आ गया है मार्वल वेब सिरिस का एक और ट्रेलर, She Hulk का ट्रेलर आ गया है | वो भी सुबह के 04:30 के आस-पास आया है, जो मार्वल के तरफ से आठवी वेब सीरिज है| और ट्रेलर को देखकर, तो यह हमें बहुत ज्यादा ही कॉमेडी वेब सिरिस लग रहा है| इसे देखने के बाद ये समझ आ रहा है, इस बार She Hulk में कुछ नया देखने को मिलेगा| मतलब पुराना हल्क को भी इस वेब सिरिस में दिखया गया है| तो उन्हें देखने का अलग ही मजा है| और ये कहानी बेस्ट होगी, फीमेल वर्जन ऑफ़ हलक पर यानि She Hulk पर आपको बता दे की एस बार एस वेब सिरिस की 6 नहीं 9 एपीसोड होंगे| और एपीसोड लगभग आधे घंटे का होगा|
She Hulk की स्टोरी
She Hulk वेब सिरिस का पूरा नाम She Hulk:Attorney At Law है| तो अभी हमने करेंटली मर्वेल्स को प्रोडूयुस करते देखे है, दो चीजो को प्रमोड करते हुए पहला है मिस मार्वल और दूसरा अभी ऑडियंस के दिमाक में Thor: Love and thunder का ट्रेलर का इंतिजार चल रहा है| और किसी ने ये नहीं सोचा था की अचानक इतने सुबह से She Hulk का trailer देखने को मिल जायगा| जो की काफी अच्छा लग रहा है|
सबसे अच्छी बात यह , कि लोगो को काफी अच्छे से प्रोफ़ेसर हल्क देखने को मिले है| और बहुत लोग शायद उन्ही को देखकर ये टीवी. वेब सिरिस को देखना पसंद करेंगे| यहा पर She Hulk की शुरुवात होती है एक सुपर हीरो की डायलाँग से की यहाँ पर सुपर हीरो बनना कोई आसन काम नही है| और वो कहते है अगर हमलोग लोगो को नहीं बचायेंगे तो कोन बचायगा| इसके बाद She Hulk की एक हलके से झलक दिखाई देती है| मार्वल के पास अभी बहुत से प्रोजेक्ट है| जैसे की अभी वो फैन्टास्टिक बिस्ट 3 रिलीस के बाद फैन्टास्टिक बिस्ट 4 पर काम करने वाले है| और ये सब के बाद वो सीक्रेट वॉर की प्लानिंग करेंगे|
She Hulk के बारे में जाने
ये एक सुपर नेचुरल, सुपर ह्युमन लीगल कॉमेडी ड्रामा होने वाली है| जिसमे जेनिफर वाल्टर एक लायर है, और उसे मिलता है एक ऐसा मौका लॉ डिविजन में काम करने का जो लॉ डिपार्टमेंट में अभी अभी शुरू हुवा है| सुपर ह्युमन लॉ डिविजन जिसमे शायद उसे केसेस लड़ने है, जिसमे सुपर ह्युमन इन्वोल्व हो| उसके बाद वो खुद ही एक सुपर नेचुरल सुपर हयूमन बॉडी में चेंज हो जाती है| क्योकि जो कजन है जेंफर वाल्टर का वो खुद ब्रूस बैनर का प्रोफ़ेसर हल्क है|
उसमे यह चेनजेस ब्रूस बैनर के वजह से होता है| पर अभी फिलहाल ट्रेलर में ये नहीं बताया गया है| कि उसको पावर कैसे मिले, पर जिनको थोडा बहुत भी कॉमिक बुक का नालेज है, उनको पता होगा कि ब्रूस बैनर से ब्लड ट्रांस फ्युसन की वजह से ब्रूस की सारी पॉवर जेनिफर को मिल जाती है|
और वो बन जाती है, She Hulk फ़िलहाल इस स्टोरी में बहुत कुछ नही दिखया गया है| लेकिन कुछ कैरेक्टर की हलकी हलकी झलक देखने को मिलती है| जैसे की अबोमिनेसन नार्मल ह्युमन फॉर्म में भी और मोंस्टर फॉर्म में भी , एक ग्रीन शूट में कोई कैरेक्टर है| जो देखने में फनी लग रहा है| और इस वेब सिरिस की विलेन होने वाली है, टायटेनिया इसकी भी झलक हमें देखने को मिलने वाली है| पर देखते है मार्वल के फेस 4 में आने वाली इस वेब सिरिस का मार्वल के बाकी मूवीज और वेब सिरिस के साथ कैसे कनेक्सन बनता है| ये वेब सिरिस स्ट्रीम होने वाली है 17 अगस्त से डिज्नी प्लस हॉटस्टार में हर बुधवार को दिखाया जायगा|
शी हल्क कौन-कौन से भाषा में रिलीज होगी
मार्वल के सोशल पोस्ट से पता चला है, की ये वेब सीरिज इग्लिश के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलगु और मलयालम में भी रिलीज की जायगी| तो हिंदी फैन्स के लिए तो खुसखबरी है, हिंदी में यह वेब सिरिस आ रही है| इसके लिए लोगो ने मार्वल को धन्यवाद भी कहा है|
यह भी पढ़े-
Prithviraj Chauhan एक बायोपिक ऐतिहासिक ड्रामा कहानी पर आधारित
KGF Chapter 2 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये बटोरने की उम्मीद में