Anu Aggarwal "आशिकी" की हीरोइन की सफलता से लेकर बर्बादी की कहानी । कैसी दिखती है अब - faaduindia.com

Anu Aggarwal “आशिकी” की हीरोइन की सफलता से लेकर बर्बादी की कहानी । कैसी दिखती है अब

“नजर के सामने जिगर के पास ” नब्बे के दशक में आई फिल्म आशिकी का यह गाना भला किसने नही सुनी होगी। यह फिल्म अपने जमाने में सुपर हिट रही थी । इस फिल्म की हर गाना आज बहुत ही हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में हीरो राहुल रॉय और हीरोइन अनु अग्रवाल थी।

anu aggarwal

इस फिल्म के बाद अनु अग्रवाल रातों रात स्टार अभिनेत्री बन गई थी।इस फिल्म के समय अनु की उम्र महज 21 साल थी।

इसके बाद अनु ने कई फिल्मों में काम किया जैसे गजब तमाशा, खलनायिका,किंग अंकल ,रिटर्न टू ज्वेल थीप ,लेकिन उसको उतनी पहचान नही मिल पाई जितना उससे आशिकी फिल्म से मिली थी।

अनु इसके आशिकी के बाद केवल 6 साल तक फिल्मों में दिखी और 1996 में वो फिल्मों से गायब हो गई और योगा सीखने में कंसंट्रेट कर लिया।

1999 में Anu Aggarwal की रोड ऐक्सिडेंट के कारण याददाश्त चली गई जिससे उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई।

एक्सीडेंट के कारण वो पूरे 29 दिन तक कोमा में रही थी और और पैरालाइज्ड भी हो गई थी । जब वो कोमा से बाहर आई तो उसकी याददाश्त जा चुकी थी और उसकी लगभग 3 साल तक ट्रीटमेंट चली तब जाके उसकी याददाश्त वापस आई थी।

अनु ने अपनी लाइफ से जुड़ी घटना पर एक किताब भी लिखी है जिसका नाम है – “Anusual ए मेमोइर ऑफ ए गर्ल who कमबैक फ्रॉम डेड

Anu Aggarwal book

एक्सीडेंट के कारण Anu Aggarwal की लुक और बॉडी हार्मोन पूरी तरह बदल गई लेकिन वो मानती है की योग ने उनको नया जीवन दिया । इस कारण अनु ने आज तक शादी भी की।

Anu Aggarwal का पूरा नाम अनीता अग्रवाल था लेकिन उन्होंने योग आध्यात्म की दुनिया में प्रवेश करते ही अपना नाम आनंद प्रिया रख ली।

अनु बॉलीवुड की दुनिया को अलविदा कहकर आज बिहार के एक छोटे से शहर मुंगेर में बच्चो को योगा सिखाती है। वो आए दिन अपना फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है।

टीवी पर आखिरी बार अनु कपिल शर्मा के शो में दिखाई दी थी।

इन्हें भी पढ़े – Hrithik Roshan new girlfriend । क्या ऋतिक रोशन किसी को डेट कर रहे है । 10 shocking facts about Hrithik Roshan

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

Dear reader, your presence on our website is invaluable. While we respect your use of an AdBlocker, we kindly ask you to consider disabling it. Your support through advertisements sustains us, allowing us to deliver exceptional content and create a sustainable ecosystem. Thank you for your unwavering support.