KGF Chapter 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27 दिन में
हाल ही में बनी साउथ इंडियन मूवी KGF Chapter 2 का दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वर्तमान में 1160 करोड़ रुपये से अधिक है। KGF Chapter 2 ने तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखी है । कलेक्शन की बात करे तो KGF Chapter 2 ने 29 दिन में ही यश की फिल्म KGF Chapter 2 अब एक महीने से अधिक के लिए बॉक्स ऑफिस में एक शानदार कमाई की है। एक्शन नाटक प्रशांत नील द्वारा निर्देशित किया गया है। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। प्रशांत नील के निर्देशन ने न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में दर्शकों से बहुत प्यार हासिल किया है।
KGF Chapter 2, 14 अप्रैल को रिलीज होने के बाद से अनुमानित रिकॉर्ड कमाई को पार करते हुए, यश स्टार ने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता साबित की है। इसने भारत में लगभग 958 करोड़ रुपये की कमाई की है |1000 करोड़ से अधिक के रूप में यह भारी भीड़ को आकर्षित करने का नशा अभी ख़तम ही नही हुवा है। फिल्म की नजर वैश्विक मोर्चे पर भी भारी जीत पर हैं । क्योंकि यह 1200 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। फिल्म का वैश्विक संग्रह अब 1160 करोड़ रुपये से अधिक है।
आमिर खान की दंगल और एसएस राजामौली की बाहुबली: द कन्क्लूजन के बाद भारत की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने से लेकर साउथ कोरिया में प्रदर्शित होने वाली पहली कन्नड़ फिल्म बनने तक, क्राइम ड्रामा से अपना जादू बिखेर रहा है। यह लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इस बार KGF Chapter 2 में संजय दत्त और रवीना टंडन भी हैं । और इनका किरदार भी लोगो को काफी पसंद आ रहा हैं।
बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल की KGF 2
भारतीय बॉक्स ऑफिस की बात करें तो KGF 2 रिलीज के 4 हफ्ते बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। ये फिल्म 1129.38 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इसके साथ ही राम चरण और जूनियर एनटीआर की RRR व आमिर खान की ‘दंगल’ को भी पीछे छोड़ दिया है। जिसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की, बल्कि हर दिन नए रिकॉर्ड बनाए। इस फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है और ये अब विदेश में भी अपना जलवा बिखेर रही है। KGF Chapter 2 की स्क्रीनिंग साउथ कोरिया की कैपिटल सियोल (KGF Chapter 2 Seoul South Korea) में हुई, जहां ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला। ये पहली कन्नड़ मूवी बन गई है, जो साउथ कोरिया में रिलीज हुई है।
कमाई की बात करे तो
के.जी.एफ-2 से पहले सबसे ज्यादा जो फिल्में देखी गईं उनमें बाहुबली 2 टॉप पर है- इस फिल्म को 10.80 करोड़ दर्शकों ने देखा था, दूसरे नंबर पर गदर है जिसे करीबन 8-9 करोड़ दर्शक सिनेमाघरों में देखने गए। तीसरे नंबर पर केजीएफ चैप्टर- 2 है, चौथे नंबर पर बाहुबली है । जिसके 4 करोड़ 90 लाख लोगों का प्यार मिला और पाँचवे नंबर पर RRR है जिसे अब तक 4.40 करोड़ लोग देख चुके हैं।
26 दिन के अंदर केजीएफ चैप्टर 2 ने दुनिया भर में अब तक ₹1160 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। आने वाले समय में संभव है कि 5 करोड़ दर्शकों की लिस्ट में 35-40 लाख दर्शक और भी जुड़ें। फिलहाल इस फिल्म को नॉर्थ से 2.35 करोड़ , साउथ से 2.70 करोड़, आँध्र प्रदेश-तेलंगाना में 85 लाख, कर्नाटक-तमिलनाडु से 70-70 लाख, केरल से 45 लाख दर्शक मिले हैं।
के.जी.एफ 2 का दुनियाभर का कलेक्शन
- पहले हफ्ते – 720.31 करोड़
- दूसरे हफ्ते – 223.51 करोड़
- तीसरे हफ्ते -140.55 करोड़
- चौथे हफ्ते –
- पहला दिन – 11.46 करोड़
- दूसरा दिन – 8.90 करोड़
- तीसरा दिन – 24.65 करोड़
- चौथा दिन- 25.42 करोड़
- पांचवां दिन – 8.07 करोड़
- टोटल- 1162.87 करोड़
यश की फिल्म ‘के.जी.एफ चैप्टर 2 (KGF Chapter2) 1200 करोड़ के आंकड़े से महज कुछ दूरी पर है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ बहुत जल्द एक नया रिकॉर्ड बनाने वाली है। उन्होंने बताया कि फिल्म ने चौथे हफ्ते के पांचवें दिन तक दुनियाभर में 1162 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यह मूवी सिर्फ भारत में नही बल्कि विदेशों में भी अपनी जलवा बिखेर रही है।जिसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की, बल्कि हर दिन नए रिकॉर्ड बनाए जा रहे है ।
यह भी देखें –