Surbhi Chandna: ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने लेटेस्ट विडियो सॉंग ‘Tumhari Mohabbat Song’ को शेयर किया जिसे देखकर उसके फैन्स तारीफ करते हुए नही थक रहे है.
Surbhi Chandna ने कई टीवी सीरियल पर निभाए किरदार
Surbhi Chandna छोटे पर्दे का पॉपुलर नाम हैं जिन्होंने कई सीरिज और मूवी में काम किया हुआ है. जिसका कई म्युसिक विडियो रिलीज भी हो चूका है. इश्कबाज और नागिन-3 जैसे हिट शो का हिस्सा रहीं सुरभि सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. वो अक्सर इंस्टाग्राम पेज पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और फैन्स का खूब प्यार भी बटोरती हैं. फिलहाल भी वो अपने लेटेस्ट विडियो सान्ग ‘Tumhari Mohabbat Song’ की वजह से चर्चा में हैं.
फर्स्ट लुक फाइनली आ गया है और गाना 8 फरवरी 2024 को रिलीज हो गया है।
स्टॉकजे रिकॉर्ड्स और राज जयसवाल प्रस्तुत करते हैं “तुम्हारी मुहब्बत” स्टेबिन बेन और चिन्मयी श्रीपदा के पैर टूट गए। सुरभि चंदना और पार्थ समथान, संगीत जावेद-मोहसिन द्वारा, गीत रश्मी विराग द्वारा, निर्देशित ध्रुवल पटेल-जिगर मुलानी द्वारा किया गया है।
सुरभि को इस सांग पर एक्ट्रेस से काफी प्यार मिला है। साथ ही उनकी खूबसूरती के बारे में एक फैन ने कमेंट किया है कि आपका गाना हो या टीवी सीरीज हम दीवाने हैं आप बहुत खूबसूरत हो। कई लोग अपने आर्काइव गाने या मूवी के लिए एक्साइटेड होते नजर आ रहे हैं।
Read more: Tulsi Kumar Song : तुलसी कुमार की “तू मेरा ” सॉंग 15 मार्च उसके जन्मदिन पर होगी रिलीज
नई मूवी रक्षक चैप्टर 2 में नजर आयगी Surbhi Chandna
Surbhi Chandna टीवी के साथ साथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. हाल में ही वह रक्षक चैप्टर 2 में नजर आयगी जो सच्ची घटनाओं पर आधारित, जल्द ही अमेज़न मिनीटीवी पर मुफ़्त में देखने को मिलेगा. जिसमे सुरभि और वरुण के प्यार के साथ साथ देश के प्रति जो प्रेम है.उसे दर्शाया गया है.
करोडो कमाती है Surbhi Chandna
Surbhi ना केवल बतौर लीड एक्ट्रेस बल्कि स्पेशल अपीयरेंस के जरिए भी शो का हिस्सा बनी हैं. वह कई ब्रांड से पैसा कमाती है. उन्होंने कई मूवी और सीरिज में काम किया है जिससे उसकी कमी दुगुना हो गयी है. Ishqbaaaz, Sherdil Shergill, Naagin, Sanjivani, Qubool Hai, Kuch Toh Hai: Naagin Ek Naye Rang Mein, जैसे कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी है.