Ceo Of 56 Companies Suryanshkumar : 13 साल की उम्र में 56 कंपनियों का CEO बना

Ceo Of 56 Companies Suryanshkumar : 13 साल का सूर्यांस 56 स्टार्ट कम्पनियों का सीईओ बन गया है| ये सभी कंपनी 6 महीने में जमीन पर काम दिखाने लगेंगी, सूर्यांश मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के अम्मा गांव के रहने वाला है| सूयांस दसवीं का छात्र है और रोज 17 से 18 घंटे काम करता है| इस उपलब्धि के बाद सूयांस दुनिया के सबसे कम उम्र में CEO बन गए हैं| सूर्यांश विश्व के सबसे आमिर शख्स एलोन माश्क सहित मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, रत्न टाटा, बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग जैसे महारथियों को भी पिछे छोड़ दिया है| 13 वर्षीय सूर्यांश कुमार ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है।

एक वर्ष के अंदर वह 56 ऑनलाइन कंपनियों का मालिक बन चुका है। उसने नौवीं कक्षा में ही पहली कंपनी खोली। सूर्यांश ने बताया, कि जब वह ऑनलाइन चीजों को सर्च कर रहा था तो ऑनलाइन कंपनी खोलने का आइडिया आया। आजकल कई ग्रेजुएसन करने के बाद भी नौकरी 10000 की नौकरी पाने के लिए दर दर भटकते रहते है| तो आइये जानते है, 13 साल का सूर्यांस 56 स्टार्ट कम्पनियों का सीईओ बन गया है|

सबसे कम उम्र क़ा CEO बना सुर्यान्श

पढ़ने-लिखने व खेलने की उम्र में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के अम्मा गांव के रहने वाले 13 वर्षीय सूर्यांश कुमार ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। एक वर्ष के अंदर वह 56 ऑनलाइन कंपनियों का मालिक बन चुका है।इस आइडिया को उसने पिता संतोष कुमार के साथ साझा किया। पिता ने प्रोत्साहित करते हुए पूरे आइडिया को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के रूप में दिखाने के लिए कहा। सूर्यांश ने बताया कि पहली कंपनी उसने ई-कॉमर्स की शुरू की। अमेरिकन लीड़िग मीडिया कंपनी टेकक्रंच की डाटाबेस एजेन्सी क्रंचबेस की रैंकिंग के अनुसार सूयांस का रैंक मात्र 14 है| जो कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क,उद्योगपति बिल गेट्स,मुकेश अम्बानी,मार्क जुगरबर्ग आदि की रैंक से काफी उपर है| इनकी कंपनीय़ां क्रिप्टोकरेंसी, ई-कामर्स,टेक,कैब,शेयर मार्केट,मैट्रीमोनियल साईट आदि के क्षेत्र में है| वर्तमान मे मंत्रा-फाई,जैस बिजनेश,जिप्सी कैब्स,जैसीफाई,जैश जौलीज,जैस एक्सप्रेस आदि प्रमुख कंपनियां हैं|

18 घंटे काम करता है सूर्यांश Ceo Of 56 Companies Suryanshkumar

सूर्यांश ने बताया कि वह अपनी कंपनी को विस्तार देने के लिए 18 घंटे तक काम करता है। इसी काम के दौरान ही वह पढ़ाई भी करता है। दोनों चीजें वह साथ-साथ कर रहा है। हालांकि, सूर्यांश का कहना है कि वह स्कूल नहीं जा पाता है, लेकिन स्कूल की तरफ से उसे पूरा सहयोग मिल रहा है। वह अपने जीवन में इसी काम को आगे बढ़ाना चाहता है। उसने बताया कि अभी इन कंपनियों से उसे कोई आय नहीं हो रही है, लेकिन जल्द ही आय भी शुरू हो जाएगी।

सूर्यांश ने ई-कॉमर्स से की शुरुवात Ceo Of 56 Companies Suryanshkumar

सूर्यांश के बारे में जितना कहा जाये उतना ही कम हैं जैसे की हमने बताया कि वह अभी 56 कंपनियों का मालिक बन चूका है, और इनका सफ़र अभी चल ही रहा है| सूर्यांश शादी से लेकर क्रिप्टो करेंसी के क्षेत्र में इस कंपनी के आइडिया को उसने पिता संतोष कुमार के साथ साझा किया। पिता ने प्रोत्साहित करते हुए पूरे आइडिया को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के रूप में दिखाने के लिए कहा। सूर्यांश ने बताया कि पहली कंपनी उसने ई-कॉमर्स की शुरू की। इस कंपनी को खोलने का उद्देश्य किसी भी सामान को 30 मिनट के भीतर लोगों के घर तक पहुंचाना है। जल्द ही यह कंपनी लोगों के घर सामान पहुंचाने लगेगी|

 माता-पिता ने जताई खुशी Ceo Of 56 Companies Suryanshkumar

सूयांस ने कहा कि जिस तरह आज लोग बैंगलोर अपने किसी टेक के काम के लिए जाते हैं| उस तरह से मुझे मुजफ्फजरपुर को टेक हब बनाना है| सूयांस के माता-पिता संतोष कुमार ने भी खुशी जताई और कहा कि वो अपने बेटे की इस उपलब्धि से काफी खुश है| उन्होंने कहा कि 13 साल की उम्र में 10वीं पास करके वो भी ऑडिटिंग की फील्ड में आ गए थे और चाहते हैं कि उनका बेटा भी वैसे ही तरक्की करे| साथ ही सूर्यांश ने ये भी कहा कि मुझे अपनी जिम्मेदारी के साथ अपना पढ़ाई भी जारी रखना है| बिल्कुल ये एक असाधारण कार्य है, जो पूरे भारतवर्ष के युवाओं को प्रेरित करेगा| वो आज की युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श बनकर उभरे है|

एनजीओ चलाते हैं माता-पिता

सूर्यांश के पिता एनजीओ चलाते हैं। और उनके पिता का एनजीओ संयुक्त राष्ट्र से जुड़ा हुआ है। सूर्यांश के पिता संतोष कुमार और मां अर्चना देवी ने बताया कि सूर्यांश खेलने के उम्र में उनका बच्चा कंपनी चला रह है| जो की दूसरे लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। यही नही सूर्यांश ने बताया कि उसके इस काम में उसके परिवार का पूरा सहयोग है। पिता लगातार उसका मनोबल बढ़ा रहे हैं। सूर्यांश ने एक किताब द स्मैश गाये कि रचना कर दी थी और अब फाइनेंस से संबंधित अलग पुस्तक लिख रहा है। कई दिग्गज उद्योगपतियों को को पछाडा है, सूर्यांश ने उससे आज के युवा वर्ग को बहुत कुछ सिखने को मिलेगा|

सूर्यांश क़ा प्लान Ceo Of 56 Companies Suryanshkumar

सूर्यांश ने 56 कंपनियों को बनाकर उसने एक प्लान बनाया है और उनका कहना है की जो ग्राहक जैसे लूप के तहत आ गए है, उन्हें दुनिया की सारी जरूरतें.! क्रिप्टोकरेंसी जो अब तक बड़े बड़े शहरों औऱ महानगरों तक समीति है, लेकिन मंत्रा फाई के रूप में एक ऐसा प्लेटफार्म मिलेगा| जिसे कोई भी इंसान क्रिप्टोक्रेन्सि जैसे डीप टेक में इनवेस्ट आसानी से कर सकते| वो इसलिए की इस प्लेटफार्म पर निवेश हेतु किसी प्रकार कोई फायनेंस नॉलेज की जरूरत नही पड़ती है|

उनके  द्वारा बनाए गए कुछ प्रमुख कंपनीयो में निम्न है, मंत्रा-फाई,जैसे बिजनेस.जिप्सी कैब्स, जैसिफाई,जैश हेल्थ, जैश ब्रांड्स इतियादि कंपनियों को उसने इतनी कम उम्र में बना डाला| जिसे देखकर पूरी दुनियां आश्चर्यचकित है| इस काम में उनके पापा उनकी मदद करते हैं| इसके अलावा उनकी कंपनी में 5 और को-फाउंडर्स हैं| सूयांस ने बताया कि उनकी कंपनियां 5 से 6 महीने में लॉन्च हो जाएंगी| इस तरह आज के युवा पीढ़ी को उनसे कुछ सिखने की जरुरत है|

Leave a Comment