एक कनाडाई सीरियल किलर और सुअर किसान था। दुनिया के कुख्यात सीरियल किलर्स में से एक रॉबर्ट पिक्टन (Robert Pickton) की जेल में हत्या कर दी गई. वह 74 साल का था. कनाडा के पोर्ट कार्टियर जेल में 19 मई को कुछ कैदियों ने पिक्टन पर जानलेवा हमला कर दिया था. तब से ही वह अस्पताल में था.
रॉबर्ट पिक्टन 1990 और 2000 के दशक में कनाडा के वैंकूवर और आसपास के इलाकों में दहशत का पर्याय बन गया था. उसके निशाने पर सेक्स वर्कर्स हुआ करती थीं. सेक्स वर्कर्स को अपने फॉर्म पर बुलाता और फिर उनकी हत्या कर बॉडी सुअरों को खिला देता.
कौन था रॉबर्ट पिक्टन?
रॉबर्ट पिक्टन (Robert Pickton) का जन्म 24 अक्टूबर 1949 को हुआ. उसके पिता लियोनार्ड फ्रांसिस पिक्टन वैंकूवर से करीब 27 किलोमीटर दूर ब्रिटिश कोलंबिया में सूअर पालते थे. रॉबर्ट और उसके छोटे भाई डेविड फ्रांसिस को उसके मां-बाप ने बहुत कम उम्र में सूअर फार्मिंग का जिम्मा सौंप दिया. कई बार दोनों भाईयों को घंटों खटाया करते थे. रॉबर्ट को ढंग के कपड़े भी नहीं देते थे.
पिक्टन कई बार गंदे कपड़ों में स्कूल जाता तो क्लासमेट्स उसे ‘बदबूदार सुअर’ कहकर चिढ़ाया करते थे. दूसरी क्लास में फेल हुआ तो उसे स्पेशल क्लास में डाल दिया गया. साल 1963 में उसने पढ़ाई छोड़ दी और मीट काटने लगा. करीब 7 साल तक कसाई का काम किया. इसके बाद यह धंधा छोड़ दिया और 1978 में अपने फार्म पर लौट आया.
पिक्टन को करीब से जानने वाले कहते हैं कि वह बहुत चुपचाप रहता था. किसी से कोई बात नहीं करता था, लेकिन सबको शक की निगाहों से देखा करता था. पिक्टन 1997 में तब पहली बार चर्चा में आया, जब उसने एक सेक्स वर्कर वेंडी लीन पर जानलेवा हमला कर दिया. लीन के मुताबिक जब वह उसके फार्म पर गईं तो अचानक पड़ लिया और हथकड़ी पहना दी. इसके बाद चाकू से मारने लगा. लीन किसी तरह बच पाईं.
जब ब्रिटिश कोलंबिया और आसपास के इलाकों से एक-एककर सेक्स वर्कर्स और दूसरी महिलाएं गायब होने लगीं तो पुलिस को पिक्टन पर शक हुआ. साल 2002 में पहली बार पुलिस उसके फार्म पर पहुंची. जब तलाशी ली तो होश उड़ गए. पिक्टन के फॉर्म से 33 महिलाओं के DNA मिले. हड्डी-खोपड़ी जैसी चीजें जहां-तहां बिखरी थीं. महिलाओं की ब्रा-पैंटी जैसे पर्सनल आइटम भी बरामद हुए.