Redmi A3 Launch Date in India: Redmi जल्द ही एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है इस फोन को भारत में 14 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. आपको बेहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे और जोरदार कैमरा क्वालिटी भी मिलेगी. Redmi A3 के कई सारे फीचर्स का खुलासा हो गया है. आपको बता दें कि हाल ही में Redmi A3 को BIS पर भी देखा गया था.
इसके साथ ही कंपनी इस फोन को 14 फरवरी 2024 को भारतीय बाजार में पूरी तरह से लांच कर देगी. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए एक नया लैंडिंग पेज बनाया है और इस पर इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी गई है.
Redmi A3 कंफर्म स्पेसिफिकेशन्स
Redmi A3 smartphone में 6 GB का RAM और 6 GB के वर्चुअल RAM के लिए सपोर्ट है. इसकी बैटरी 5,000 mAH की है. इसमें सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल और डुअल कैमरा यूनिट है. Redmi A3 के रिटेल बॉक्स की फोटोज शेयर की गई हैं. यह स्मार्टफोन 6.71 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है.
इसका डिस्प्ले पैनल 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. Redmi A3 में ग्राहकों को LPDDR4X रैम के साथ मीडियाटेक प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसके अलावा रेडमी कंपनी का यह नया स्मार्टफोन एंड्राइड तेरा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.
Redmi A3 Dual Rear Camera & Battery
Redmi A3 में यूजर्स को बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है. रेड्मी A3 Dual Rear Camera सपोर्ट करेगा. यह कैमरा सेटअप राउंड शेप में दिया जाएगा जिसमें फ्लैश भी शामिल होगी. कैमरा मॉड्यूल सर्कुलर हो सकता है.
Redmi फोन प्रीमियम लुक वाला डिवाइस होगा तथा इस नई लुक को कंपनी ने Halo Design का नाम दिया है. पावर बैकअप के लिए रेड्मी A3 स्मार्टफोन को 5,000mAh Battery से लैस किया जाएगा जिसके साथ USB Type-C भी मौजूद रहेगा. यह बैटरी बहुत ही तेजी से चार्ज हो जाएगी और 2 दिन तक आसानी से चलेगी.
Redmi A3 प्राइस (लीक)
Redmi लो बजट स्मार्टफोन होगा जो कम दाम पर ही लॉन्च किया जाएगा. Redmi A3 की कीमत 7 हजार से लेकर 9 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है. इसका मतलब रेड्मी A3 इंडियन मार्केट में सिर्फ 5,499 रुपये में बिक रहे रेड्मी A2 का अपग्रेडेड वर्जन होगा. यानी फोन के बेस वेरिएंट का दाम 7,000 रुपये के करीब तथा सबसे बड़े वेरिएंट का रेट 9,000 रुपये तक जा सकता है.
Redmi A3 Review
कंपनी ने Redmi A3 को फॉरेस्ट ग्रीन कलर, ब्लू और काले कलर ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है. यह बैटरी बहुत ही तेजी से चार्ज हो जाएगी और 2 दिन तक आसानी से चलेगी. इन स्मार्टफोन्स में HDR10+ और Dolby Vision के लिए सपोर्ट है. इनमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
इस फोन में यह खास होने वाला है. कि Xiaomi का ये फोन 14 फरवरी को लॉन्च होगा. Redmi A3 में आपको पिछले फोन की तरह ही लेदर टेक्स्चर बैक पैनल मिलेगा. रेड्मी A3 के नोटिफाई पेज को लाइव कर दिया गया है.