Honda EM1 Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड दुनिया भर में तेजी से बढ़ रही है. और यही डिमांड को देखते हुए हौंडा कंपनी ने अपनी नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है. होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतज़ार लंबे समय से किया जा रहा था. इसमें 100 किलोमीटर की रेंज दिया गया है जो इसको और अच्छा बनाता है।
कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। पिछले साल सितंबर में, होंडा ने अपने ईवी ट्रांज़िशन के लिए योजना का खुलासा किया था। कंपनी ने इसे इलेक्ट्रिक मोप कहा है। इसमें 1.7kW की मोटर लगी है जो 90Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करती है।
Honda EM1 Electric Scooter Feature & Design
स्कूटर में एक बड़ा लगेज रैक है और इसमें एक 10 इंच का रियर व्हील मिलता है. आगे की तरफ 12 इंच का फ्रंट व्हील, फ्रंट डिस्क ब्रेक और टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क देखने को मिलते हैं. लाइटिंग ऑल-एलईडी है और इंस्ट्रूमेंट कंसोल एलसीडी है. इसमें चिकने, ऑर्गेनिक कर्व्स अप फ्रंट और अधिक एंगुलर रियर सेक्शन का दिया हुआ है.
Honda EM1 e: इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,860mm लंबा है, इसमें 1,300mm का व्हीलबेस और 740mm की सीट की ऊंचाई है.इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm है। बैटरी समेत इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन सिर्फ 95kg है। इसके फ्रंट में 31 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क अप और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।
Honda EM1 Electric Scooter Motor, Battery & Range
Honda EM1 E इलेक्ट्रिक स्कूटर में हटाई जा सकने वाली लिथियम आयन बैटरी मिलती है. यह सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक रेंज (Via) दे सकती है.इस बैटरी को आप स्कूटर से निकाल कर घर में लगे चार्जर से कनेक्ट कर आसानी से चार्ज कर सकते हैं. इस ई-स्कूटर को शहर में छोटी यात्राओं के लिए डिजाइन किया गया है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रमेंट डिस्प्ले, सीट के नीचे अंडरसीट स्टोरेज स्पेस, यूएसबी (USB) सॉकेट, पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए पिलन फुटपेग्स, और रियर करियर दिया है. साथ ही इसके अंदर आपको 1700 वोल्ट का बीएलडीसी मोटर मिल जाता है जो की इसको और अच्छा बनाता है।
Honda EM1 Electric scooter price
होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे मे बात करे तो ये आपके बजट के अन्दर आने वाली है। आप इस शानदार स्कूटर को अपने पास ₹95000 में प्राप्त कर सकते हैं, जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे है।
Honda EM1 Electric Scooter Review
कंपनी ने कहा था कि, वो आगामी 2025 तक 10 नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को पेश करेगी. कंपनी की योजना है कि 2040 तक पोर्टफोलियो में केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही शांमिल होगी. इसे कंपनी मोबाइल पावर पैक (MPP) भी कह रही है, जिसका मतलब है कि यह स्वैप होने वाला बैटरी पैक है, जिसे आसानी से स्कूटर से बाहर निकाला जा सकता है।