सिरियल अनुपमा में आने वाला है ट्विस्ट, जानिए 17 साल पहले क्यों गयी थी अमेरिका

Anupama Namaste America जानिए 17 साल पहले क्यों गयी थी अमेरिका

Anupama Namaste America में क्या था वो सपना जिसे पूरा करने अमेरिका चली थी अनुपमा | अनुपमा नमस्ते अमेरिका में 17 साल पहले अनुपमा के साथ क्या हुवा था वो कौन सा सपना था| जिसे पूरा करने जाने वाली थी अमेरिका ये कहानी आपको सिर्फ और सिर्फ देखने को मिलने वाला हैं | डिज्नी हॉटस्टार लेकर आया हैं अनुपमा नमस्ते अमेरिका का 11 एपीसोड अनुपमा का प्रिक्वल जहा पर आपको देखने को मिलेगा अनुपमा की 17 पहले की कहानी |

इस प्रिक्वल में अनुपमा और वनराज के साथ देखने को मिलेगा | अनुपमा की दादी सास भी जिसका किरदार निभा रही है सरिता जोशी जो लीला बेन की सास है |और इस सिरियल मे वनराज की दोस्त का किरदार निभा रही है पूजा बनर्जी | और ये कहानी हैं अनुपमा की जो सिरियल पिछले 2 सालो से ही नंबर 1 पर रहा है और अनुपमा के किरदार को काफी लोगो ने पसंद किया हैं |

Rich result for google's SERP when searching for Anupama Namaste america

Anupama Namaste America Episode 1

Anupama Namaste America  का 1 एपीसोड 25 अप्रैल 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार में दिखाया गया है पहला एपीसोड काफी ज्यादा रोमांचक रहा है | आप सभी को पहला एपीसोड से ही ये देखने को मिलेगा की किस तरह अनुपमा सुरुवाती दिनों से ही अमेरिका जाने की सपनो को संजोती रहती है | किस तरीके से मोटी बा जो लीला की सास हैं जो अनुपमा को बाबु जी के तरह वो भी उसे बहुत प्यार करती थी | अनुपमा शुरु से ही घर का पूरा काम अकेले करती थी और वह अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाती नजर आई है |

अनुपमा बहुत ही चुलबुली सुशील और संस्कारी बहु है | जब लीला अनुपमा पर हुकुम चलाती नजर  आती तो मोटी बा भी लीला पर हुकुम चलाने लग जाती थी | एक बार फिर से अनुपमा का अमेरिका जाने का सपना पूरा होने ही वाला था | तभी वनराज ने उसके सपने पर पानी फेर दिया | इस एपीसोड में समर और तोषु काफी छोटे दिखने वाले है इस एपीसोड में आप सबको ,डॉली भी किस्रदार में नजर आयगी | वही वनराज के फोन पर कॉल आता है की बिसनेस मीटिंग के लिए अमेरिका जाना है |

फिर जब वनराज को एक पार्टी में जाना होता है और साथ में अनुपमा को भी लेकर जाना है | डॉली जब अनुपमा से पूछती है तो हर बार की तरह अनुपमा साफ़ माना कर देती है मुझे घर में बहुत काम है |लेकिन मोटी बा और बाबु जी के समझाने पर अनुपमा पार्टी में जाने के लिए तयार हो जाती है |

 और आपको सिरियल के दुसरे एपीसोड में देखने को मिलेगा |जब अनुपमा पार्टी में जाती हैं तो वही पर अनुपमा का डांस देखकर सब हैरान हो जाते हैं और अनुपमा की डांस देखकर अमेरिका की एक लेडी उसे अमेरिका ले जाने की बात करती हैं | यह सुनकर अनुपमा काफी ज्यादा खुश हो जाती हैं | उसकी जाने की सारी तयारी हो जाती है यहा तक पासपोर्ट भी बन जाती है | और इसलिए वनराज अनुपमा का पासपोर्ट को जला देता हैं | क्योकि वनराज को अनुपमा का अमेरिका जाना पसंद नही था | और ना ही उसका डांस करना और वनराज का ये किरदार आपको  अनुपमा सिरियल के पहले सीजन में देखने को मिलेगा | कैसे वनराज अनुपमा के डांस का घुंघरू तोड़ देता वनराज शुरु से ही अनुपमा को प्यार नही करते थे|

Story after Anupama namaste america

वे कहते थे की वो बस घर सम्हाले और उनका अफैर आपको इस सीजन में भी देखने को मिलेगा वही लीला बा अनुपमा को बहु कभी नही बनाना चाहती थी | यहा पर आगे की एपिसोड और भी दिलचस्प होने वाला हैं क्योकि यहा पर वनराज से जुडा हुवा बहुत सारा राज खुलने वाला है और इस सीजन में अनुपमा का, क्या अमेरिका जाने की सपना टूट जायगा | जानने के लिए इस सीजन को पूरा देखते रहे क्योकि ये कहानी बतायागी की अनुपमा कैसे अपने सपनो चूर चूर करके अपने फॅमिली के लिए वह सब कुछ छोड़ देगी |

अनुपमा Old सीजन

अनुपमा सिरियल के पहला सीजन भी पिछले 2 सालो से काफी दिलचस्प रहा हैं | कैसे वनराज अनुपमा को धोखा देकर काव्या  के साथ शादी तो कर लेते हैं लेकिन उनका ये प्यार भी सक्सेस नही हो पाता और फिर अनुपमा ले लेती है तलाक और वनराज का गुस्सा बढ़ जाता है | और वह बदला लेने के लिए नए नए तरीके अपनाते थे |

Anupama सिरियल के पहला सीजन में समर और बाबु जी हमेसा अनुपमा का साथ देते हैं | वही काफी ज्यादा मेहनत और लगन के बाद अनुपमा अपना डांस अकैडमी को चलाने की सोचते हैं और उसमे उसका साथ देता है | अनुपमा का छोटा बेटा समर और बाबु जी और फिर अनुपमा सिरियल के इस सीजन में एंट्री होता हैं | अनुज का जो बचपन से ही अनुपमा को प्यार करता था | 26 साल बाद अनुपमा भी उसके प्यार को समझ जाती हैं | तो इस सीजन में आपको अनुज और अनुपमा का प्यार सक्सेस होता नजर आ रहा है | 

अनुपमा अनुज से शादी करने का मन बना लेती हैं | अनुपमा जैसे ही अपना राय बताने जाती हैं अनुपमा की बहु किंजल को चक्कर आता हैं और वह गिर जाती फिर अनुपमा दादी बन्ने की चाह में किसी को कुछ नहीं बोल पाती है | अनुपमा सिरियल के पहला सीजन अनुपमा में वनराज बार बार अनुपमा के काम को बिगाड़ने की कोशिश करते थे |

 पर वह हर बार जीत ही जाती थी | क्योकि उनके कान्हा जी उनके साथ थे और वो हमेसा सच्चाई पर ही टिकी रहती थी | इस कहानी में अनुज और अनुपमा के प्यार का  विलेन बनी हुयी लीला बेन जो अनुपमा की सास हुवा करती थी | आपको आगे की कहानी में अनुपमा की शादी और अपने सपनो को पूरा करने का जो सपना देखी थी उसे अनुज पूरा कर रहा है | अनुपमा को एक डांस कम्पीटीशन के अमेरिका जाने का सपना उनका पूरा होता हुवा नजर आयगा | और उसे पूरा करने के लिए अनुज उसे पूरा सपोर्ट करते हैं | अनुपमा सिरियल के पहला सीजन भी काफी अच्छा चल रहा हैं | और यह स्टार प्लस की नंबर 1 शो में चल रहा है |

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

Dear reader, your presence on our website is invaluable. While we respect your use of an AdBlocker, we kindly ask you to consider disabling it. Your support through advertisements sustains us, allowing us to deliver exceptional content and create a sustainable ecosystem. Thank you for your unwavering support.