Propose day shayari 2023 : “वेलेंटाइन वीक” यह सप्ताह खासकर प्यार करने वालों के लिए खास है। अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो आप फरवरी के महीने में कभी भी उनसे अपने दिल की बात कह सकते हैं। जो कपल्स पहले से ही रिलेशनशिप में हैं, उनके लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। लेकिन, जो लोग पहली बार किसी से अपने प्यार का इजहार करने वाले हैं, उनके लिए ऐसा करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसलिए अगर आप किसी से पहली बार अपने प्यार का इजहार करने जा रहे हैं तो आपको इन खूबसूरत शायरियों के जरिए अपने प्यार का इजहार करने की कोशिश करनी चाहिए।
Propose day shayari 2023 प्रपोज डे शायरी
मैंने दुआओं में तुझे माँगा,
बड़ी वफा से तुझे माँगा,
खुदा के दरबार में जब भी गया,
खुद की ख़ुशी की हर वजह में तुझे माँगा।(1)
लबों को रखना चाहते है खामोश,
पर दिल कहने को बेकरार हैं,
मोहब्बत है तुमसे,
हाँ मोहब्बत बेशुमार हैं।(2)
क्या पता उसकी जुबाँ से भी इजहार निकले,
क्या पता उनके दिल में भी प्यार निकले,
सच है उसके बिना जी नहीं सकते हम,
क्या पता उसके दिल से भी यही बात निकले।(3)
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं,
देखा है जब से तुम्हें मेने ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है । (4)
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठी,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठी। (5)
इन्हें भी पढ़े – Happy Rose Day 2023 : रोज डे से शुरू होती है, वेलेंटाइन वीक की शुरुवात
8 February celebrity birthdays | जाने 8 फ़रवरी को जन्म लिए लोग |aaj kiska birthday hai