Sam Curran IPL Auction 2023 : सैम करन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने छोटा पैकेट बड़ा धमाका - faaduindia.com

Sam Curran IPL Auction 2023 : सैम करन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने छोटा पैकेट बड़ा धमाका

Sam Curran IPL : सैम करन सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें पीबीकेएस ने 18.5 करोड़ में खरीदा
23 दिसंबर 2022, शुक्रवार को दोपहर 03:34 बजे इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।

पंजाब किंग्स के साथ ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी, अब उनकी एक तरह से घर वापसी हुई है। सैम करन का बेस प्राइज बहुत कम यानी दो करोड़ रुपये था। आईए जानते है सैम करन से जुड़ी और भी जानकारी।

Sam Curran ने तोड़ा बाकी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड

इससे पहले विराट कोहली और के एल राहुल का रिकॉर्ड तोड दिया है। सैम करन को एमआई ने 18,25 करोड़ रुपये तक देने का पीछा किया। लेकिन इससे ज्यादा यानी 18.50 करोड़ रुपये पंजाब किंग्स ने लगा दिए और

sam curran
sam curran

इसके बाद मुंबई ने हाथ पीछे खींच लिया। अब सैम करन आईपीएल के 15 साल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। सैम करन ने सारे रिकॉर्ड कुछ ही देर में सभी खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को तोड़ कर रख दिए है।

Sam Curran पर पंजाब किंग्स का 18.50 करोड़ की बोली

सैम करन ने अपना आईपीएल करियर पंजाब किंग्स के साथ शुरू किया था, लेकिन बाद में वे सीएसके के पास चले गए थे। इसके बाद वे साल 2020 से लेकर साल 2021 के आईपीएल तक सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आए थे।

उन पर बोली शुरू हुई दो करोड़ रुपये से लेकिन पलक झपकते ही बोली लगनी शुरू हो गई। सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने उन पर बोली लगाई। इसके बाद आरसीबी की टीम मैदान में आई।

दो करोड़ से शुरू हुई बोली, कब पांच करोड़ और उसके बाद कब दस करोड़ हो गई पता ही नहीं चला। धीरे से 15 करोड़ पहुंच गई। जैसे ही उनकी बोली 16.25 करोड़ पर पहुंची, उसके साथ ही उन्होंने ऑक्शन में सबसे में सबसे महंगे खिलाड़ी का कीर्तिमान तोड़ दिया।

और उनकी बोली पंजाब किंग्स का 18.50 करोड़ की बोली पर पुराने खिलाड़ी का ताबड़तोड़ रिकार्ड तोड़ा है। यह तो छोटा पैकेट बड़ा धमाका हो गया

Sam Curran IPL करियर

सैम करन के आईपीएल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 32 मैचों की 23 पारियों में 22.47 की औसत से 337 रन बनाए हैं , जिसमे दो अर्द्धशतक शामिल हैं, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 31 पारियों में 31.09 की औसत से 32 विकेट लिए हैं।

करन आईपीएल 2019 में पंजाब की और से खेलते हुए हैट्रिक ली थी। वह 20 साल और 302 दिन की उम्र में हैट्रिक लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। 2023 में भाग लेने वाली दस टीमें

IPL Auction 2023 में भाग लेने वाली टीमें

  • लखनऊ सुपरजॉयंट्स
  • राजस्थान रॉयल्स
  • सनराइजर्स हैदराबाद
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  • पंजाब किंग्स
  • कोलकाता नाइटराइडर्स
  • मुंबई इंडियंस
  • चेन्नई सुपर किंग्स
  • गुजरात टाइटंस
  • दिल्ली कैपिटल्स

Also read – Geeta Phogat : दंगल फिल्म गीता फोगाट की जीवन पर आधारित कुछ तथ्यों के बाते में जाने

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

Dear reader, your presence on our website is invaluable. While we respect your use of an AdBlocker, we kindly ask you to consider disabling it. Your support through advertisements sustains us, allowing us to deliver exceptional content and create a sustainable ecosystem. Thank you for your unwavering support.