Honor Pad 9: टेक्नोलॉजी की दुनिया में राज करने वाली हॉनर कंपनी ने पिछले वर्ष दिसबंर में चाइना में लॉन्च किया गया था और अब इसको जल्द ही कंपनी भारत में भी पेश करेगा. Honor Pad 9 को भारत की ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) सर्टिफिकेशन में स्पॉट किया गया है.
आगामी पैड को HEY2-W09 मॉडल के नंबर के साथ हाल ही में सिंगापुर की साइट पर भी देखा गया था और अब इसे BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया है. इसकी लॉन्च डेट के बारे में तो जानकारी नहीं है. लेकिन आगामी महीनों में इसकी एंट्री यहां हो सकती है. इसलिए कई लोगो ने इस मोडल को बहुत पसंद किया है.
Honor Pad 9 के स्पेसिफिकेशंस
Honor Pad 9 सभी तरफ सममित बेजेल्स के साथ 12.1 इंच की स्क्रीन के साथ आता है. इसमें 2,560 x 1,600 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और मैट फिनिश डिजाइन देखने को मिलता है. Honor Pad 9 में परफॉरमेंस के लिए क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर लगाया गया है.
इसके साथ टैब का एलसीडी पैनल 550 निट्स की ब्राइटनेस, 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. यही नहीं टैबलेट स्टाइलस और कीबोर्ड भी सपोर्ट करता है. यह 88 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आता है. Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट से लैस यह टैबलेट 12 जीबी तक रैम, और 512GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है.
Honor Pad 9 के बैटरी
इसमें पावर सपोर्ट के लिए 35 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 8,300 एमएएच वाली बैटरी दी जाती है. यह एक LCD पैनल बताया गया है जिसमें 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. यह 88 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आता है.
Honor Pad 9 के कैमरा
कैमरा की बात करें तो इसमें इसमें सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाता है. 13 मेगापिक्सल का रियर मेन कैमरा मिलता है. फ्रंट में यह 8 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है. टैबलेट का एक खास फीचर इसका एंटी ग्लेयर होना बताया गया है.
Honor Pad 9 रिव्यू और प्राइस
Honor Pad 9 चाइना में यह टैबलेट तीन कलर ऑप्शन Azure, White और Gray में मौजूद है और यहां भी इन्हीं विकल्पों के साथ लाया जा सकता है. यह MagicOS 7.2 पर रन करता है जो कि एंड्रॉयड 13 बेस्ड है. इसके साथ कंपनी स्टाइलस और कीबोर्ड का ऑप्शन भी देती है. बात करे इसकी प्राइस की तो 18,690(Expected Price) हो सकती है.
कंपनी दावा करती है कि यह 98 प्रतिशत तक रिफ्लेक्टिड लाइट को हटा देता है जिससे कि इसमें ग्लेयर फ्री व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है. बेहतर ऑडियो के लिए Honor Pad 9 डिवाइस आठ स्पीकर से लैस रखा गया है. यही नहीं टैबलेट स्टाइलस और कीबोर्ड भी सपोर्ट करता है।