Arun Govil : आज है अरुण गोविल (भगवान राम) का जन्मदिन : उनकी लाइफ से जुड़ी 10 बाते जो आप नही जानते - faaduindia.com

Arun Govil : आज है अरुण गोविल (भगवान राम) का जन्मदिन : उनकी लाइफ से जुड़ी 10 बाते जो आप नही जानते

Table of Contents

Basic info:-

  • जन्म – 12 जनवरी 1958 को मेरठ उत्तरप्रदेश में
  • उम्र – 12 जनवरी 2023 को 65 वर्ष कंप्लीट, 66 वा वर्ष जारी
  • पत्नी – श्री लेखा गोविल
  • बच्चे – 2

Some unknown facts about Arun Govil

  • अरुण गोविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।उनके पिता जो एक सरकारी अफसर थे वह चाहते थे की अरुण सरकारी नौकरी करे लेकिन अरुण चाहते थे की वो कुछ ऐसा काम करे की सब उनको याद करे।
  • अरुण गोविल की फैमिली काफी बड़ी थी। वो लोग कुल 6 भाई और 2 बहन थे जिसमे अरुण 4 थे नंबर पर आते थे।
  • अरुण की एक बड़े भाई विजय की शादी तबस्सुम से हुई है जो पुरानी फिल्मों की अभिनेत्री रह चुकी है और दूरदर्शन पर प्रसारित टीवी शो फूल खिले है गुलशन गुलशन में 21 साल तक होस्ट रह चुकी है।
  • 17 साल की उम्र में सन 1975 में वो अपने भाई के बिजनेस में काम करने के उद्देश्य से मुंबई चले आए लेकिन उन्हे अपने काम में मजा नही आया और कुछ अलग करने की सोचने लगे।
  • फिर उनकी भाभी तबस्सुम ने उन्हें ताराचंद बड़जात्या से मिलवाया । सन 1977 में फिल्म पहेली से उन्होंने बॉलिवुड में डेब्यू किया।
  • इसके बाद उन्होंने 1979 में सावन को आने दो में काम किया जहां से उन्हें सफलता मिली।
  • इसी साल 1979 में उनकी फिल्म राधा और सीता भी आई लेकिन वो एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई।
  • जबकि इसी साल 1979 को ही आई सांच को आंच नहीं फिल्म सुपर हिट रही।
  • इसके बाद उन्होंने और कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया । साल 1985 में उन्होंने रामानंद सागर के विक्रम और बेताल से राजा विक्रमादित्य के किरदार से अपनी टीवी जर्नी की शुरुवात की।
  • और साल 1987 में रामायण श्रृंखला के लिए भगवान राम के किरदार के लिए अरुण गोविल को चुन लिया गया। जहां से उसको पूरे देश में प्रसिद्धि मिली।
  • आखिरी बार वो टीवी पर माता सीता (दीपिका चिखलिया) और लक्ष्मण (सुनील लहरी) के साथ सन 2020 में कपिल शर्मा शो में दिखाई दिए थे।
  • 18 मार्च 2021 को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिए।
  • अरुण गोविल जी एक इंटरव्यू के दौरान बताते है की एक तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें सिगरेट पीने की आदत लगी थी लेकिन जब एक फैन ने उन्हें सिगरेट पीते हुए देखा तब वो उनसे कहने लगे “हम आपको भगवान समझकर पूजते है और आप सिगरेट पी रहे हो” इस घटना के बाद अरुण गोविल जी ने कभी सिगरेट को हाथ ही नही लगाए।

Read More – Priyanka Gandhi : 10 बाते जो आप प्रियंका गांधी के बारे में नही जानते। प्रियंका गांधी के कुछ अनसुलझे रहस्य

इस पोस्ट को सोशल मिडिया में शेयर करे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

Dear reader, your presence on our website is invaluable. While we respect your use of an AdBlocker, we kindly ask you to consider disabling it. Your support through advertisements sustains us, allowing us to deliver exceptional content and create a sustainable ecosystem. Thank you for your unwavering support.