POCO X6 Neo: POCO भारत में जल्द एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। बात करे POCO X6 Neo की तो स्मार्टफोन को अगले महीने यानी मार्च में लॉन्च कर सकती है। पोको ने बजट सेगमेंट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसे बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा इसलिए इसकी कीमत 15 हजार रुपये के करीब हो सकती है। Poco X6 Neo की, तो @saanjjjuuu नाम के टिप्सटर ने ट्विटर पर यह जानकारी दिया है.
टिप्सटर का कहना है कि पोको अगले महीने अपने नए फोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। यानी मार्च में किसी तारीख को यह डिवाइस लॉन्च की जा सकती है। टिप्सटर ने अपकमिंग स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेक्स और प्राइस के बारे में भी जानकारी दी है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए सस्ते दाम में बेहतरीन फीचर्स के साथ कई सारे स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुकी है।
POCO X6 Neo एमोलेड डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन
POCO X6 Neo स्मार्टफोन में ग्राहकों को 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है। साथ ही POCO X6 Neo में ग्राहकों को 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा POCO X6 Neo में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट के साथ साथ लॉन्च कर सकती है। बता दें कि यह चिपसेट गेमिंग तथा अन्य ऑपरेशंस के मामले में यूजर्स को बढ़िया एक्सपीरियंस प्रदान कर सकता है।
POCO X6 Neo मिलेगा दमदार बैटरी और फुल HD कैमरा
POCO X6 Neo का फोन 5,000mAh की बैटरी से पैक होगा, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। फोन को IP54 रेटिंग मिली है यानी यह पानी और धूल से होने वाले नुकसान से बचा रहता है। इसे 64MP OIS कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है।
POCO X6 Neo प्राइस रेंज और लॉन्च टाइम
स्मार्टफोन फोन को अगले महीने यानी कि मार्च में लॉन्च किए जाने के बात कही गई है। और बताया गया है कि आगामी फोन को Redmi Note 13R Pro के रिब्रांड के तौर पर लाया जा रहा है और ऐसे में इसकी अनुमानित कीमत 180 डॉलर (1,5000 रुपये लगभग) हो सकती है।
POCO X6 Neo बीआईएस लिस्टिंग और रिव्यु
नया फोन Poco X6 Neo अपने ही सब ब्रांड के फोन Redmi Note 13R Pro का रिब्रांड वर्जन साबित हो सकता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि POCO X6 Neo भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) साइट पर 2312FRAFDI मॉडल नंबर के साथ स्पॉट हुआ था। इसमें पानी और धूल से सुरक्षा के लिए आईपी 54 की मानक रेटिंग मिल सकती है। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलेगा।
यह मॉडल नंबर हाल ही में चीन में पेश किए गए Redmi Note 13R Pro मॉडल नंबर 2311FRAFDC जैसा है। इसमें यूजर्स को 256GB तक की स्टोरेज दी जा सकती है जबकि अगर रैम की बात करें तो यह 6GB और 8GB रैम के साथ लॉन्च हो सकता है।