Salam Venky Review : मां और बेटे की कहानी में आखिर क्या है वेंकी की आखरी इच्छा ? - faaduindia.com

Salam Venky Review : मां और बेटे की कहानी में आखिर क्या है वेंकी की आखरी इच्छा ?

Salam Venky Review : फिल्म के ट्रेलर से ही आपको इस फिल्म का अंदाजा तो आ ही गया होगा की फिल्म किस कहानी पर आधारित है। और ट्रेलर में ये ज्यादातर नहीं दिखाया गया है।

Salam Venky Review मूवी की कहानी

इस फिल्म में एक बीमार बेटे और उसकी मां की कहानी दो दिखाया गया है। काजोल और विशाल जेठवा का फिल्म सलाम वेंकी आज 09 दिसम्बर शुक्रवार को रिलीज हो गया है। श्रीकांत मूर्ति की किताब ‘द लास्ट हुर्रा’ पर बेस्ड यह फिल्म सुजाता के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बीमार बेटे को पूरी तरह से जीने देने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ करती है।

और यह फिल्म शतरंज खिलाड़ी कोलावेन्नु वेंकटेश की सच्ची कहानी पर आधारित है। जिन्हें डचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (डीएमडी) नाम की बीमारी थी। और 2004 में उनका निधन हो गया था। सलाम वेंकी में आमिर खान ने भी रोल किया है।इस फ़िल्म को देखने के लिए लोगो में काफ़ी उत्सुकता दिख रही है।

Salam Venky Review कौन कौन लीड रोल में

काजोल फिल्म में सुजाता की भूमिका निभा रही हैं, जिसमें विशाल जेठवा उनके बेटे वेंकी की भूमिका में हैं फिल्म में आमिर खान, राहुल बोस, प्रकाश राज, अहाना कुमरा, राजीव खंडेलवाल, कमल सदना और अन्य कलाकार सपोर्टिंग रोल में हैं।

Salam Venky पर अजय देवगन ने किया ट्वीट

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने सलाम वेंकी मूवी के लिए अपने बीवी को बधाई देते हुआ ट्वीट किया और कहा भी है। की मैं पत्नी काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’  का  रिव्यू मैने दिया है। अजय देवगन ने ट्विटर पर एक नोट शेयर कर बताया है कि ‘सलाम वेंकी’  कैसी फिल्म है। बता दें कि अजय ने काजोल के काम की जमकर तारीफ की है।

अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर काजोल की एक खूबसूरत फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘काजोल, जिसने मेरी जिंदगी बड़ी कर दी। आप इस फिल्म में शानदार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सलाम वेंकी ने मुझे इमोशनल कर दिया है। ये बहुत खास है,पूरी टीम का काम दिखता है, खासकर रेवती और विशाल जेठवा का और कहा कि कास्ट एंड क्रू को मेरी शुभकामनाएं’।

Salam Venky पर निर्देशक रेवती के लिए दर्शको का सम्मान

Salam Venky  ऐसी फिल्म नहीं है जिसमें आखिर तक कोई सस्पेंस बना रहे या कि दर्शक कुछ अप्रत्याशित देखने के इंतजार में आखिर तक बैठा रहे है। यहां इस फिल्म की कहानी फिल्म शुरू होने के साथ ही स्पष्ट हो जाती है। पहले से ज्ञात कहानियों पर बने सिनेमा की असल कसौटी यही होती है, कि वह दर्शक को इसकी भावनाओं के साथ कैसे अपने साथ बहा ले जा सकती है।

बस यही करने से चूक जाती है। इसी बात पर निर्देशक के तौर पर रेवती का फिल्मी दर्शकों के बीच काफी सम्मान है। वह दिखावे से दूर की जिंदगी जीने में यकीन करती है। निर्माता सूरज सिंह के दफ्तर में काजोल के इंटरव्यू के दौरान वह खुद ही प्रिंटर के करीब खड़े होकर अपने प्रिंट्स इकट्ठे करती दिखीं थीं।

रेवती को मजबूत लीक से इतर सोचने वाले निर्माताओं से ज्यादा जरूरत ऐसे निर्माताओं की है जिनके पास पैसा है, बड़े सितारों तक पहुंच है। और जो इस तरह की फिल्मों को बड़े पैमाने पर रिलीज कर पाने की हिम्मत रखते हैं।

Salam Venky में विशाल जेठवा की जमकर तारीफ

विशाल जेठवा को आपने उन्हें ‘मर्दानी 2’ में और ह्यूमन वेब सीरीज उनका जलवा देखने को मिला था, जहां से उनका काम हाइलाइट हुआ था। वेंकी बने विशाल के बास सीमित संसाधन थे। मसल काम न करने की वजह से एक पॉइंट पर उनका किरदार बोलना बंद कर देता है। फिर एक वक्त आता है जब उनके चेहरे की मसल काम करने बंद कर देती हैं।

vishal jeyhwa with ajay and kajol PC- Instagram vishal jethwa
vishal jeyhwa with ajay and kajol PC- Instagram vishal jethwa

विशाल को ऐसी एक्टिंग में देखकर ये नहीं लगता कि उन्हें हाव-भाव और बोली की कमी खल रही है वो अपने भाव व्यक्त करने के लिए अपनी बॉडी को सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं. ‘सलाम वेंकी’ का सबसे मज़बूत पक्ष है। उसके दो मुख्य किरदार और उन्हें निभाने वाले एक्टर है। बस उनके आसपास रची गई दुनिया उनकी कहानी को ज़्यादा मदद नहीं कर पाती। विशाल जेठवा ने इस फिल्म मायने जो होता है। मां और बेटे की प्यार का भी झलक इस फिल्म आपको देखने को मिलेगा। जो आपको काफी हद तक इमोशनल कर सकती है।

इन्हें भी पढ़े :- Jubin Nautiyal : सीढ़ी से गिरने के बाद जुबिन नौटियाल की पशलिया और सिर पर आई गंभीर चोट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

Dear reader, your presence on our website is invaluable. While we respect your use of an AdBlocker, we kindly ask you to consider disabling it. Your support through advertisements sustains us, allowing us to deliver exceptional content and create a sustainable ecosystem. Thank you for your unwavering support.