एक ऐसा मुश्लिम देश, जिसके एयरपोर्ट पर लगी है हनुमान और विष्णु जी की मुर्तिया

आज के दौर में हर कोई अपने- अपने धर्म के लिए लड़ते रहते और भेदभाव को बढ़ावा देते रहते है लेकिन हम आपको बता दे की इस दुनिया में एक ऐसा देश भी जहां पर लोग हिन्दू संस्कृति को बड़े दिल से और हाव भाव से उसका आदर करते है. इस एयरपोर्ट में हर जगह हिंदू कल्चर के तौर पर देवी-देवताओं की मूर्तियां नजर आती हैं.

All the statues of Hindu religion will be visible in Indonesia
Indonesia Bali Hindu temple

इंडोनेसिया एक ऐसा जबरदस्त देश है, जहां पर तरीके से हिंदू संस्कृति को भी सीने से लगाकर रखता है. दुनिया में मुस्लिमों की सबसे बड़ी आबादी इंडोनेशिया में है वंहा करीब 23 करोड़ मुस्लिम रहते हैं. इस देश में हिंदू कल्चर को बड़े ही महत्त्व दिया जाता है. इसी वजह से यहां जगह जगह हिंदू मंदिर और देवी-देवता के दर्शन होते हैं.

इंडोनेशिया का बाली और गस्ती नागुर राय इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. इस एयरपोर्ट में जगह जगह हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमाएं हैं और आपको हनुमान जी और विष्णु जी जैसे हमारे प्रतिष्ठित देवी देवताएँ आपको देखने को मिलेगा। गस्ती नागुर राय थे एक हिंन्दू थे जो इंडोनेशिया में पैदा हुए और फिर सेना में शामिल हो गये.

Huge statue of Lord Vishnu carrying Garuda
Huge statue of Lord Vishnu carrying Garuda

उन्होंने इंडोनेशिया को डच अधिपत्य से आजाद कराने में मुख्य भूमिका निभाई. उनका नाम इंडोनेशिया के वीर सेनानी के तौर पर लिया जाता है. वंहा पर अनेको देवी देवतायें की अलग-अलग प्रतिमा स्थापित की गयी है. जैसे सुबाहु की प्रतिमा,भगवान विष्णु और उनके गरुण की प्रतिमा, हनुमान जी की प्रतिमा, घटोत्कच की प्रतिमा, गरुड़ परसवार विशाल भगवान विष्णु की प्रतिमा बड़ा ही भाव भव्य नजारा हिंदुत्व के प्रति देखने को मिलता है.

Gasti Nagur Rai International Airport
Gasti Nagur Rai International Airport

Leave a Comment