Royal Infield Hunter 350 : राँयल एनफिल्ड की धमाकेदार जबरदस्त धासु बाइक, जाने कब होगी लाँच और खास फीचर्स क्या होगी

Royal Infield Hunter 350 : इंडिया में लाँच के पहले ही राँयल एनफिल्ड की धमाकेदार एंट्री लॉन्च से पहले ही मार्केट में शुरू हो चुका है| रॉयल एनफील्ड का जलवा अभी से काफी देखने को मिल रहे है| 411 के बाद एक और नई मोटरसाइकल हंटर 350 लॉन्च करने के लिए तैयार है। Royal Infield के कंपनी 7 अगस्त 2022 को नई हंटर 350 लॉन्च करने वाली है| फिलहाल लॉन्च होने से पहले ही हंटर 350 के फीचर्स, कलर लुक, ऑप्शन और वेरिएंट समेत कई खास बातें देखने को मिल रही है| और आज हम आपको इस नई बाइक के बारे सारे चीज आपको बताने वाले हैं। तो चलिए जान लेते है क्या है इस बाइक का Royal Infield Hunter 350 के खास फीचर्स|

 Royal Infield Hunter 350 जाने फीचर्स के बारे में

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में ड्रम रियर ब्रेक, 300 एमएम फ्रंट डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस सिस्टम, 17 इंच की स्पोक अलॉय व्हील, 13 लीटर का फ्यूल टैंक, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर मोनोशॉक, एलईडी टेललैंप, 150 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, राउंड शेप इंडिकेटर, सिंगल पीस सीट, प्लास्टिक साइड बॉक्स समेत एक्सटीरियर से जुड़ीं कई खास तरह के खूबियां आपको देखने को मिलेंगी। वहीं, इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 3499cc का सिंगल सिलिंडर इंजन होगा, जो कि 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। यह बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगी। इसके अलावा एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के निर्माता द्वारा आधिकारिक एक्सेसरी के रूप में पेश किया जाता है| इसके फीचर्स के अलावा पेंट स्कीम में भी अंतर होगा, और राँयल एनफिल्ड की रिव्यु भी अच्छी होगी|

 कलर और ऑप्शन वेरिएंट

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के कलर ऑप्शन और वेरिएंट्स की बात करें| तो इस मोटर साइकल को हंटर रेट्रो (Hunter 350 Reteo), हंटर मेट्रो (Hunter 350 Metro) और हंटर मेट्रो रेबेल (Hunter 350 Metro Rebel) जैसे वेरिएंट्स में पेश किया गया है। हंटर रेट्रो को फैक्ट्री ब्लैक और फैक्ट्री सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया। वहीं, हंटर मेट्रो को डैपर वाइट, डैपर ऐश और डैपर ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया जायगा। हंटर मेट्रो रेबेल को रेबेल ब्लैक, रेबेल ब्लू और रेबेल रेड जैसे कलर के साथ पेश किया जा सकता है।

Royal Infield Hunter 350 price

royal enfield हंटर 350 को 1.5 लाख रुपये से लेकर 1.7 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है। बाइक के पिछले हिस्से को खुला-खुला सा रखा गया है| जो इसके निओ रेट्रो लुक में को दिखाता है| इस बाइक में सिंगल पीस सीट मिलेगी जिस बैठने और कही आने जाने में काफी कंफर्टेबल लगेगा| इसके मुकाबले पर नजर डालें तो सेगमेंट में इसे होंडा सीबी 350 आरएस और जावा 42 टक्कर देंगी|

रेट्रो स्टाइल वाली मॉडर्न क्लासिक डिजाइन 

रॉयल एनफील्ड की नई हंटर 350 को रेट्रो स्टाइल की मॉडर्न क्लासिक थीम पर तैयार डिजाईन किया गया है| नई मोटरसाइकिल 1960 के दशकी की क्लासिक 350 से प्रेरित किया गया है| जिसे कुछ स्पोर्टी और कुछ रोड्सटर अंदाज में लाया गया| हालांकि बाइक को निओ रेट्रो वाले पुर्जे मिलेंगे जिनमें गोल हेडलैंप, गोल टर्न इंडिकेटर्स और रियर व्यू मिरर्स के साथ छोटा राउंड टेललाइट शामिल किया गया है| नई बाइक के साथ गोल साइज का सिंगल पीस इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलेगा| और ब्लूटूथ के साथ ट्रिपर नेविगेशन विकल्प में उपलब्ध कराए जाएंगे| इस बाइक को चलाने में बहुत मजा आने वाला है|

Engine & Power Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 में इंजन भी वही 349 cc, सिंगल-सिलेंडर, लॉन्ग-स्ट्रोक यूनिट होगा| जिसमें एयर-ऑयल कूलिंग मिलती है| यह इंजन अधिकतम 20.2 bhp का पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा| क्लासिक 350 के साथ-साथ Meteor 350 से छोटा है| मोटरसाइकिल में एक अच्छा हैंडलर मिलने की उम्मीद है क्योंकि इसका वजन जे-प्लेटफॉर्म पर आधारित अन्य मोटरसाइकिलों से कम है| Royal Enfield Hunter 350 धासु बाइक है|

Royal Enfield Hunter 350 फ्यूल टैंक कैसा होगा  Royal Enfield Hunter 350 फ्यूल टैंक में छोटी स्विंग आर्म और नया डिजाइन किया गया फ्यूल टैंक दिया गया है| वाई स्पेड का ऑल व्हील और राउंड हेडलैंप बिल्कुल ही सीटीआर के सामने ही मिलेगा| साथ ही इसमें सिंगल पीस की सीट भी मिलेगा, देखा जाए तो इसका टेल लैंप्स, ग्रैब हैंडल और मडगार्ड भी अलग और नए डिजाइन का है| इस बाइक में नए रियर सस्पेंशन यूनिट के साथ बैकरेस्ट, फ्लाई स्क्रीन, प्लास्टिक साइड बॉक्स भी देखने को मिलेगा| यह बाइक दिखने में भी काफी अट्रेक्टिव लगती है|

इन्हें भी पढ़े – iQOO 9T : मोबाइल आज 2 अगस्त को हो रहा लाँच, जाने इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में

Leave a Comment