में मिल सकती है.
Vivo V30 Pro Review
अगर आप एक फ्लैगशिप लेवल का प्रीमियम फोन ढूंढ रहे है तो यह फोन आपके लिए ही है. एक दमदार प्रोसेसर के साथ एक हाई फाई कैमरा आपके यूसिंग एक्सपेरिएंस को खास बना देगी। फिर हाल VIVO ने इसके एक्सएक्ट लांच डेट की घोषणा नहीं की है लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक़ यह फोन आपको जून 2024 से पहले पहले मिल सकती है। दोस्तों आपको ऐसी ही फोन की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप हमारा व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन कर सकते हो.