Ssc Scam Arpita Mukharji : कैश क्वीन अर्पिता मुखर्जी का पर्दा फास

Ssc Scam Arpita Mukharji : कैश क्वीन अर्पिता मुखर्जी का पर्दा फास,गिरफ्तार होने पर फुट-फुट कर रोने लगी अर्पिता

Ssc Scam Arpita Mukharji अर्पिता मुखर्जी बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी है| पश्चिम बंगाल घोटाले में शिक्षक भारती घोटाला Ssc Scam Arpita Mukharji के घर से 22 जुलाई को 21 करोड़ रुपया नगद मिले| उसके बाद और जाँच पड़ताल से अर्पिता के एक और फ्लैट बेलघरिया से 28 जुलाई को अर्पिता मुखर्जी के घर से 29 करोड़ कैश और 05 किलो सोना ED (इडी) के जाँच के दौरान मिला| अर्पिता मुखर्जी का सोशल मिडिया में भी इतना बोल बाला नहीं था| की वह इतना पैसा कमा सके कभी कभार रील्स बना लिया करती थी| ऐसे में उनके घर से 50 करोड़ रूपये का मिलना कोई छोटी बात नहीं है| कहाँ से ला रही थी Arpita Mukharji इतने हजारो, लाखो, करोड़ो रूपये यह बात किसी को हजम नही हो रही थी|

Ssc Scam Arpita Mukharji कैश क्विन बनी जेल क्वीन

घर में पैसो का ssc स्कैम करने वाली अर्पिता अब कैश क्वीन से बनी जेल क्वीन अर्पिता के घर में इडी के जाँच के दौरान मिले 50 करोड़ रूपये से ज्यादा कैश और 05 किलो सोना इसके बावजूद हैरान कर देने वाली यह बात है| एक बात यह भी थी कि अर्पिता मुखर्जी की फिल्म करियर भी सफल नहीं रहा तो उसके पास इतने पैसे आई कहाँ से| कैश क्वीन अर्पिता मुखर्जी बनी अब जेल क्वीन की पूरी जाँच पड़ताल चल रहा है| अर्पिता मुखर्जी से से ED लगातार पूछताछ कर रही है|

फुट-फुट कर रोने लगी अर्पिता

50 करोड़ का ssc स्कैम करने वाली अर्पिता मुखर्जी को जब इडी की हिरासत में लिया गया था| तो जब उन्हें दफ्तर लेकर जा रहे थे| तब Ssc Scam Arpita Mukharji फुट फुट कर रोने लगी| इडी की टीम ने कराया अर्पिता मुखर्जी का मेडिकल| ED हिरासत में फूट-फूट कर रोई अर्पिता मुखर्जी पार्थ चटर्जी की करीबी कैश क्वीन के निकले आंसू| अभी भी की जा रही है मामले की कार्यवाही पश्चिम बंगाल की वरिष्ट मंत्री Parth Chatterjee की करीबी Arpita Mukharji कैश क्वीन यानी जेल क्वीन से पूछताछ जारी है|

फुट-फुट कर रोने लगी अर्पिता
फुट-फुट कर रोने लगी अर्पिता

कैसा था अर्पिता का फ़िल्मी करियर

अर्पिता मुखर्जी हिंदी फिल्मो में भी कही- कहीं रोल निभाए है| 2008 और 2014 के बिच बंगाली और ओडिया फिल्म में भी काम किया है| अर्पिता मुखर्जी एक मिडिल क्लास फैमली से बिलांग करती है| और वह कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग कर रही थी| उसके पिता के मृत्यु के बाद उसकी शादी हुयी थी लेकिन उनका शादी सक्सेस फुल नही रहा और वह वापस कोलकाता आ गयी| अब बताते है की उन्होंने फिल्म में कब और कौन से मूवी में अभिनय किया है| 2008 फिल्म पाट्नर 2009 में मामा भगने में बंगाली फिल्म में काम किया है|

Ssc Scam Arpita Mukharji की माँ रहती थी पुश्तैनी घर में

अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukharji) आराम से रहने वाली कैश क्वीन की माँ रहती थी अपने पुश्तैनी टूटे घर में मुस्किल से जीवन यापन कर रही थी| अर्पिता मुखर्जी की माँ टूटे-फूटे घर में रहती थी और बेटी ऐसो-आराम फरमा रही थी| उनके माँ के पास  अपने जीवन यापन और गुजारा करने के लिए उसको सभी सुविधाओ की कमी थी| और उसकी माँ बेलघरिया के पुराने से घर में रहती है| और अर्पिता ने अपनी माँ के लिए 2 हॉउस हेल्पर भी रखे हुए थे| जो उनके खाना-पीना व अन्य चीजो का ध्यान रखती थी| आस-पास से पता चला की अर्पिता मुखर्जी कभी-कभी अपने माँ से मिलने आया करती थी| लेकिन वह लम्बे समय तक अपने माँ के पास नहीं रुकती थी|

Ssc Scam Arpita Mukharji की माँ रहती थी पुश्तैनी घर में
Ssc Scam Arpita Mukharji की माँ रहती थी पुश्तैनी घर में

अर्पिता मुखर्जी की 4 लग्जरी गाड़ियाँ गायब

शिक्षक भर्ती घोटाले में फसे पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी मुस्किल में फसती जा रही है| इसी बिच अर्पिता मुखर्जी की 4 लग्जरी गाड़ी आर्डी मर्सडीज समेत 4 कारे भी गायब है| इडी ने जाँच के दौरान में बताया गया की जो कारे गायब हुयी है, उनमे भी कैश भरा हुवा था| ED ने पुरे मामले और सीसी. टीवी फुटेज से और भी मामले की जाँच जारी है|

अर्पिता मुखर्जी की 4 लग्जरी गाड़ियाँ गायब
अर्पिता मुखर्जी की 4 लग्जरी गाड़ियाँ गायब

Ssc Scam Arpita Mukharji की पड़ोसियों से की पूछताछ

अर्पिता मुखर्जी की 2 फ्लैट के आस-पास पड़ोसियों से पता चला है, कि वह कभी-कभी आती थी और फ्लैट के मेंटेनेस वाले ने बताया की उन्होंने फ्लैट का 60 हजार रूपये मेंटेनेंस का नही भरे है| आसपास लोगो से पूछने पर पता चला वो ज्यातर यहाँ नही रहती कई लोग उसे जानते भी नही थे| और अर्पिता मुखर्जी के घर से अश्लील टॉय भी मिले|  जिसे लेकर सोशल मीडिया पर एक से एक कमेन्ट आ रही हैं।

ED के द्वारा लेजाई गई कैश

पश्चिम बंगाल में शिक्षक Arpita Mukharji Ssc Scam में गिरफ्तार उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) लगातार ED की चपेट में है| ED के द्वारा बक्से में भरकर लेजाई गयी कैश और सोना को|

ED के द्वारा लेजाई गई कैश
ED के द्वारा लेजाई गई कैश

संपत्तियों और बरामद पैसो को लेकर खुलासा

टीचर भर्ती मामले में ईडी लगातार कार्रवाई के मुताबिक अर्पिता मुखर्जी  ने कहा मुझे नहीं पता पैसा कहां से आया और कैसे कमाया गया। इसी बीच ईडी जल्द अर्पिता और पार्थ चटर्जी को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की तैयारी कर रहा है। अर्पिता के ने कहा मैंने इस पैसे का बिलकुल भी एक रुपया इस्तेमाल नहीं किया। यहाँ तक की मुझे पैसे वाले कमरे में जाने तक की परमिशन नही दिया था| मै बस उन पैसो का ध्यान रखती थी| ये सब बयान देने पर अर्पिता को घूरने लगे पार्थ चटर्जी| ईडी जल्द ही अर्पिता और पार्थ चटर्जी को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेंगे|

 इन्हें भी देखे – PresidentOfIndia Draupadi Murmu : द्रोपदी मुर्मू जो बनी देश की पहली आदिवासी महिला,राष्ट्रपति जाने नए राष्ट्रपति की कहानी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

Dear reader, your presence on our website is invaluable. While we respect your use of an AdBlocker, we kindly ask you to consider disabling it. Your support through advertisements sustains us, allowing us to deliver exceptional content and create a sustainable ecosystem. Thank you for your unwavering support.