Happy International Frendship Day 2022  : दोस्त के बिना तो सब अधुरा

Happy International Friendship Day 2022  : दोस्त के बिना तो सब अधुरा सा लगता है, जानिए इस साल कब है फ्रेंडशिप डे

Happy International Friendship Day 2022 दोस्तों हमारे जीवन सबसे अहम् हिस्सा होता है दोस्त जिससे हम अपनी सारी दुःख तकलीफ यहाँ तक की हमारे साथ जो भी घटनाये घटती रहती है सभी को हम अपने दोस्तों से शेयर करते है| Happy International Frendship Day यानी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे इस साल 30 जुलाई को है| दोस्ती को समर्पित यह दिवस को हर कोई अपने दोस्तों के साथ यादगार बनाने की कोशिश करता है| यही नही इस दिन लोग इक दुसरे को फ्रेंडशिप दे पर लोग अपने-अपने मित्र को फ्रेंडशिप band बांधकर बधाई देते है|

इस दिन सभी दोस्त अपनी दोस्ती का जश्न मनाते हैं| दोस्तों हम आपको बता दे हर साल Happy International Friendship Day यानि मित्रता दिवस अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है| अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस को हर साल 30 जुलाई को दुनिया भर में लोगों के बीच दोस्ती और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है| यही नहीं उनमे प्रेम की भावना भी काफी हद तक होती है|  

Happy International Friendship Day की शुरुवात कैसे हुयी

Friendship Day की शुरुवात इस दिन की शुरुवात 1935 में हुई जब अमेरिका की सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था| तब उस व्यक्ति का एक दोस्त अपने दोस्त के म्रत्यु के गम में आत्महत्या कर लिया था| तब से उस दिन से फ्रेंडशिप डे मनाने की शुरुवात हुई |

कब कब मनाया जाता है Friendship Day

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे का इतिहास और इसका महत्व बहुत खास होता है| भारत, बांग्लादेश, मलेशिया अमेरिका जैसे देशो में अगस्त के पहले रविवार यानि 7 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है| लेकिन दुनिया के कई देशो में ३० जुलाई को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है|वही भारत में ही 8 जून को रास्ट्रीय श्रेष्ठ मित्रता दिवस अलग से मनाया जाता है|

Happy International Friendship Day 2022

2022 इंटरनेशनल फ्रेंडशिप एक नया जरिया है दोस्तों से जुड़ने का फ्रेंडशिप न तो जाती देखता है न धर्म वह कुछ देखना है तो केवल नेक नियत जो अपने दोस्तों के प्रति हो| दोस्ती ही मेरी जान है और दोस्त ही मेरा इमान है ऐसे बोलकर दिल बहलाने वाले एक अच्छा दोस्त ही होता है| पहले इस दिन को कुछ लोग ही मानते थे लेकिन आज के डेट में यह तो International Friendship Day बना हुवा जिसे हर कोई जनता भी और हर कोई मानते भी है| दोस्त बेहद अच्छा होना चाहिए|  

पर वास्तव में ऐसा नहीं है। ये दोस्ती महज टाइमपास होती है और इंटरनेट की दोस्ती पर आप ज्यादा भरोसा भी नहीं कर सकते| क्योकि आजकल दोस्ती में भी लोग फ्रॉड करने लगे है| इस दिन को लोग अपने लॉन्ग डिस्टेंस फ्रेंड्स के साथ मिलकर हैं  पार्टी या फिर शॉर्ट ट्रिप की योजना बनाकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं| और इन्जॉय करते है|

क्या है इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे का महत्त्व

इस दिन लोग दोस्तों के साथ पूरा दिन बिताकर अपनी दोस्ती को आगे तक ले जाने व किसी भी मुसीबत में एक दूसरे का साथ देने का वचन देते हैं। लोगों के बीच रंग, जाति, धर्म जैसी बाधाओं को तोड़कर आपस में दोस्ती और भाईचारा का विचार बनाते है| दोस्त हम जीवन में किसी को भी बना सकते है बहन, भाई, पत्नी जिससे भी प्रेम और भाईचारा हो वो हर रिश्ता से हम दोस्ती की इजहार कर सकते है|

जो दोस्त दूर है उन्हें हम इंटर नेट से फ्रेंडशिप विश कर देते है| लेकिन  आज कल ऐसा हो गया है कि लोग  व्यस्तता के बीच सोशल साइट्स का सहारा लेकर दोस्ती निभाने की कोशिश जारी रहती है। सोशल साइट्स में हम इतना गुम है कि इस बीच हम पुराने दोस्तों को भूल जाते हैं| इसे हिंदी में कहें तो दोस्ती या मित्रता दिवस भी कहते और बहुत सारे नाम है जो दोस्त अपने दोस्ती के नाममे सब कुछ कुर्बान कर दे|

ऐसे भेजे एक- दुसरे को विशेष 2022

आओ बिताये एक शाम

दोस्तों के साथ दस्तों के नाम (1)

मेरे दोस्त ने ऐसी दोस्ती निभाई

की मेरी आत्मा जाग गई

हमारी दोस्ती इतनी गहरी थी की

मेरी गर्ल फ्रेंड मेरे दोस्त

के साथ भाग गयी (2)

मै भी तेरी दोस्ती में वफादार बन जाऊ

तुझे बिच रोड पर पिटवा कर मई खुद भाग जाऊ (3)

इसे भी देखे – Brother’s Day 2022: जाने ब्रदर्स डे क्यों मानते है, और इसे किसने शुरू किया था

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

Dear reader, your presence on our website is invaluable. While we respect your use of an AdBlocker, we kindly ask you to consider disabling it. Your support through advertisements sustains us, allowing us to deliver exceptional content and create a sustainable ecosystem. Thank you for your unwavering support.