Gulshan Kumar और T series एक उलझी पहेली

भारतीय बॉलीवुड की दुनिया का एक जाने माने ऐसा नाम जिनका जिक्र आज भी हमारे फिल्म इंडस्ट्री में बड़े शान से लिया जाता है। जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं टी-सीरीज़ के मालिक Gulshan Kumar जी की । जिसने अपने करियर और ज़िंदगी में वो सब कुछ हासिल किया । जो जो वो करना चाहते थे । गुलशन कुमार का जन्म 05 मई 1956 में दिल्ली के अरोड़ा परिवार में हुवा था । उनका जिंदगी बहुत संघर्ष मय रहा है।

Gulshan Kumar और T series एक उलझी पहेली

गुलशन कुमार अपने पिता के साथ जूस के दुकान में भी हाथ बटाते थे। बता दे की गुलशन कुमार अपने भक्ति और भजन गानों के लिए प्रसिद्ध माने जाते थे । गुलशन कुमार को जीरो से आगे बढ़ने तक का सफर बहुत ही संघर्ष मई था । संगीत की दुनिया में अपनी ख़ास पहचान बनाने वाले गुलशन कुमार बॉलीवुड में गुलशन कुमार की सबसे पहली फिल्म 1989 में आई जिसका नाम लाल दुपट्टा मलमल का है। मानो इस फिल्म ने गुलशन कुमार की  जिंदगी ही बदल दी ।

टी सीरीज (T Series)

दोस्तों टी सीरीज (T Series) कंपनी के मालिक गुलशन कुमार ने आज हमारे भारत देश का सबसे बड़े म्यूजिक और प्रोड्यूसर टी सीरीज (T Series) ही है । गुलशन कुमार ने फिल्म की दुनिया के साथ साथ संगीत की दुनिया में भी नाम कमाया और गुलशन कुमार धीरे धीरे म्युजिक और  इंडस्ट्री की दुनिया में नाम कमाया । टी-सीरीज दुनिया का 2500 से ज्यादा डीलरों के साथ देश का सबसे बड़ा डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क का भी हक़दार है। गुलशन कुमार ने पहले टी सीरीज (T Series) को कैसेट इंडस्ट्री का नाम दिया था । जिसमे गुलशन कुमार ने अपने पुराने गाने और भक्ति गीतों का कैसेट बनाना शुरू कर दिया । और वह धीरे धीरे बड़े बॉलीवुड इंडस्ट्री में जिनका आज नाम है । वो है टी सीरीज (T Series) जो आज दुनिया भर में बॉलीवुड में और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया पर भी धूम मचा रखी है । 

टी सीरीज (T Series) की चमक

आज भले ही Gulshan Kumar हमारे बीच नहीं रहे । लेकिन आज के डेट में ऐसा कोई म्यूजिक कंपनी नही बनी है । जो टी सीरीज (T Series) को मात दे सके । मतलब आज भी कोई भी म्यूजिक कम्पनी टी सीरीज (T Series) का मुकाबला नहीं कर पाई है। बॉलीवुड में और पूरी इंडिया में भी टी सीरीज (T Series) को कोई टक्कर नही दे पाए है । और न ही दे पाएगा । लेकिन आज भी टी-सीरीज कम्पनी की चमक पहले के जैसे ही बल्कि उससे कही ज्यादा  ही बरकरार है। और इस तरह टी सीरीज (T Series) में उनकी काफी दबदबा चला था । जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर दुनिया में अपनी अलग ही पहचान बनाई है ।

फैमली की बात करे तो

टी सीरीज (T Series) की मालिक का पूरा नाम गुलशन कुमार दुआ था । Gulshan Kumar के पिता का नाम चंद्रभान दुआ था। वे दिल्ली के दरियागंज बाजार में जूस बेचते थे।

गुलशन कुमार के पत्नी का नाम सुदेश कुमारी था। उनके तीन बच्चे थे जिनमें से एक लड़का और दो लड़कियां है उनके बेटे का नाम भूषण कुमार है । और  उनकी बेटियों का नाम तुलसी कुमार और दूसरी बेटी खुशाली कुमारी है । गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता है । और अभी टी सीरीज (T Series) उनके द्वारा ही चलती है । भूषण कुमार ने टी सीरीज (T Series) के जरिए ही कुछ भक्ति गाने और बॉलीवुड म्यूजिक को यूट्यूब और सोशल मीडिया के जरिए जल्द ही हम तक पहुंचाते है । इसी तरह टी-सीरीज’ आज हिंदी सिनेमा की म्यूजिक  और फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियों में से एक है।

Gulshan kumar का हिट फिल्म आई

बॉलीवुड में गुलशन कुमार की सबसे पहली फिल्म 1989 में आई हैं ।  जिसका नाम लाल दुपट्टा मलमल का है। इस फिल्म का गाना  रातो रात पुरे देश में बहुत ही फेमस हुआ था ।वही 

1991 में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान एवं पूजा भट्ट की मशहूर फिल्म आई दिल है कि मानता नहीं ये फिल्म भी लोगो  को चौंका दिया। हालांकि यह फिल्म जितनी उम्मीद की जा रही थी । उतना तो चल नहीं पाई लेकिन फिल्म के संगीत ने सभी को चौंका दिया था। 1990 की फिल्म आशिकी ने तो सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए कई इतिहास रच डाले। और यही से शुरू हुई हमारे टी सीरीज (T Series) के मालिक गुलशन कुमार की कामयाबी । और उनका नाम आज भी हमारे फिल्म इंडस्ट्री में समाहित है । 

Gulshan kumar की मृत्यु

टी सीरीज (T Series) के मालिक गुलशन कुमार का मौत यू ही नही हुवा था । जब कोई सफलता के सातवें आसमान पर होता है तो किसी न किसी की नजर उन्हें लग ही जाती है। कुछ ऐसा ही गुलशन कुमार के साथ भी हुआ। उनकी सफलता को देखते हुए अंडरवर्ल्ड की नजर में आ गए।गुलशन कुमार को मुंबई के अंडरवर्ल्ड से लगातार पैसे को लेकर कई तरह की धमकियां मिलने के साथ जान से मारने की चेतावनियां दी जाने लगी। लेकिन उन्होंने अंडरवर्ल्ड के सामने हार नहीं मानी जो उनकी जिंदंगी को ख़त्म कर गई। वह जब मंदिर गए थे  12 अगस्त, 1997 को मुंबई के अंधेरी पश्चिम उपनगर जीत नगर में जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर 46 साल की उम्र मे गोली मारकर गुलशन कुमार की हत्या कर दी गयी।

Leave a Comment