The untold story of Ruturaj Gaikwad ऋतुराज गायकवाड की 10 अनसुनी कहानियां

The untold story of Ruturaj Gaikwad ऋतुराज गायकवाड की 10 अनसुनी कहानियां

दोस्तो 31 जनवरी 1997 को महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे युवा क्रिकेटर Ruturaj Gaikwad को आज भला कौन नही जानता। आज दिनाँक 28 नवंबर 2022 को Ruturaj Gaikwad ने जो कमाल किया है वो आज तक किसी क्रिकेटर ने नही किया है।दरअसल वो एक ही ओवर में 07 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है। तो आइए जानते है ऋतुराज के जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुनी कहानियां।

(1) Ruturaj Gaikwad का पसंदीदा आईपीएल टीम

दोस्तो साल 2019 में अपनी आईपीएल journey की शुरुवात करने वाले ऋतुराज गायकवाड जो चेन्नई सुपर किंग्स के टीम के तरफ से खेलते है,बहुत कम लोगो को पता है की उनकी पसंदीदा आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस थी।

Mumbai Indians team
Mumbai Indians team PC:- Instagram mumbaiindians

(2) Ruturaj Gaikwad का पसंदीदा क्रिकेटर

Ruturaj Gaikwad से जब इंटरव्यू में उसके फेवरेट क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तब उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा उनके फेवरेट भारतीय क्रिकेटर है और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर की बात करे तो न्यूजीलैंड के केन विलियमसन उनके फेवरेट है। हालांकि उनका मानना ये भी है कि विराट कोहली सबसे स्टाइलिश क्रिकेटर है और एम एस धोनी सबसे समझदार क्रिकेटर है जिनका सुझबुझ और डिसीजन मैकिंग में कोई मुकाबला नही।

Rohit Sharma,kane Williamson, Virat Kohli and MS Dhoni
Rohit Sharma,kane Williamson, Virat Kohli and MS Dhoni

(3) Ruturaj Gaikwad दूसरी प्लेयिंग टैलेंट

Ruturaj Gaikwad का को क्रिकेट के अलावा टेनिस खेलना भी पसंद है।जब भी वो तनाव में होते है तो टेनिस खेलना पसंद करते है।वो खुद कहते हैं कि अगर वो आज क्रिकेट न खेल रहे होते तो खेल के क्षेत्र में वे टेनिस जरूर खेलते।

(4) Ruturaj Gaikwad को चाय का चस्का

Ruturaj Gaikwad को चाय बहुत ही पसंद है।और चाय पीते हुए अपने दोस्तो के साथ चाय पर चर्चा करना उनका पसंदीदा हॉबी में से एक है।मैच टूर के बाद जब भी वो घर जाते हैं तो पुणे से मुंबई रोड में जगदम्बा रेस्टोरेंट में अपने दोस्तो के साथ चाय पीने और मटन बिरयानी खाने जरूर जाते हैं।

(5) ब्रैंडन मैकुलम से मिली प्रेरणा

Ruturaj Gaikwad जब 6 साल के थे तब वे अपने पिता के साथ पुणे के नेहरू स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का मैच देखने गए थे जहां उन्हें न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखकर उन्होंने खुद से वादा किया कि वह भी ऐसे बल्लेबाज बनके दिखाएंगे।

(6) फ्रैक्चर हाथो पे धोनी का ऑटोग्राफ

अक्टूबर 2016 में जब ऋतुराज को झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलना था। तब उस समय एम एस धोनी झारखंड टीम के मेंटोर थे और ऋतुराज के लिए अपने खेल के द्वारा धोनी को इंप्रेस करने का सबसे अच्छा मौका था। लेकिन उस मैच से पहले ही ऋतुराज के उंगली में बाल लग गया जिससे उनकी उंगलियां और कलाई बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया।तब एम एस धोनी ने उनके प्लास्टर वाले हाथों पर अपना ऑटोग्राफ देते हुए उन्हें सिखाया था कि एक खिलाड़ी को अपने खेल के दौर में ऐसे कई चोटें लगेंगी और उन्हें इसके लिए तैयार रहना चाहिए।

MS dhoni autograph on Ruturaj gaikwads injured hand

(7) जब आईपीएल के दौरान हो गए थे कोरोना पॉजिटिव

साल 2020 का आईपीएल जब दुबई में हो रहा था उस दौरान ऋतु कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।फिर वो इनको सीएसके के ट्रेनिंग सेसन और अन्य खिलाड़ियों से दूरी बनाना पड़ गया था। हालांकि बाद में वो जल्दी रिकवर हो गए पर 2020 में वो ज्यादा मैच भी नही खेल पाए।

(8) 20 लाख से 6 करोड़ तक का सफर

ऋतुराज को 2019 के आईपीएल के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था हालांकि ऋतु आईपीएल ऑक्शन को टीवी पर देखना मिस कर गए।लेकिन जब दोस्तो और रिश्तेदारों का फोन वी मेसेज आने लगा तब उन्हें पता चला। और जब 2021 में आईपीएल में ऋतु ने अपने परफॉर्मेंस से चेन्नई सुपर किंग्स को अपना चौथा आईपीएल खिताब दिलाने में मदद की उसके बाद के सीजन के लिए सीएसके ने उन्हें 6 करोड़ रूपए में रिटेन किया।

(9) ऑरेंज कैप विनर और इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन

साल 2021 के आईपीएल में ऋतुराज ने सीएसके के तरफ से खेलते हुए 4 अर्धशतक और 1 शतक लगाते हुए टोटल 636 रन बनाकर टॉप रन स्कोरर बने।इसकी ही बदौलत उन्हें उस सीजन में ऑरेंज कैप मिला और इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन भी चुने गए। और इसकी वजह से उन्हें इंटरनेशनल मैच के लिए भारतीय टीम में भी जगह मिल गई।

(10) सिक्सर किंग 7 छक्के इन वन ओवर

29 दिसंबर 2022 को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतु ने उत्तरप्रदेश के खिलाफ खेलते हुए एक ओवर के 6 बालो और एक नो बाल की बदौलत में टोटल 7 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है। इस मैच में उन्होंने 159 रन खेलकर नाबाद 220 रन बनाया और एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

Dear reader, your presence on our website is invaluable. While we respect your use of an AdBlocker, we kindly ask you to consider disabling it. Your support through advertisements sustains us, allowing us to deliver exceptional content and create a sustainable ecosystem. Thank you for your unwavering support.