Upcoming phones in February 2024: फरवरी 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन, जो आपके बजट का रखेंगे ख्याल

Upcoming phones in February 2024: यू तो हर महिना कई smartphone लांच होते रहते है. लेकिन फ़रवरी में बहुत सारे फोन लांच होने जा रहे है. जो बिलकुल आपके बजट में होगा. फरवरी महीने में भी एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. जिसका इंतज़ार काफी लोग कर रहे हैं.

इसके अलावा iQOO Neo 9 Pro, Nothing Phone 2a, Realme Note 50, Realme 12 Pro और Honor का नया फ़ोन भी फरवरी में ही भारतीय बाज़ार में दस्तक देंगे. फरवरी 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन (upcoming phones in february 2024) की जानकारी आप निचे लिखे आर्टिकल से ले सकते है. जिसमे आपको फ़रवरी महिना में लांच होने वाले फोन की जानकारी दिया गया है.

Lava Blaze Curve 5G Launch in India

Lava Blaze Curve 5G को कंपनी ने भारतीय बाजार में फरवरी में लॉन्च किए जाने आशंका जताई जा रही है. लेकिन अभी तक डेट कन्फर्म नही हुआ है.

Lava Blaze Curve 5G Launch in India Affordable smartphone with impressive specs, we are telling about the price, features, specifications and launch date in India.
Lava Blaze Curve 5G Launch in India

स्पेसिफिकेशंस: Lava Blaze Curve 5G में फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है. इसमें FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है. फोन को मीडियाटेक Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ लाया जा सकता है. कंपनी इस डिवाइस को 8GB तक रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है.

कैमरा: Lava Blaze Curve 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक अल्ट्रा वाइड लेंस दिया जा सकता है. फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है.

 बैटरी: स्मार्टफोन को 5000mAh बैटरी और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है.

Read more: Moto G04 स्मार्टफोन सबको कर देगा फैल, सस्ती कीमत में किया जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च, जानें शानदार फीचर्स और कीमत

OPPO F25 5G Launch in India

OPPO F25 5G को भारतीय बाजार में Reno 11 series लॉन्च करने के बाद फरवरी महीने में OPPO F25 5G फोन लॉन्च कर सकती है. लेकिन अभी तक डेट कन्फर्म नही हुआ है.

OPPO F25 5G Launch in India is telling about the price, features, specifications and launch date in India.
OPPO F25 5G Launch in India

स्पेसिफिकेशंस: OPPO F25 5G फोन में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले, FHD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और Mediatek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है. डिवाइस में 8 जीबी रैम+ 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना है. इसके साथ वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी हो सकता है.

कैमरा: OPPO F25 5G फोन में LED फ्लैश के ओमनीविजन OV64B प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का ओमनीविजन OV02B10 मैक्रो कैमरा लगाया जा सकता है. फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का Sony IMX615 लेंस मिल सकता है.

बैटरी: OPPO F25 5G फोन में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है।

Read more: फोल्डेबल फोन Honor Magic V2 की कैमरा देखकर पापा की परियां बोली जस्ट लूकिंग लाइक अ वाओ

Realme 12 Pro Launch in India

Realme 12 Pro सीरीज़ लांच होने वाली है.इनकी सेल फरवरी में ही शुरू होगी. इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ भारत में लॉन्च होंगे.

Realme 12 Pro Launch in India is telling about the price, features, specifications and launch date in India.
Realme 12 Pro

स्पेसिफिकेशंस: Realme 12 Pro स्मार्टफोन में 6.7-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है.12 Pro में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर आ सकते हैं. साथ ही इन दोनों में कैमरा ख़ास होने वाले हैं, क्योंकि कंपनी इस बार पेरिस्कोप लेंस को टीज़ कर रही है. Realme 12 Pro+ में 50MP का पेरिस्कोप लेंस Sony IMX890 सेंसर के साथ आ सकता है.

कैमरा: Realme 12 Pro स्मार्टफोनों में 6.7-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है।

बैटरी: Realme 12 Pro इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने के कयास लगाए जा रहे हैं।

Read more: समसंग की इस तबाही 5G फोन को देखकर मोटोरोला का हुआ मोये मोये, देखे Samsung Galaxy F54 स्मार्टफोन का धासु फीचर

Realme Note 50 Launch in India

Realme Realme Note सीरीज़ के इस पहले फ़ोन में लगभग Realme C53 जैसा ही डिज़ाइन है. Note 50, जो एक बजट फ़ोन है, फरवरी, 2024 में भारत में लांच होने की आसंका है.

Realme Note 50 Launch in India is telling about the price, features, specifications and launch date in India.
Realme Note 50 Launch in India

स्पेसिफिकेशंस: Realme Note 50 के स्पेसिफिकेशनों की बात करें तो, इसमें 6.74-इंच की HD+ IPS डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। फ़ोन में UniSOC T612 चिपसेट के साथ Mali G57 MP1 GPU, 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज है। आप इस स्टोरेज को माइक्रो एसडीस स्लॉट के साथ बढ़ा भी सकते हैं। फ़ोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

कैमरा: Realme Note 50 इस स्मार्टफोन में आपको 13MP के प्राइमरी सेंसर के साथ एक ब्लैक एंड वाइट सेंसर और एलईडी फ़्लैश रियर पैनल पर नज़र आएंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए केवल 5MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

बैटरी: Realme Note 50 इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी भी है.

Read more: ओ भाई! 8300mAh बैटरी वाला Honor Pad 9 भारत में जल्द होगा लॉन्च, फीचर्स देख उड़े जायेंगे होश, जानें कीमत

Vivo Y200e 5G Launch in India

Vivo Y200e 5G फोन को फरवरी के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि अभी कंपनी ने आधिकरिक तौर पर लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है. बात करते है इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में.

Vivo Y200e 5G Launch in India is telling about the price, features, specifications and launch date in India.
Vivo Y200e 5G Launch in India

स्पेसिफिकेशंस:  Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन में FHD+ डिस्प्ले से लैस हो सकता है। इस पर 1080X2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की जा सकती है। Vivo Y200e गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर देखा गया था.फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिप दिया जा सकता है.

कैमरा: इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल सकता है.

बैटरी: फोन में यूजर्स को बेहतरीन बैकअप के लिए 5000एमएएच बैटरी और 44वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.

Leave a Comment