Jubin Nautiyal : सीढ़ी से गिरने के बाद जुबिन नौटियाल की पशलिया और सिर पर आई गंभीर चोट - faaduindia.com

Jubin Nautiyal : सीढ़ी से गिरने के बाद जुबिन नौटियाल की पशलिया और सिर पर आई गंभीर चोट

Jubin Nautiyal : अच्छे भले सिंगर जुबिन नौटियाल को अचानक से आखिर क्या हो गया। आखिर क्यों आनन फानन में जुबिन को एडमिट करवाया गया क्या जुबिन की हालत वाकए में बहुत खराब है। क्या जुबिन अभी भी हॉस्पिटल में है। तो जुबिन के फैंस के लिए ये बेहद ही बुरी खबर है। तो आइए जानते है जुबिन की हालत कैसी है,कैसे गिरे उसके बारे में आइए जानते है।

Jubin Nautiyal कैसे हुए injured

सबके दिलो पर राज करने वाले फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल का एक्सीडेंट हो गया है। और जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बताई जा रही है, कि जुबिन नौटियाल को काफी गहरा चोट आया हुवा है। जुबिन नौटियाल के हादसे को सब उनके प्रसंशा कर रहे है। गिरने के बाद जुबिन के दाहिने हाथ में पसली, कोहनी और सिर में भी गहरा चोट आया है। हादसे के बाद जुबिन नौटियाल को आनन फानन में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है, जुबिन नौटियाल की कोहनी टूट गई है, और पसलियों पर भी काफी ज्यादा चोट आई हुई है। डॉक्टरों ने उसके हाथ में भारी चोट आने के कारण उन्हें ऑपरेशन कराने की भी सलाह दी है।

कुछ समय पहले ही Jubin Nautiyal चर्चाओं में रहे

जुबिन नौटियाल को जख्मी होने की खबर से उनके फैंस भी दुखी हैं। लगातार सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। और आपको बता दे कुछ समय पहले ही जुबिन नौटियाल सोसियल मीडिया पर बहुत ट्रेंड कर रहे थे,सोशल मीडिया पर चल रहे हैशटेग अरेस्ट जुबिन नौटियाल ट्रेंड की वजह से वह चर्चाओं में आए थे। और जिस पर जुबिन ने अपनी बातचीत में कहा था, कि इसे लेकर वह बहुत परेशान हैं और उनकी मां डिप्रेशन में हैं। सारा विवाद जुबिन के यूएस में होने वाले कॉन्सर्ट को लेकर था। शो का आर्गेनाइजर खालिस्तानी मेंबर हैं और मोस्ट वांटेड अपराधी था।

Jubin Nautiyal को चोट लगने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की ट्वीट

जुबिन नौटियाल सिंगर को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां फिलहाल उनका इलाज चल रह रहा है, सिंगर के चोटिल होने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने ट्वीट किया और कहा उत्तराखण्ड के सपूत, प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल के चोटिल होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Jubin Nautiyal की फैंस हुए दुखी

सिंगर जुबिन नौटियाल की सीढ़ी से गिरने के बाद हाथ और पसली में और सिर में काफी ज्यादा चोट लगी है। चोट के कारण उनके दाहिने हाथ का ऑपरेशन करना पड़ेगा है ऐसा डॉक्टर ने उन्हें अपने दाहिने हाथ का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है। इस खबर को सुनने के बाद जुबिन के फैंस ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर दुख व्यक्त कर रहे। और कह रहे है, की आप तो माता रानी और शिव जी के भक्त है।

आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे बस भगवान पर भरोसा रखे। अभी हाल ही में जुबिन की नई गाना रिलीज हुई है। जो लोगो को बहुत पसंद आ रहा है, और jubin Nautiyal ने हमेशा अच्छे ही गाने गाए है। चाहे वो भक्ति गाने हो या कुछ भी उनकी आवाज में जादू है, आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

Jubin Nautiyal का लेटेस्ट सॉन्ग

दुबई के लाइव कॉन्सर्ट में पहुंचे थे। जहां उनकी धमाकेदार आवाज ने सभी ऑडियंस में जोश पैदा कर दिया। एक दिन पहले ही जुबिन का नया गाना यूं तेरे हुए हम रिलीज हुआ है। जिसे खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। इन दिनों वह अपने ट्रेंडिंग गानों ‘तू सामने आए’, ‘मानिके’, ‘बना शराबी’ के चलते खासा चर्चा में थे। बैक टू बैक वह कई इवेंट और कार्यक्रम में भी हिस्सा लेते हैं। साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी वह छाए रहते हैं।

आखिरी बार जुबिन नौटियाल सिंगर को योहानी के साथ लॉन्च के दौरान देखा गया था। बता दें कि जुबिन ने खुद को एक गायक के तौर पर इंडस्ट्री में काफी मेहनत से स्टैब्लिश किया है। उनके पॉपुलर गानों में रातां लम्बियां, लुट गए, हमनवा मेरे, तुम ही आना, बेवफा तेरा मासूम चेहरा जैसे सुपरहिट गाने हैं। 

इंडियन आइडल ने Jubin Nautiyal को किया था रिजेक्ट

अभी की बात करे तो Jubin Nautiyal की हर गाने सुपरहिट होते है। लोग इनकी गाने की नहीं बल्की इनके हेयर स्टाइल और स्माइल के भी दीवाने है। लोग जब इनका गाना सुनते है, तो इनकी तुलना आतिफ असलम और अर्जित सिंह से करते है। लोग कहते है, कि म्यूजिक इंडस्ट्री मे कोई आतिफ असलम और अर्जित सिंह को टक्कर देने आ गया है। जिसकी हम बात कर रहे है, वो है द हार्ड वर्किंग एंड पैसनेट सिंगर Jubin Nautiyal हैं।

इनके गाने हर दम लोगो के जुबा पर रहते है। इतने बहरीन सिंगर होने के बाद भी इन्हे क्यों रियालटी शो से रिजेक्ट कर दिया गया। और फाइनली Jubin Nautiyal ने बहुत मेहनत किया और बिना पहचान के इन्होंने कैसे सफलता की सीढ़ी चढ़ी और आज इंडिया के टॉप मोस्ट फेवरेट सिंगर में इनका नाम लिया जाता है।

Jubin Nautiyal की 10 अनसुनी बाते

Jubin Nautiyal की जन्म 14 जुन 1989 को उत्तराखंड देहरादून के क्यारी गांव में हूवा है। जुबिन के माता पिता दोनो बिजनेस मैन थे। लेकिन जुबिन के पापा को गाने सुनने का बड़ा ही शौक था। और उनके पापा Jubin Nautiyal को गोद मे बैठाकर एक प्यार का नगमा गाना सुनाया। तब से जुबिन को गाने से मोहब्बत हो गई। और उन्हें गाने से ऐसा मोहब्बत हुवा कि उन्होंने थान लिया की वह सिंगर ही बनेंगे।तब से Jubin Nautiyal ने अपना पूरा फोकस म्यूजिक पर दिया । ग्रेजुएशन करने के बाद एक स्टूडियो पहुंचे और वहां पर ए. आर. रहमान से मुलाकात हुई। और Jubin Nautiyal ने रहमान जी से पूछा की वह कैसे गाना गाए है।तब रहमान जी ने कहा आपकी आवाज एकदम हटके है, और अच्छा भी पर तुम्हे और मेहनत करने की जरूरत है। ऐसा कहकर चले गए, और जुबिन नौटियाल मेहनत करते चले और आज इसका हर गाना युटुब के ट्रेंडिंग पेज पर रहता है।

Jubin Nautiyal की love life

बात करे अगर हम Jubin Nautiyal की रिलेशनशिप की तो जुबिन की पहला प्यार और आज भी जिसे वो सिद्दत से जिसे मोहब्बत करते है, वो है उनका गिटार जुबिन ने बताया की गिटार ने ही मुझे दुनिया मे कभी अकेला फील नहीं कराया उसका विश्वास टूटने नहीं दिया और हमेशा उसका साथ दिया। जुबिन अपने गिटार से इतना प्यार करते है, कि उसका नाम वेदा रख रखा है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जुबिन ने आजतक किसी को प्रपोज नही किया मतलब Jubin Nautiyal अभी भी सिंगल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

Dear reader, your presence on our website is invaluable. While we respect your use of an AdBlocker, we kindly ask you to consider disabling it. Your support through advertisements sustains us, allowing us to deliver exceptional content and create a sustainable ecosystem. Thank you for your unwavering support.