मिर्जापुर वेब सीरीज की बीना त्रिपाठी उर्फ रसिका दुगल (Rasika Dugal)के चौका देने वाले फैक्ट्स

मिर्जापुर वेब सीरीज की बीना त्रिपाठी उर्फ रसिका दुगल (Rasika Dugal)के चौका देने वाले फैक्ट्स

Table of Contents

बेसिक Info.-

नामरसिका दुगल (Rasika Dugal)
अन्य नामराशि
जन्म17 जनवरी 1985
जन्मस्थानजमशेदपुर झारखंड
उम्र17 जनवरी 2023 को 38 वर्ष कमप्लीट
पतिमुकुल चड्डा (अभिनेता)

10 interesting facts about Rasika Dugal

  • रसिका दुगल को बचपन से पढ़ने से काफी लगाव था। उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई Sacred Heart Convent School Jamshedpur से की है।
  • पढ़ाई के साथ उनका इंटरेस्ट डांस की तरफ भी था। अपने कालेज के दिनों में उनका इंटरेस्ट कविता लिखने का भी था।
  • उन्होंने अपना ग्रेजुएशन बीएससी मैथेमेटिक्स में श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन दिल्ली से की। इसके बाद उन्होंने अपना डिप्लोमा सोशल कम्युनिकेशन मीडिया सोफिया कालेज मुंबई से पूरी की।
Rasika Dugal pic
Rasika Dugal pic
  • मुंबई में रहते रहते उनका इंटरेस्ट फिल्मों और एक्टिंग की तरफ हो गया । फिर उन्होंने एक्टिंग सीखने के लिए पुणे शिफ्ट हो गई और वहां के फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट पुणे से एक्टिंग में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट की।
  • 2007 में उन्होंने बॉलीवुड मूवी नो स्मोकिंग से डेब्यू की।
  • इसके अगले ही साल उन्हें टीवी के शो उपनिषद गंगा के लिए ऑफर आया, जिसमे उसकी एक्टिंगकी तारीफ हुई।
  • सिनेमा की दुनिया में उसकी मुलाकात मुकुल चड्डा से हुई । अपने एक्टिंग करियर के शुरुवाती दिनों में ही वो एक्टर मुकुल चड्डा के प्यार में पड़ गई थी। और लगभग 3 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनो ने साल 2010 में शादी कर ली।
Rasika dugal husband
Rasika dugal husband
  • 2015 में आई फिल्म किस्सा में उनके किरदार को लोगो ने खूब पसंद किया। और इसी फिल्म के बदौलत उन्हें NETPEC अवार्ड से नवाजा गया।
Rasika Dugal movie
Rasika Dugal movie
  • हाइजेक, अज्ञात, तहान, थैंक्स मां, औरंगजेब, बॉम्बे टॉकीज, लस्ट स्टोरीज, लुटकेस जैसे हिंदी फिल्मों के साथ साथ उन्होंने साल 2016 में Kammati Paadam नामक मलयालम फिल्म में भी काम की।
  • टेलीविजन के क्षेत्र में उन्होंने पाउडर, रिश्ता डॉट कॉम, उपनिषद गंगा, देवलोक विथ देवदत्त पटनायक जैसे टीवी शो में भी काम की।
  • 2016 में उन्होंने कैमियो के तौर पे परमानेंट रूम मेट वेब सीरिज में दिखी। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट वेब सीरीज जैसे मिर्जापुर, मेड इन हेवन, दिल्ली क्राइम, आउट ऑफ लव, ओके कंप्यूटर में भी काम किया। मिर्जापुर में बीना त्रिपाठी के किरदार के लिए उन्होंने बोल्ड सीन भी दिया जिसके कारण उनकी थोड़ी आलोचना भी हुई लेकिन प्रसिद्धि भी खूब मिली।
  • वह डॉग लवर है।
Rasika dugal Cute dog
Rasika dugal Cute dog

इन्हें भी पढ़े –

अरुण गोविल (भगवान राम) से जुड़ी 10 बाते जो आप नही जानते

Priyanka Gandhi : 10 बाते जो आप प्रियंका गांधी के बारे में नही जानते। प्रियंका गांधी के कुछ अनसुलझे रहस्य

Anu Aggarwal “आशिकी” की हीरोइन की सफलता से लेकर बर्बादी की कहानी । कैसी दिखती है अब

George Joseph Stigler Birth Anniversary : जॉर्ज जोसेफ स्टिगलर जयंती

इस पोस्ट को शोसल मिडिया पर शेयर करे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

Dear reader, your presence on our website is invaluable. While we respect your use of an AdBlocker, we kindly ask you to consider disabling it. Your support through advertisements sustains us, allowing us to deliver exceptional content and create a sustainable ecosystem. Thank you for your unwavering support.