Rajnikant Birthday : रजनीकांत की बस कंडेक्टर से सुपर स्टार थालायिवा बनने तक सफर - faaduindia.com

Rajnikant Birthday : रजनीकांत की बस कंडेक्टर से सुपर स्टार थालायिवा बनने तक सफर

Rajnikant Birthday : रजनीकांत साथ फिल्म के जाने माने सुपर स्टार हैं। पुरे विश्व में रजनीकांत के नाम से मशहूर इस सुपर स्टार का पूरा नाम “शिवाजी राव गायकवाड” हैं। जिन्होने कई अलग फिल्मों में अपना नाम कमाया है। रजनीकांत को बच्चा बच्चा जानता है। वह अपने स्टाइल और अंदाज के लिए जान जाते है।

सुपर स्टार रजनीकांत पूरे भारत में ही नही लोग विदेश में भी जानते है। इनका चर्चा हर जगह रहता है। क्योंकि यह अपने एक अलग अंदाज में रहने वाले साउथ एक्टर है। जिसके अदा को सभी लोग देखना पसंद करते है। और 12 दिसंबर को सुपर स्टार रजनीकांत का 72 जन्म दिन मनाई जाएगी। तो आइए जानते है, राजनीकांत से जुड़े कुछ कुछ तथ्यों के बारे में

Rajnikant Birthday बायोग्राफी

नामशिवाजी राव गायकवाड़ (रजनीकांत)
जन्म स्थानबंगलौर
जन्म 12 दिसंबर 1950
पितारामोजीराव गायकवाड़
माता रामबाई (स्वर्गीय)
पिता का व्यवसाय पुलिस कांस्टेबल
उपलब्धियां तमिल, हिंदी अभिनेता निर्माता
पत्नी लता
फैमली एश्वर्या, सौंदर्य
हाईट5’9 इंच
पहली फिल्म अपूर्वा रागंगाल
रजनीकांत बायोग्राफी

रजनीकांत जैसे सुपर स्टार ने अपने करियर की शुरुवात एक मामूली सी कारपेंटर की नौकरी से की, कारपेंटर से कुली, और कुली से बी.टी. बस के कंडेक्टर और कंडेक्टर के बाद विश्व के सबसे अधिक लोकप्रिय सुपर स्टार बनने का सफ़र कितना  परिश्रम और कठिनाइयों से भरा होगा, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल हैं।

रजनीकांत एक ऐसे इन्सान है, जिन्होंने जमीन से उठकर अपने आप को आसमान तक पहुंचा दिया है। और आज बड़े बड़े लोग उनसे मिलने आते है। सुपर स्टार रजनीकांत व्यवहार के भी धनी माने जाते है। उनके हाव भाव और व्यवहार में भी आदर्श झलकता है। उसने यहाँ तक पहुचने के लिए बहुत कठिन परिश्रम किया है।

Rajnikant का बचपन कैसा रहा?

बैंगलोर में एक बेहद मध्यमवर्गीय मराठी परिवार में हुआ था| वे अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटे थे| उनका जीवन शुरुआत से ही मुश्किलों भरा रहा, मात्र पांच वर्ष की उम्र में ही उन्होंने अपनी माँ को खो दिया था|और पिता पुलिस में एक हवलदार थे। और घर की आर्थिक स्तिथि भी ठीक नहीं थी| रजनीकांत ने युवावस्था में कुली के तौर पर अपने काम की शुरुआत की फिर वे ब.टी.एस में बस कंडक्टर (bus conductor) की नौकरी करने लगे।

रजनीकांत भले ही एक बस कंडेक्टर था। लेकिन उसका उसका तौर तरीका किसी फिल्म स्टार से कम नहीं था आज भी वह अपने स्टाइल के लिए जाने जाते है। रजनीकांत को कई अलग नाटक और एक्टिंग का बहुत शौक और जुनून था और उसकी थी जुनुनियत उसे उसके मंजिल तक लेकर गई।

rajnikanr 1

Rajnikant को एक्टिंग से था प्यार

रजनीकांत कंडेक्टरी का काम छोड़कर चेन्नई के अद्यार फिल्म इंस्टिट्यूट में दाखिला ले लिया । और वहां इंस्टिट्यूट में एक नाटक के दौरान उस समय के मशहूर फिल्म निर्देशक के. बालाचंदर की नज़र रजनीकांत पर पड़ी और वो रजनीकांत से इतना प्रभावित हुए कि वहीँ उन्हें अपनी फिल्म में एक चरित्र निभाने का प्रस्ताव दिया। फिल्म का नाम था अपूर्व रागांगल। रजनीकांत की ये पहली फिल्म थी पर किरदार बेहद छोटा होने के कारण उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई, जिसके वे योग्य थे। लेकिन उनकी एक्टिंग की तारीफ़ हर उस इंसान ने की जिसकी नज़र उन पर पड़ी।

rajnikant2

Rajnikant की फिल्मे

पहली फिल्म अपूर्व रंगगाल बिल्ला(1980),थलपति(1991), अन्नामलाई(1992), बाशा(1995), मुथू(1995), अरुणाचलम(1997),  बाबा(2002), चंद्रमुखी(2005) ,शिवाजी द बॉस (2007) रोबोट(2010), राना,(2012)लिंगा(2014), कोचादाइयां(2014), एन्थिरन साथ ही आने वाली फिल्मे हैं रोबोट-२, कब्बाली हैं। रजनीकांत को आने वाली नई फिल्म जेलर है। फिल्म का फस्ट लुक जरी भी हो चूका है।

Rajnikant जीवन से जुड़े तथ्य

रजनीकांत जितना अच्छा एक्टर है, उतना ही अच्छा वह असल जिंदगी में भी है। वह जमीन से जुड़े रहना चाहते है। दिखावे की जिंदगी से दूर रहते है। उनका स्वभाव भी बड़ा विनम्र और दरियादिली है। आइए जानते है, रजनीकांत से जुड़े तथ्यों के बारे में

  • 2007 में शिवाजी एक फिल्म में काम करने के लिए रजनीकांत को 43 करोड़ से भी अधिक का मेहनताना मिला था, जो अपने आप में एक रिकार्ड था। वे एशिया के अन्दर चीन के अभिनेता जेकी चैन के बाद सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेता बने।
  • मराठी परिवार तथा मराठी भाषी होने के बावजूद रजनीकांत ने अब तक एक भी मराठी फिल्म में काम नहीं किया हैं।
  • रजनीकांत को उनके फैंस लोग “थलाईवा” कह कर पुकारते हैं।
  • रजनीकांत बहुत ही दानशील हैं, वे अक्सर सामाजिक कार्यो के लिए दान देते रहते हैं।
  • रजनीकांत पहले ज्यादातर फिल्मो में विलेन(नेगेटिव) का किरदार ही निभाते थे।
  • रजनीकांत के. बालाचंदर को अपना गुरु मानते हैं।
  • हास्य या चुटकुलों की दुनिया में रजनीकांत को एक ऐसे किरदार के रूप में जाना जाता है, जो सब कुछ कर सकता हैं,
  • रजनीकांत के बारे में और उनकी एक्टिंग के बारे में जितना कहा जाये उतना कम हैं क्योंकि वे एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने करोडो दर्शको के दिलो पर अपनी अमिट छाप छोड़ी हैं।

रजनीकांत के अवार्ड्स

रजनीकांत ने लगभग 190 फिल्मो में काम किया है, जिनमे तमिल, कन्नड़, तेलगु, मलयालम, हिंदी, इंग्लिश एवं बंगाली फिल्मे शामिल हैं. इन फिल्मो के लिए उन्हें बहुत सारे अवार्ड्स से सम्मानित किया गया हैं।

  • रजनीकांत को तमिलनाडु सरकार की तरफ से 1984 में कलाईममणि अवार्ड दिया गया|
  • रजनीकांत को अपना पहला फ़िल्मफेयर अवार्ड 1984 में ‘नल्लवमुकू नल्लवं’ फिल्म में बेस्ट तमिल एक्टर के लिए दिया गया था।
  • भारत सरकार ने सन 2000 में उन्हें पद्म भूषण से नवाजा।
  • 2007 में एन.डी.टी.वी. ने  रजनीकांत को “इंडियन एंटरटेनर ऑफ़ द ईयर” से सम्मानित किया।
  • 2013 दिसम्बर में एन.डी.टी.वी. ने रजनीकांत को “25 ग्लोबल लिविंग लिजेंड “ की सूचि में शामिल किया।
  • सन 2016 में पद्म विभूषण देकर सम्मानित किया।
  • एशियाविक द्वारा रजनीकांत को दक्षिण एशिया का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति घोषित किया गया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

Dear reader, your presence on our website is invaluable. While we respect your use of an AdBlocker, we kindly ask you to consider disabling it. Your support through advertisements sustains us, allowing us to deliver exceptional content and create a sustainable ecosystem. Thank you for your unwavering support.