Valentine day week : क्या वैलेंटाइन वीक, किसी वैलेंटाइन पादरी से जुड़ी हुई, जाने पूरी कहानी

14 फरवरी को पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। यह दिन प्रेमियों के लिए एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करने का खास दिन होता है। हम वैलेंटाइन डे क्यों मनाते हैं इसकी कोई खास वजह तो नहीं है लेकिन वैलेंटाइन नाम के एक पादरी की कहानी अक्सर इससे जुड़ी हुयी है, तो आइये जानते है, की आखिर ऐसा क्या हुवा होगा उस पादरी के जीवन में जिसे लोग प्यार की निशानी का दिवस वैलेंटाइन डेके रूप में मनाते है।

Valentine day week पादरी से जुडी एक प्रेम कथा

रोम के शासक क्लॉडियस ने सोचा कि यदि लोग केवल प्रेम विवाह करते हैं, तो वे एक-दूसरे से जुड़े रहेंगे और सेना में शामिल नहीं होंगे, इसलिए उन्होंने अपने शासनकाल में प्रेम विवाह को अवैध कर दिया था। दरसल 12वीं शताब्दी में रोम के एक शासक ने प्रेम विवाह पर रोक लगा दी थी। लेकिन इसके बावजूद संत वैलेंटाइन जोड़ों की गुपचुप शादी कराने में मदद करते थे।

पादरी वेलेंटाइन रोम के शासक के आदेश से असहमत थे, और उन्होंने कई प्अरेमी जोड़ा धिकारियों और सैनिकों की प्रेम विवाह करवा दिया करते थे। जब रोम के शासक को पता चला कि पादरी वेलेंटाइन ने उनके एक आदेश का उल्लंघन किया है, तो उन्होंने 14 फरवरी को उसे फांसी पर चढ़ा दिया। उनकी मृत्यु के बाद, दुनिया भर में लोग उनकी याद में वेलेंटाइन डे मनाने लगे।

Valentine day week
Valentine day week

Valentine day week को वेलेंटाइन पादरी ने समर्पण का नाम दिया

उसी समय, कुछ पुस्तकों और रिपोर्टों के अनुसार, सेंट वेलेंटाइन ने जेलर की नेत्रहीन बेटी को एक पत्र लिखा, जब वह जेल में अपनी सजा काट रहा था, जिसमें उन्होंने उसे अपनी आंखें देने को कहा था और इस पत्र के अंत में लिखा था, पादरी ने लिखा था “आपका वेलेंटाइन।”

14 फरवरी को जो लोग रिलेशनशिप में हैं वे आमतौर पर एक-दूसरे को प्रपोज करते हैं। ऐसा वे अपना वैलेंटाइन कहकर करते हैं और फिर इस दिन को खास बनाने के लिए और अपने पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए एक-दूसरे को तरह-तरह के तोहफे देते हैं। कुछ देश वैलेंटाइन डे इसलिए नहीं मनाते क्योंकि यह उनकी संस्कृति का हिस्सा नहीं है।

Valentine day week
Valentine day week

Valentine day week का महत्त्व

वैलेंटाइन डे फरवरी की शुरुआत में शुरू होता है और लगभग सात दिनों तक चलता है। इस दौरान का हर दिन एक-दूसरे से प्यार करने वाले कपल्स के लिए बेहद खास होता है। इसे वैलेंटाइन वीक के नाम से जाना जाता है। और सात दिनों तक अलग अलग दिन को अलग-अलग डे के रूप में मानते है, जो इस प्रकार है ।

Valentine day week
Valentine day week

7 फरवरी रोज डे ( Rose Day)

वैलेंटाइन वीक हर साल 7 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। ये अपने पार्टनर से अपने दिल की बात भी शेयर करते हैं।

8 फरवरी प्रपोज डे ( Propose Day)

8 फरवरी को लोग Propose Day मनाते हैं। इस दिन लोग अपने जीवन साथी को प्रपोज़ करके एक दूसरे के प्रति अपने प्यार का इज़हार करते हैं। कई नए जोड़े गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड बनने का प्रस्ताव भी रखते हैं।

9 फरवरी चॉकलेट डे ( Chocolate Day )

वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को चॉकलेट उपहार में देकर एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इज़हार करते हैं।

10 फरवरी टेडी बियर डे ( Teddy Day )

वैलेंटाइन डे के चौथे दिन टेडी बियर डे मनाया जाता है। इस दिन लोग प्यार जताने के लिए एक दूसरे को टेडी बियर देते हैं। कुछ लोग इस वजह से भी टेडी बियर देते है, क्योकि टेडी बियर भावनात्मक जुड़ाव महसूस करते हैं।

11 फरवरी प्रॉमिस डे ( Promise Day )

सप्ताह के पांचवें दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन एक-दूसरे से प्यार करने वाले लोग जीवन भर एक-दूसरे का साथ देने का वादा करते हैं और एक-दूसरे को खुश करते हैं। कुछ लोग इस दिन एक-दूसरे की बुरी आदतों को बदलने का वादा भी करते हैं। वैलेंटाइन डे पर आप अपने पति, पत्नी, मां, भाई, बहन या किसी भी प्रियजन से वादा कर सकते हैं। वैलेंटाइन डे को हर कोई अपने अपने तरीके से सेलिब्रेट करता है।

12 फरवरी हग डे ( Hug Day )

हग डे अपने दोस्तों, परिवार और अन्य लोगों को गले लगाने का दिन है जिनके साथ आपके करीबी रिश्ते हो सकते हैं। इससे इन सभी लोगों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे।

13 फरवरी, किस डे ( Kiss Day )

13 फरवरी को लोग किस डे मनाते हैं। इस दिन लोग अपनों के साथ वक्त बिताने की कोशिश करते हैं और उनके साथ हर पल को खास बनाते हैं।

14 फरवरी, वैलेंटाइन डे ( Valentines Day )

आज का दिन एक खास दिन है जहां लोग एक-दूसरे को प्रपोज करते हैं और फिर रोमांटिक डेट प्लान करते हैं। वे इस दिन को जितना हो सके खास बनाना चाहते हैं।

Valentine day week Quotes

यदि आप सौ वर्ष जीवित हैं,

तो मैं एक दिन कम जीना चाहूंगा

ताकि मुझे आपके बिना कभी न रहना पड़े।

सच्ची मोहब्बत कभी मरती या फीकी नहीं पड़ती,

बल्कि वो तो वक़्त के साथ

और मजबूत और गहरी होती जाती है।

प्यार जब शुरू होता है तो प्यारा होता है,

लेकिन प्यार सबसे खूबसूरत तब होता है

जब वो प्यार ना रहता है।

इन्हें भी पढ़े – Pulwama attack black day : आखिर 14फ़रवरी को क्यों मनाया जाता है, ब्लैक डे

14 February celebrity birthdays | जाने 14 फ़रवरी को जन्म लिए लोग |aaj kiska birthday hai

IAS Interview Question : लड़की ने पूछा सवाल, शरीर के किस अंग में होता है सबसे ज्यादा गर्म, मिला ये जवाब

Leave a Comment