Tata Nexon EV Max कार एक नई टेक्नोलॉजी

आज टाटा मोटर्स ने Tata Nexon EV Max लॉन्च की है।

जिसकी प्राइस 17.74 लाख रुपये से स्टार्ट होती है।

ये टॉप वन वेरिएंट पर बेस्ट रहने वाली है । इसके अलावा इसमें कई सारे बड़े अपडेट आपको देखने को मिलेगा । हालाकि इनका लुक जो है पूरा पुराना मॉडल जैसे है । लेकिन अब आपको इसमें बढ़ी हुई रेंज मिलने वाली वाली है । Tata Nexon EV Max रेंज, सेफ्टी, परफॉर्मेंस, और लग्जरी का एक कॉम्बो रहने वाला है|

Tata Nexon EV Max
Tata Nexon EV Max

टाटा मोटर्स के 75 से भी ज्यादा सिटी में 210 से भी ज्यादा टच प्वाइंट है । साथ ही साथ चार्जिंग स्टेशन की बात करे तो 1300 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन 200 से ज्यादा सिटीज में अब अवेलेबल है । इसमें पहले से 200 से ज्यादा बैटरी बैकअप आपको देखने को मिल जाएगा । 33% उच्च बैटरी क्षमता $ 50:50 वजन और तरल कूल्ड पावर इलेक्ट्रॉनिक्स है साथ ही साथ बैटरी बैकअप के साथ जो मोटर आ रही है 143PS की मैक्सिमम पावर और 250 NM ka मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करके देगी । यानी की (Tata Nexon EV Max) काफी पावरफुल रहने वाली है । और साथ ही साथ 0 से 100 किमी. की पर हावर्स की स्पीड 09 सेकंड से भी कम में तय कर सकती है । 

टाटा Nexon EV Max बात करे इनकी स्पीड की 

अब बात करते है, इनकी टॉप स्पीड की तो यह 140 किमी. पर हवार्स की टॉप पर रहने वाली है । इसमें आपको बहुत सारे बड़े अपडेट देखने को मिलेगा ।

Tata Nexon EV Max speed
Tata Nexon EV Max speed

टाटा नेक्सोन EV Max बात करे इनकी फीचर्स की 

वैसे तो इसमें अच्छा और बहुत सारे फिचर्स है । और बात करे इसमें मिलने वाली फीचर्स यहां पर आपको 40.5K W/h मिलने वाला है । इसमें आपको 143PS की मैक्सिमम पावर और 250 NM ka मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने वाली मोटर मिल जाएगी ।(Nexon EV Max) जो इसकी क्लेम रेंज है,वो रेंज 437 किलोमीटर है। एक बार चार्ज होने पर ये 437 किलोमीटर तक की सफर तय कर सकेगी । मल्टी मोड रिजेस भी आपको मिल जाएगी ।

Tata Nexon EV Max features
Tata Nexon EV Max features

(Tata Nexon EV Max) में आपको 4 डिस्क ब्रेक मिल रहे है । (Tata Nexon EV Max) 16 इंच का एलॉय व्हील्स मिलेगा । साथ साथ बैटरी के बावजूद इसका बूट स्पेस कम नहीं हुआ है, जो पहली की तरह 350 लीटर पर बना हुआ वही अभी भी है। और ये 0 से 80% डी सी फास्ट चार्जर से 56 मिनट से भी कम समय में चार्ज हो सकती है । तो आपको काफी सारे बेनिफिट्स आपको मिल रहे है ।वेटिंलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, डिस्प्ले के साथ ज्वेल्ड कंट्रोलर, एयर प्यूरिफायर, स्मार्टफोन वॉच इंटीग्रेशन और क्रूज कंट्रोल समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। 

Nexon EV Max बात करे इसकी वेरिएंट और कलर की 

इस आर्टिकल मे मैंने पहले भी बताया है कि (Nexon EV Max) yah टॉप मॉडल पर बेस्ट है । और ये आपको दो ट्रीम में मिल जाएगी । इसमें 2 वेरिएंट आपको मिल जाएगी । NEXON EV MAX XZ+ EXON EV MAX XZ+ LUX  दो चार्जिंग ऑप्शन के साथ में इन दोनो वेरिएंट में ये अंतर है । इसमें डेटोना ग्रे और प्रिस्टिन व्हाइट के अलावा इंटेन्सी-टील नामक एक नए कलर ऑप्शन को जोड़ा गया है। ये एक नया कलर इसमें ऐड किया गया है । 

Nexon EV Max की कीमत 

कीमत की बात की जाए तो नेक्सॉन का लॉन्ग रेंज वेरिएंट नेक्सॉन ईवी मैक्स (Nexon EV Max) को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 17.74 लाख रुपये रखी गई है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 19.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।इस कीमत को केंद्र की FAME-2 और अलग-अलग राज्यों की सब्सिडी से कम भी किया जा सकता है।

Netional Technology नेशनल टेक्नोलॉजी डे

Leave a Comment