Tecno Spark 20 Pro Plus: – टेक्नो जो की एक अपनी बजट फ़ोन के लिए मशहूर रहती है वह स्पार्क २० सीरीज में ३ फोन लांच करने जा रही है. इस सीरीज में सबसे हाई वेरिएंट फोन Tecno Spark 20 Pro Plus है जिसमे आपको Dynamic Island जैसा एक स्पेस दिया गया है जो एक तरह से सभी नोटिफिकेशन पोर्ट को देखने के लिए एक Dynamic Port है. इस फोन की बाकि खुबिया भी काफी प्रीमियम लेवल की है.
Tecno Spark 20 Pro Plus Features & Specification
इस फोन में आपको MediaTek Helio G99 Ultimate का ऑक्टाकोर प्रोसेसर देखने का मिलेगा जो लेटेस्ट एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम Android v14 पर आधारित होगी। डिस्प्ले इसका 6.78 inches (17.22 cm) का एमोलेड स्क्रीन डिस्प्ले होगा जो 120 Hz Refresh Rate के साथ आएगा। जिसकी पिक्सेक्ल डेंसिटी 396 ppi और Resolution 1080 x 2460 pixels का होगा।
बात करे बैटरी की तो 5000 mAh की बड़ी बैटरी रहेगी जो 30 मिनट में Super चार्ज हो जायेगा। यह आपको चार कलर ऑप्सन Temporal Orbits, Lunar Frost, Radiant Starstream और Magic Skin 2.0 Green मिलेगा। इस फोन में पानी के फव्वारों से बचाने के लिए Splashproof, IP53 की टेक्नोलॉजी दी गयी है.
बात करे इस फोन के रैम की तो 8 GB RAM इनबिल्ट और 8 GB RAM वर्चुअल दिया गया है मतलब टोटल 16 जीबी का रैम देखने को मिलेगा। वही इसमें काफी बड़ी इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी दिया गया है और साथ ही इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसमे आप 1000 जीबी तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
Tecno Spark 20 Pro Plus Camera
इसकी कैमरा ही इस फोन का मुख्य आकर्षण है. इस फोन के पीछे साइड आपको चार फ़्लैश के साथ 108 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का Macro Camera भी देखने को मिलेगा। फ्रंट कैमरा में भी आपको ड्यूल फ़्लैश देखने को मिलेगा वो भी 32 मेगापिक्सेल के साथ.
Tecno Spark 20 Pro Plus Price in India
वैसे कंपनी ने इस फोन के लांच से पहले प्राइस की घोसणा नहीं की है लेकिन एक्सपर्ट्स की मुताबिक़ इस फोन की कीमत 15000 रुपये के आस पास हो सकती है.
Tecno Spark 20 Pro Plus Review
यह फोन मई 2024 के लास्ट हफ्ते में इंडिया में लांच हो सकती है. अगर यह फोन इतनी कम कीमत में इतने सारे फीचर्स लेकर मार्केट आती है तो Tecno का यह फोन बड़े बड़े ब्रांड को टक्कर दे सकती है. ऐसी ही वैल्युएबल जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को जरूर जॉन करे.