फोल्डेबल फोन Honor Magic V2 की कैमरा देखकर पापा की परियां बोली जस्ट लूकिंग लाइक अ वाओ

Honor Magic V2: ऑनर कंपनी ने कुछ समय यूरोप में Honor Magic V2 लॉन्च किया है. इसके अलावा अन्य कई देश में इस फोन का डिमांड बढ़ते जा रहा है. इस स्मार्टफोन में हमें खास फीचर देखने को मिल सकता है. हॉनर मैजिक V2 पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 802.11 एएक्स, जीपीएस, ब्लूटूथ v5.30, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं.

ऑनर का मैजिक वी2 सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड5 और गूगल के पिक्सल फोल्ड को टक्कर देगा. कंपनी के मुताबिक हॉनर मैजिक V2 2024 की पहली तिमाही में यूरोप में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके यह स्मार्टफोन की खूबिय जानना जरुरी है.

Honor Magic V2 तगड़ा डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन

Honor Magic V2 स्मार्टफोन पर फ्रंट पर फुल एचडी + 2376 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,500 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ 6.43-इंच की LTPO OLED कवर स्क्रीन दी गई है. इसके अलावा Honor Magic V2 में 7.92 इंच का फोल्डेबल LTPO OLED डिस्प्ले है। इस पर 2156 x 2344 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स तक की ब्राइटनेस मिल जाती है.

Honor Magic V2 में डाटा स्टोर करने के लिए मैजिक वी2 में 16 जीबी तक LPDDR5x रैम और 1 टीबी तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज प्रदान किया गया है.फोल्डिंग वाले इस डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस रखा है. यह चिपसेट 3.36 GHz की हाई क्लॉक स्पीड पर रन करता है. इसके साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 740 जीपीयू लगाया गया है.

Read more; रील्स प्रेमियों के लिए सस्ते बजट में Redmi लेकर आया दमदार स्मार्टफोन कैमरा में बेहतर फास्ट चार्जर बैटरी चलेगी 2 दिन, कीमत मात्र इतनी

Honor Magic V2 बैटरी और कैमरा

Honor Magic V2 डिवाइस में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh बड़ी बैटरी दी गई है. इसमें यूजर्स को बढ़िया बैकअप का वादा किया गया है.

इसके अलावा ऑटोफोकस तकनीक के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और OIS और 2.5x ऑप्टिकल जूम वाला 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है. फोटोग्राफी के लिए मैजिक वी2 में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. कंपनी ने फोन के रियर पैनल पर OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंसमिलने वाला है.

Read more; Vivo G2 पॉवरफुल चिपसेट और कैमरा के साथ पेश है यह 5G स्मार्टफोन specifications और कीमत जानकार उड़ जायेंगे आपके भी होश

Honor Magic V2 भारत में कीमत और लांच डेट

Honor Magic V2 की कीमत भारत में Rs. 102,999 की कीमत बताई जा रही है. यह 29-Feb-2024 (Expected) को रिलीज करने की आसंका है.

Read more: वेलेंटाईन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करे Redmi A3 स्मार्टफोन, 10 हजार रूपये से कम किमत में होगी लॉन्च

Honor Magic V2 फोन की खासियत और रिव्यु

Honor Magic V2 स्मार्टफोन एनबीटीसी लिस्टिंग में सर्टिफिकेट नंबर B38063-24 के साथ लिस्टेड है. डिवाइस को VER-N49 मॉडल नंबर के साथ डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है। फोन में यूजर्स को 2जी, 3जी, 4जी और 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलने की बात भी देखी जा सकती है. फोन के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास/मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं.

Leave a Comment