जब ऋतिक रोशन साल 2000 में सुजैन खान से शादी किए थे उससे पहले ऋतिक रोशन को शादी के लगभग 30 हजार से ज्यादा लड़कियों के प्रपोजल आ चुके थे। लेकिन शादी के 14 साल बाद जब साल 2014 में जब ऋतिक और सुजैन ने एक दूसरे तलाक लिया तो यह बात उनके फैंस के लिए काफी हैरान कर देने वाली बात थी।
इस पोस्ट के जरिए हम आपको ऋतिक रोशन के न्यू गर्लफ्रैंड से लेकर ऋतिक के लाइफ से जुड़ी 10 इंटरेस्टिंग फैक्ट बताने जा रहे है।
Basic Info.-
- पुरा नाम – ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)
- निक नेम – डुग्गू (duggu)
- जन्म – 10 जनवरी 1974 (मुम्बई महाराष्ट्र)
- उम्र – 49 वर्ष
- माता-पिता – राकेश रोशन और पिंकी रोशन
- पत्नी – सुजैन खान (शादी -2000 और तलाक – 2014)
- बच्चे – हृदान रोशन और हृहान रोशन
10 interesting facts about Hrithik Roshan
- ऋतिक रोशन बचपन में (स्टैमरिंग)हकलाने की समस्या से पीड़ित थे।ये बीमारी से ऋतिक पूरे 35 साल तक जूझे थे और इसको ठीक करने के लिए ऋतिक को स्पीच थेरेपी तक लेनी पड़ी थी।हालांकि अब वो इस बीमारी से बिलकुल ठीक हो चुके है।
- इसके अलावा एक समय बाद उन्हें स्कोलियोसिस (Scoliosis) से भी जूझना पड़ा था।स्कोलियोसिस (Scoliosis) ऐसी बीमारी है जिसमे इंसान की रीढ़ की हड्डी एक तरफ घूम जाती है (वक्र) हो जाती है, जिससे चलने फिरने में काफी दिक्कत होती है।इस बीमारी के चलते ऋतिक पूरे 1 साल तक बेड पे थे और डॉक्टर ने यह तक कह दिया था की ऋतिक शायद ही कभी चल पाएंगे लेकिन ऋतिक ने अपने विल पावर के चलते इस बीमारी को भी मात दे दिया और फिल्मों में अपने खतरनाक स्टंट के लिए जाने जाते हैं।
- ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक बॉलीवुड की सबसे महंगी तलाक के नाम से जाना जाता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजैन के तरफ से लगभग 400 करोड़ की एलिमनी का दावा किया गया था जो आगे चलकर लगभग 380 करोड़ में सेटल हुवा था। लेकिन जब ऋतिक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात का खंडन किया है।
- ऋतिक रोशन अपने लाइफ में 2 सबसे से ज्यादा चर्चित कंट्रोवर्सी में फसें थे।पहला विवाद उनका और कंगना रनौत के साथ था जब ऋतिक ने कंगना को उन्हे मानसिक प्रताड़ना के लिए लीगल नोटिस भेजा । इस लीगल नोटिस के जवाब में कंगना ने मानहानि और नोटिस वापिस लेने के लिए जवाबी नोटिस भेजा था।
- ऋतिक की दूसरी कंट्रोवर्सी उसके नेपाल देश के प्रति स्टार प्लस के एक इंटरव्यू में बोले गए स्टेटमेंट की वजह से खड़ी हुई।जब ऋतिक ने मजाक में कहा था की वो नेपाल और नेपालियों को नफरत करते हैं।उसके इस स्टेटमेंट के बाद नेपाल में काफी दंगे हुए जिसमे लोगों ने ऋतिक की फिल्में नेपाल में रिलीज होने से रोक दिया था। बाद में ऋतिक ने अपने बयान के लिए माफी मांगते हुए कई सफाई भी दी थी जिसमे उसकी मदद नेपाली एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने किया था।
- ऋतिक की उंगली सबसे ज्यादा चर्चित है। उनके दाएं हाथ में 5 की जगह 6 उंगलियां है। दरअसल ऋतिक के दाएं हाथ में दो अंगूठे है जो एक दूसरे से जुड़े हुए है।
- ऋतिक रोशन 2016 में फोर्ब्स की टॉप 100 सेलिब्रिटी में 10 वे नंबर पर थे।और अभी तक उनको कई नेशनल फिल्म फेयर पुरस्कार कई केटेगरी में दिया जा चुका है।
- ऋतिक रोशन को कैट बिल्लियों से काफी लगाव है।
- ऋतिक रोशन की नई गर्लफ्रेंड का नाम सबा आजाद है। दोनो को कई मौकों और इवेंट्स पर साथ साथ देखा गया है। हालांकि इसके लिए ऋतिक या सबा की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नही दिए है।
- ऋतिक रोशन और सुजैन तलाक के बाद भी एक दूसरे के अच्छे दोस्त है और दोनो अपने नए रिश्तो को लेकर एक ओपन माइंडेड है । यहाँ तक की दोनो हर साल एक दूसरे को सोशल मीडिया पर एक दूसरे को जन्मदिन की बधाईयां देते हुए देखे जा सकते हैं। सुजैन ने तो ऋतिक और सबा के फोटो पर प्यारा सा कॉमेंट भी की है।
इन्हें भी पढ़े – एक शुद्ध शाकाहारी मुसलमान अभिनेता इरफान खान की कहानी। some great amazing facts about Irrfan Khan