Iphone को टक्कर देने आ गया Motorola का धांसू 5G स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB के साथ 30 मिनट में फुल बैटरी, कीमत मात्र इतनी जल्दी करे

Motorola Razr 40 Ultra 5G: मोटोरोला कंपनी के दमदार फीचर वाले स्मार्टफोन लांच किये है. लेकिन इस बार जो लंच करने जा रही है. वह Motorola Razr 40 Ultra जो अभी लोगो के बिच चर्च का विषय बना हुआ है. Motorola ने इंडियन मार्केट में दो नए Flip Phone लॉन्च कर दिए हैं.

Razr 40 फ्लिप फोन को आखिरकार आज भारत में लॉन्च कर दिया गया. फोन के स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले ही सामने आ गए थे, लेकिन अब हमारे पास देश में फोल्डेबल फोन की कीमत भी है. यहां जानिए कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस से लेकर सबकुछ जानकारी.

Motorola Razr 40 Ultra About Specification

Motorola Razr 40 Ultra smartphone में बाहरी डिस्प्ले: 3.6″ FHD+ pOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट, 1100-निट्स ब्राइटनेस के साथ मुख्य डिस्प्ले: 6.9″ FHD+ 10-बिट LTPO pOLED 165Hz रिफ्रेश रेट, 22:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1400-निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है.

इसके अलावा रेजर 40 Snapdragon 7 Gen 1 SoC के साथ आता है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। जो कि एंड्रायड 13 पर कार्य करता है. ये फोन Infinite Black, Viva Magneta, Glacier Blue और Peach Fuzz रंगो में मिलने वाला है.

डुअल स्टीरियो स्पीकर, खोलने पर 6.99 मिमी पतला, आगे और पीछे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस, विवा मैजेंटा रंग के लिए शाकाहारी लेदर बैक, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP52 रेटिंग, 188.5 ग्राम तक वजन में मिलने वाला है.

Read more: गरीबों का मसीहा बनकर मार्केट में धूम मचाने आया Realme का पॉवरफुल स्मार्टफोन 256 जीबी स्टोरेज के साथ, जानें शानदार फीचर्स

Motorola Razr 40 About Camera

कैमरे की बात करें तो Motorola Razr 40 Ultra में OIS सपोर्ट के साथ 12-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए अंदर की तरफ 32 मेगापिक्सल का कैमरा भी है. बाहरी पैनल में डुअल कैमरे और एलईडी फ्लैश के लिए कटआउट भी हैं.

Read more: Vivo Y100 GT का धासु स्पेसिफिकेशंस 8 GB रैम के साथ बवाल मचाने आ रहा है Vivo का तूफानी 5G स्मार्टफोन,1194 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती EMI पर ले आइये घर

Motorola Razr 40 Ultra About Battery

 Razr 40 Ultra में 3,800mAh की बैटरी है, जो 30W वायर्ड और 8W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा ये फोन Infinite Black, Viva Magneta, Glacier Blue और Peach Fuzz रंगो में मिलने वाला है.

Read more: OnePlus ने लॉन्च किया DSLR जैसा 108MP ट्रिपल कैमरा 5G फोन, मिलेगा इतना तगड़ा इंजन और दमदार फीचर्स

Motorola Razr 40 Ultra Price

Motorola Razr 40 Ultra की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है। इसे इनफिनिट ब्लैक और विवा मैजेंटा कलर में खरीदा जा सकेगा। Motorola Razr 40 Ultra Ki Price ₹1,19,999 पर अमेजन पर आपको 39% का डिस्काउंट मिल रहा है.

और न्यू फ्लिप फोन लेना चाहते हैं तो आप Razr 40 Ultra Flip को अमेजन से खरीद पाएंगे। कंपनी ने इसके लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट पर पेज भी लाइव कर दिया है। मोटोरोला ने भारत में अपनी वेबसाइट के पेज पर भी Razr 40 Ultra को लिस्ट कर दिया है.

Leave a Comment