आपलोगों ने दुनिया में कई अजीबोगरीब चीजों के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपने ऐसे चोर के बारे में सुना है जो चोरी करके गरीबों में बाँट दे। जी हाँ यहाँ हम किसी रॉबिनहुड के बारे में नही बात कर रहे बल्कि एक ऐसे चोर के बारे में बात कर रहे हैं चोरी करके पकडे जाने पर अजीबो गरीब जवाद देता है जिसे सुनकर आप भी हंस पड़ेंगे।
कहाँ का है मामला
दरअसल यह मामला हमारे देश भारत में छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले का हैं। और यह घटना दुर्ग थाना के अन्दर का है। इस मामले का पूरा वीडियो सोशल मिडिया में खूब वायरल हो रहा है। दुर्ग के एसपी साहब चोर के इस अजीबोगरीब जवाब सुनकर खूब हंस पड़ते है ।
क्या है पूरा मामला
दरअसल दुर्ग जिले में पिछले 6 महीनो में कुल पांच चोरिया हुई जिसमे एक नाबालिग और 4 अन्य लोग शामिल थे। जब ये लोग पकडे गये तब दुर्ग एसपी आईपीएस अभिषेक सिंह जी ने चोरों से तरह तरह के सवाल किये और चोर ने उसका बड़े मजाकिया अंदाज में जवाब दिया ।
आइये जानते है उनका वार्तालाप :-
एसपी अभिषेक सिंह :- कैसा लगा चोरी करने के बाद ?
चोर :- चोरी करने में तो अच्छा लगा लेकिन बाद में पछतावा हुवा सर।
एसपी अभिषेक सिंह :- बाद में पछतावा हुवा क्यों ?
चोर :- गलत कम कर दिया हूँ करके ।
एसपी अभिषेक सिंह :- ऐसा ! मिला कितना चोरी का माल ?
चोर :- 10000
एसपी अभिषेक सिंह :- क्या किये 10000 का ?
चोर :- गरीब लोगों में बाँट दिए।
एसपी अभिषेक सिंह :- अल्लाह का कुछ मिला होगा दुवा आशीर्वाद ?
चोर :- उसी का दुवा है तभी तो सर।
सोशल मिडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है ।लोगो के अजीब अजीब कमेन्ट
इस वीडियों के निचे लोगो के अजीब अजीब कमेंट आ रहे है । एक यूजर लिखते है कि “Inspiration o all thief”,
एक और लिखते हैं कि “दिल साफ होना चाहिए तिजोरी साफ होना बाद की बात है “।
“वही एक दुसरे यूजर लिखते हैं कि कोई छुप कर चुराता है तो कोई सबके सामने चुराता है लेकिन बदनाम सिर्फ एक होता है । ”
दुर्ग आई पी एस अभिषेक सिंह चर्चित है
हम आपको बता दे कि दुर्ग के आइपीएस अभिषेक सिंह अपने क्षेत्र के काफी चर्चित आइपीएस अधिकारी है । दरअसल इसी घटना के दौरान उनका एक और वीडियो वायरल हुवा था जिसमे वो अपराधी के पेट देखकर उनकी बीमारी बता दे रहे है।