John Abraham : जॉन अब्राहम फिट रहने के मामले में चीनी को बताया खतरनाक - faaduindia.com

John Abraham : जॉन अब्राहम फिट रहने के मामले में चीनी को बताया खतरनाक

John Abraham : जॉन अब्राहम अपने सेहत के लिए काफी एक्टिव रहते है, और अपने फिटनेस को बनाये रखने के लिए, जॉन अब्राहम फिट रहने के मामले में सिगरेट बीडी या किसी भी नासिले पदार्थ से ज्यादा चीनी को खतरनाक बताया है। John Abraham अपनी अच्छी बाॅडी की वजह से भी जाने जाते हैं। और इस कारण वे आज के युवाओं के बीच बहुत पापुलर भी हैं। कई लोग उसे अपने आइडल भी मानते है। John Abraham अपने आप को हमेसा फिट रखने के लिए सुबह जल्दी उठाना एक्सरसाइज करना।

वह अपने डेली रूटीन डायट स्ट्रिक्ट तरीके से फालो करते है। John Abraham कही भी जाने से पहले कभी भी अपना ब्रेक फ़ास्ट मिस नही करते है। तो आइये अपने फिटनेस के लिए जाने, जाने वाला John Abraham के बारे में हम आपको बताने जा रहे है, ताकि इससे अपनी भी कुछ डेली रूटीन में सुधार आ सके तो आइये जानते है, फिटनेस खिलाडी जॉनअब्राहम के बारे में

 John Abraham बायोग्राफी

नाम जॉन अब्राहम
रियल नाम फरहान ईरानी
कार्य माडल, अभिनेता
जन्म 17 दिसंबर
जन्म स्थान कोच्ची केरल भारत
हाईट 6 फिट
वजन 90 किग्रा
उम्र 50 साल
शैक्षणिक योग्यता ऍमबीए बी.ए
धर्मं इसाई

John Abraham के बारे में जाने

फिटनेस हीरो John Abraham एक भारतीय बॉलीवुड अभिनेता और फिटनेस मॉडल है, John Abraham का जन्म 17 दिसंबर 1972 को अलुवा केरल में हुआ। जॉन अब्राहम का असली नाम फरहान ईरानी है।जाॅन अब्राहम भारतीय अभिनेता होने के साथ साथ निर्माता और पूर्व माॅडल भी रह चुके हैं। वे अपनी अच्छी बाॅडी की वजह से भी जाने जाते हैं और इस कारण वे युवाओं के बीच खासा पापुलर हैं।

John Abraham
John Abraham

John Abraham बॉलीवुड डेब्यू

John Abraham को  विज्ञापनों और कंपनियों के लिए माॅडलिंग करने के बाद जाॅन ने फिल्मों में अभिनय की शुरूआत की। उन्होंने अपना फिल्म डेब्यू फिल्म ‘जिस्म’ से 2003 में शुरू किया है, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर में बेस्ट डेब्यू के लिए सेलेक्सन भी किया गया था। उनकी पहली कामर्शियल सक्सेस धूम रही। धूम फिल्म के लिए और एक बार जिंदा के लिए। फिल्म वाटर के लिए भी उनकी अच्छा खासा तारीफ हुई। 

John Abraham की शिक्षा

John Abraham (जॉन अब्राहम) ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्कॉटिश स्कूल, मुंबई से की। उन्होंने मुंबई के ही जय हिंद कॉलेज से इकोनॉमिक्स में स्नातक किया और एमईटी कॉलेज से s.m.s. की डिग्री भी प्राप्त किये। न्होंने एमईटी काॅलेेज से एमएमएस भी प्राप्त किया है। 

John Abraham फैमली

John Abraham (जाॅन अब्राहम) का जन्म केरला में हुआ था। उनके पिता मलयाली तो वहीं उनकी मां गुजराती हैं। जाॅन ने अपने जीवन का ज्यादातर वक्त अपनी मां के साथ ही बिताया है। और वे काफी अच्छी गुजराती बोलते हैं। उनके पिता का नाम अब्राहम जाॅन है जो कि आर्किटेक्ट हैं। उनकी मां का नाम फिरोजा ईरानी है। जाॅन का पारसी नाम फरहान है, वहीं उनके पिता के क्रिश्यिन होने क नाते उन्होंने उनका नाम जाॅन रखा। उनकी एक बहन भी है जिनका नाम सूसी मैथ्यू है, और उनका एक छोटा भाई नाम एलन अब्राहम है।

John Abraham पहले माडलिंग से की शुरुवात

John Abraham 1999 में उन्होंने ग्लैडरैग्स मैनहंट कान्टेस्ट जीता और इसके बाद वे मैनहंट इंटरनेशनल के लिए फिलीपींस गए जहां वे सेकेंड रनर-अप रहे थे। बाद में जाॅन ने हांगकांग, लंदन और न्यूयार्क में माॅडलिंग की। फिर वे कई विज्ञापनों में भी दिखाई दिए और मशहूर गायकों के म्यूजिक वीडियोज में भी दिखाई दिए जिसमें पंकज उधास, हंस राज हंस और बाबुल सुप्रियो जैसे प्रसिद्ध गायक शामिल हैं। अपने अभिनय क्षमता को और निखारने के लिए उन्होंने किशोर नमित कपूर के स्कूल से एक्टिंग कोर्स पूरा किया और वहीँ से शुरू हुयी अभिनेता बनने का सफ़र।

John Abraham 1999 बॉलीवुड में शुरुवात

John Abraham ने फिल्मों में अभिनय की शुरूआत की। उन्होंने अपना फिल्म डेब्यू फिल्म ‘जिस्म’ से 2003 में शुरू किया है।इसके बाद वे फिल्म धूम में दिखाई दिए जिसमें वे निगेटिव किरदार में थे और चाोर की भूमिका में दिखाई दिया था। इसके बाद उन्होंने सुपरनैचुरल फिल्म काल और काॅमेडी फिल्म गरम मसाला में काम किया।इसके बाद उन्होंने उसी साल फिल्म वाटर में काम किया।

जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना मिली और 2006 के 79वें अकेडमी अवार्ड के लिए बेस्ट फाॅरेन लैंग्वेज फिल्म के अकेडमी अवार्ड के लिए भी चुना गया था।  2009 में आई उनकी फिल्म न्यूयार्क भी सफल रही और फिल्म को अच्छा रेस्पांस मिला। बाद वे रेस2 में दिखाई दिए जो कि बाॅक्स आफिस पर काफी सफल हुई। फिर इसकी फिल्म सत्यमेव जयते और सत्यमेव जयते 2 को काफी प्यार मिला और इसके सॉंग को भी दर्सको ने काफी पसंद किया।

John Abraham upcoming movie

John Abraham अपने फिटनेस और स्टाईल के लिए जाने, जाने वाला एक फेमस एक्टर है, इनकी ज्यादातर मूवी एक्सन से भरी होती है। अभी 2023 में इनकी आने वाला अपकमिंग मूवी है-

  • पठान
  • तेहरान
  • तारीख
  • 100 %
John Abraham

John Abraham सफल फिल्म

John Abraham (जॉन अब्राहम ) जिस्म, साया, ऐतबार, पाप, लकीरः फाॅरबिडेन लाइंस, धूम, ऐलान, करम, काल, विरूद्ध, वाटर, गरम मसाला, जिंदा, टैक्सी नं 9211, बाबुल, काबुल एक्सप्रेस, सलाम-ए-इश्कः ए ट्रिब्यूट टू लव, दोस्ताना, न्यूयार्क, सात खून माफ, फोर्स, देसी ब्वायज, हाउसफुल2, रेस2, शूटआउट एट वडाला, मद्रास कैफे जैसे फिल्म है, जिसमे कई फिल्म ने सत्बॉयमेव जयते और सत्क्सयमेव जयते 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है।

John Abraham wife

जॉन का विवाह 2014 में प्रिया रुंचल से हुआ है,प्रिया रुंचाल (बैंकर, 2014-वर्तमान) में भी बैंकर है। इससे पहले इनकी अफेयर की खबरें बिपाशा बसु के साथ भी आई थी।

John Abraham से जुड़े फैक्ट (रोचक तथ्य)

  • जॉन अब्राहम की फेवरेट मिठाई काजू कतली पर उन्होंने उसे 22 साल से नही खाया है।
  • John Abraham (जॉन अब्राहम) 22 वर्ष के थे तब, उन्होंने सिलवेस्टर स्टैलोन की “रॉकी IV” फिल्म देखी, जिसके बाद वह फिटनेस के प्रति जागरूक हो गए।
  • जॉन अब्राहम को 2008 में दुनिया के 25 सबसे आकर्षक पुरुषो की सूची में भी शामिल किया गया।
  • वह क्रिकेटर  महेंद्र सिंह धोनी  के एक अच्छे दोस्त हैं।
  • वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टीम “नॉर्थईस्ट यूनाइटेड फुटबॉल क्लब” के मालिक हैं।
  • अभिनेता जॉन अब्राहम की पहली सैलरी ₹11,800 थी।
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि जो उनके पिता तो ईसाई हैं, और उनकी माता पारसी है।
  • 2013 में एक निर्माता के रूप में उनकी पहली फिल्म “विक्की डोनर” ने सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।
  • वह PETA और हैबिटैट फॉर ह्यूमैनिटी जैसे गैर-सरकारी संगठनों के साथ सक्रिय रूप से शामिल हैं।
  • उन्होंने अपनी पहली फिल्म “जिस्म” की शूटिंग के दौरान बिपाशा बसु को डेटिंग करना शुरुआत किया, और 2011 के शुरू तक दोनों एक दूसरे के साथ रिश्ते में रहे।
  • जॉन की पहली बॉलीवुड फिल्म “साया” के लिए पहले कैटरीना कैफ को अभियन करने का मौका दिया गया, लेकिन उनकी ख़राब हिंदी के चलते उनकी जगह पर तारा शर्मा को लिया गया था।

इन्हें भी पढ़े – New upcoming movies 2023 में आने वाली धमाकेदार फिल्मे

टिप – दोस्तों बॉलीवुड के फिटनेस एक्टर जॉन अब्राहम से जुडी जानकारी आपको कैसा लगा, पोस्ट अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को शेयर करे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

Dear reader, your presence on our website is invaluable. While we respect your use of an AdBlocker, we kindly ask you to consider disabling it. Your support through advertisements sustains us, allowing us to deliver exceptional content and create a sustainable ecosystem. Thank you for your unwavering support.