आजकल सोशल मिडिया पर वायरल होना आम बात हो गया है, क्योकि आज के समय में सब एक दुसरे से कॉम्पीटीसन करने में लगे हुए है, आय दिन सोशल मिडिया इनस्टाग्राम, यूटूब, स्नेपचैट, में लोग अपने अलग-अलग तरीके से अपने अंदाज में फेमस हो रहे है, और लाखो रूपये की कमाई भी कर रहे है| इसी तरह अभी हमारा मोस्ट और फेमस सोशल मिडिया साईट इन्स्टाग्राम पर Viral Girl Ayesha की एक पुराने गाने की विडियो ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा में इतना ज्यादा वायरल हो रही की कभी भी इन्स्टाग्राम खोलोगे तो आपको यही गाने देखने को मिलेगा|
वायरल इसलिए हो रहा है, की एक पाकिस्तानी लड़की पुराने गाने में इतना अच्छा डांस की है, की सबने कापी करना चालू कर दिया| तो दोस्तों हम अपने इस आर्टिकल में Viral Girl Ayesha से जुडी कुछ खास बाते बताने रहे है, तो चलिए जानते है Ayesha से कैसे बनी #Viral Girl Ayesha
Viral Girl Ayesha Full Name
सोशल मिडिया पर वायरल होने वाली गर्ल का पूरा नाम आयशा ओमार , और यह एक पाकिस्तानी लड़की है, उन्होंने अपनी खुद की शादी फंक्सन में डांस किया किया है, जो अभी इन दिनों सोशल मिडिया में छाया हुवा है, आयशा ने इस गाने में बहुत अच्छा डांस किया, और उसने वीडियो पोस्ट करते हुए यह लिखा भी है, कि “I love myself,
And do you know I really don’t give a shit., So No bad comments”
Viral Girl Ayesha Instgram Real id
इनस्टाग्राम पर अभी बहुत ज्यादा वायरल हो रही है, आयशा की वीडियो अभी काफी ज्यादा वायरल हो रही है, और लगभग बहुत से लोगो ने कापी भी किया | और लोग इस वीडियो को हजारो लाखो बार देख रहे है, आयशा अपने वीडियो को टिक-टोक पर ज्यादा शेयर करती है, और इनस्टाग्राम पर सिर्फ 15 पोस्ट ही शेयर की है | आयशा की रियल इनस्टाग्राम id oyee_ayesha है, और वीडियो बनाने से पहले इनके 175 हजार के आसपास फोलोवर्स रहे है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद आयशा के 3 लाख फोलोवर्स बढे है | अभी उनके टोटल फोलोवर्स 485K है, और ये अभी भी बढती जा रही है |
Viral Girl Ayesha Insta Dance
वायरल गर्ल आयशा डांस करने के साथ-साथ एक्स्प्रेसन क्वीन भी लग रही है, क्योकि जो उन्होंने वीडियो बनाये है, उसमे उसकी एक्स्प्रेसन भी काफी अच्छा लग रहा है| और डांस का तो क्या ही कहना अभी तक सोशल मिडिया में आयशा की id पर 9.7M बार देखा गया है | साथ ही सभी उसनके डांस की काफी तारीफ कर रहे है, और अभी भी यह वीडियो ट्रेंड में चल रहा है |