भारत के 05 सबसे सुन्दर Sea Beach कौन सा है, कहाँ हैं, और आप कौन-कौन से मौसम में घूम सकते हैं| उसके बारे में बताएँगे | वैसे तो भारत में कई सारा समुद्रीय तट Sea Beaches हैं जहाँ लोग अपने परिवार के साथ, दोस्तों या फिर अपने पाट्नर के साथ हनीमून मनाने के लिए कोई ऐसे Sea Beachses का तलास करते रहते हैं | और वे समझ नही पाते है की हम कौन सा Sea Beach में जाये | जहाँ समुद्र के किनारो का मजा ले सके वैसे तो हमारा भारत देश कई समुद्र, पहाड़ो, झीलों, रेगिस्तानो, धर्मस्थल, प्रयटक और अनेक समुद्रीय तटो से निपूर्ण है | और भारत का अधिकांश भाग लगभग समुद्र तटो से घिरा है |
आज हम आपको भारत के 05 दिलचस्प और सबसे सुन्दर Sea-Beaches के बारे में बताने जा रहे हैं | क्योकि यहा छुट्टियाँ को एन्जॉय करने का सबसे अच्छा और रोमांचक जगह हैं | जहाँ जाकर सुकून से अपना ट्रिप इन्जॉय कर सकते हैं | और आप अपने नेक्स्ट ट्रिप के लिए इन 05 Sea-Beaches में से कोई एक जगह का लुत्फ़ उठा सकते है | जो भारत के बहुत ही मोस्ट ब्यूटीफुल जगह है तो आइये जानते है भारत के 05 सबसे सुन्दर Sea-Beach के बारे में
पोंडिचेरी Sea Beach
पोंडिचेरी को भारत का छोटा फ़्रांस भी कह सकते हैं यहाँ पर घुमने के लिए आपके पास बहुत सारे जगह हैं | जहाँ पर आप घूम सकते, बिच एक्टिविटी कर सकते हैं, इस क्षेत्र का पहला नाम पोंडिचेरी था | और बाद में 20 सितम्बर 2006 को इसका नाम बदलकर पुडूचेरी रख दिया | और यह भारत का केंद्र शाशित प्रदेश भी है | यह 04 जिलो से मिलकर बना है और ये चारो जिला अलग अलग जगह पर स्थित है मतलब ये जिले आपस में जुड़े हुए नही है | पोंडिचेरी में जाकर आप हल्का और शांत महसूस करते हैं | प्रतिवर्ष सैकड़े लोग यहाँ के अरविंदो आश्रम में सुकून पाने के लिए आते हैं | पोंडिचेरी में आप ये सभी जगहों में आसानी से घूम सकते है
पैराडाइस बिच (paradise Beach)
आँरोविले बिच (orevile Beach)
प्रोमेनेड बिच (promoned Beach)
सेरेनिटी बिच (serenitee Beach)
पार्क स्मारक (park samarak)
अरिक नेडू (ariknedu)
विल्लुनुर (villunur)
चिंदबरम (chidmbaram)
ये सभी जगह में बहुत ही मनोरम दृश्य का आभास होता है आप भी पोंडिचेरी जरुर जाये ये जगह फैमली व कपल दोनों के लिए बेस्ट हैं पोंडिचेरी में और भी कई जगह हैं जहाँ घुमने लायक है | उनका लेख हमारा अगला आर्टिकल में किया गया है |
पूरी Sea Beach
पूरी जो की उड़ीसा में हैं | पूरी में मुख्य आकर्षक का कारण हैं भगवन जगन्नाथ जी जिनका प्रसाद पाने लोग दूर दूर से आते हैं | जगन्नाथ पूरी तिर्थ यात्रियों के लिए पवित्र स्थल बना हुवा हैं | कहते हैं अगर आप पूरी गए और भगवान जग्गनाथ जी का दर्शन नही किये तो आपके यात्रा अधूरी हो जाती है इसलिए वंहा जो भी जाते हैं पहले भगवन जगन्नाथ जी दर्शन करते है फिर आते है पूरी में समुद्र के किनारे और वंहा के नज़ारे का लुत्फ़ उठाते हैं |
पूरी beach में आप ठन्डे ठन्डे समुद्र के नमकीन पानी से आपका जितना मन करे नहा सकते हैं और अपना समय वंहा व्यतीत कर सकते हैं आपको पूरी बिच में सभी चीजे अवेलेबल होती है | इसके साथ-साथ ही आप ओड़िसा में और भी घुमने लायक जगह और बिच हैं जहाँ एक्स्प्लोर कर सकते है | पूरी 65 किमी. दुरी पर सूर्य मंदिर है सूरज की पहली किरने पड़ती है यह नजारा बहुत ही सुन्दर और अद्भुत होता है | जगन्नाथ पूरी ओड़िसा आपको ठण्ड के महीने में नवम्बर या दिसंबर में जाना बहुत बढ़िया होता है | क्योकि अप्रैल और मई में वंहा थोडा गर्मी होती हैं |
पूरी (Beach)
कोणार्क (Beach)
चिल्का झील (Chilka lake)
लोकनाथ मंदिर (loknath Temple)
नरेन्द्र टैंक (Narendra tank)
मांडवी Beach
यह गुजरात के गिने चुने बीचों में बहुत ही फेमस है और यहाँ साल भर लोग देश विदेश से घूमने आते रहते है। यहाँ पर विजय विलास पैलेस मांडवी बीच के पास स्थित काफी शानदार पैलेस है।
मांडवी बीच पर डेट स्की, वॉटर स्कूटर, नी बोटिंग, फ्लाय बोर्डिंग स्पीड बोट,
एडवेन्चर गेम्स- पैरासेलिंग, पैरा मोटरिंग, हॉट एयर बलून का मजा ले सकते हैं ।
सेरेना (Serena Sea-Beach) रिसोर्ट
विंड बीच (Wind farm Sea Beach)
मांडवी बिच (Sea Beach)
विजया विलास पैलेस (vijya vilash pailesh)
अगर आप गुजरात आओ तो मांडवी बीच जरूर आना क्योंकि यह बहुत फेमस जगह है ।
गोवा Beach
गोवा जो भारत का फेमस टूरिस्ट प्लेस यानी Sea Beach है । यहां की नजारे दिलों को छू जानें वाला होता है । यहां का नाईट पार्टी, क्लब, कसीनो, डिस्को लाइट रिसोर्ट,बड़े बड़े नारियल के पेड़ सुंदर नजारे और समुद्र के किनारों जाकर मस्ती करना । आप भी गोवा जानें की तयारी कर रहें हैं और गोवा घूमना चाहते है और गोवा कौन से महीने में जाना चाहिए जानना चाहते हैं । कहा घूमे और गोवा में कौन कौन से प्लेस हैं। गोवा जो क्षेत्र फल की दृष्टि से भारत का छोटा राज्य हैं । गोवा महाराष्ट्र और कर्नाटक से घिरा हुवा है ।और इसी को घूमने के लिए हर साल लाखों और हजारों लोग यहां घूमने आते है। वैसे तो गोवा हम कभी भी घूम सकते है लेकिन नवंबर से फेब्वरी का महीना बेस्ट होता है ।
गोवा भारत का बहुत ही शानदार जगह हैं जहां आप अपने छुट्टियां इंज्वॉय कर सकते है। आपको यहां घूमने के बाईक या साइकिल किराए में दिया जाता है इसके सहारे आप गोवा में बहुत सारा जगह beaches हैं जिनकी जानकारी हम आपको नीचे रहे है ।
अंजुना (Anjuna Sea-Beach)
चालस्टन (chalston Sea-Beach)
कलंगुट (calangut Sea-Beach)
बागा (Baga Sea-Beach)
वाटर स्पॉट (Water Spot Sea-Beach)
पालोलेम (Palolem Sea-Beach
अगोंडा (Agonda Sea-Beach)
विशाखापटनम (Sea Beach)
विशाखापटनम हरी भरी पहाड़ियों के बीच बसा बहुत खूबसूरत शहर और हमारे भारत का आइसलैंड कह सकते हैं । विशाखापटनम को वाइजेग सिटी भी कहते है । विशाखापटनम आँध्रप्रदेश राज्य के अंतर्गत आता है लेकिन यह उड़ीसा के बहुत पास है| विशाखापटनम में 5 किमी की दूरी पर बना हैं आर के बीच क्योंकि आर के बीच की नजारा बहूत ही अच्छा हैं और यहां से आपको सभी जगह घूमने में आसानी होगी। यहां घूमने का टूर प्लान आप अपने सुविधा के अनुसार बनाएं। विशाखापटनम में बहुत सारे Sea Beach हैं | और सभी घूमने लायक जगह है ।लेकिन हम आपको ऐसी 5 फेमस बीच के बारे में बताने जा रहें है । जो विशाखापटनम में चार चांद लगा देते है।
विशाखापटनम में बोर्रा गुफा और झरना हैं। जो की बीच अलावा दर्शनीय स्थल भी है । वहां की सबसे फेमस घाटी अराकू घाटी है । विशाखापटनम में दर्शनीय स्थल काली मंदिर हैं ।
विशाखापटनम घूमने जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच होता है। सर्दियां शुरु हो जाने के कारण इन महीनों में यहां का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है जिसके कारण पर्यटकों को घूमने में काफी मजा आता
ऋषि कोंडा बीच (Sea-Beach)
यारदा बीच (Sea-Beach)
यह भी देखें-
Pondicherry कहाँ से जाये कैसे जाये कहाँ रुके जानिए पूरा डिटेल
Jagannath Puri कहाँ से जाये कैसे जाये कहाँ रुके जानिए पूरा डिटेल