Happy Birthday Yuvraj Singh : 6 गेंदों में 6 छक्के मारकर विश्व रिकॉर्ड बनाएं युवराज सिंह

Happy Birthday Yuvraj Singh : टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह आज 12 दिसंबर को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे है। उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

आज भी युवाओं में युवराज सिंह का नाम ही वो छह छक्के दिमाग में आ जाते हैं, जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड लिखे है। युवराज सिंह को मैच छोड़े हुए काफी समय हो चुका है। और युवराज सिंह ने टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ छह छक्कों के साथ सबसे तेज अर्धशतक बनाया था।

उन्होंने महज 12 गेंदों में 50 रन पूरे कर एक नया इतिहास लिखा था। उन्होंने 6 गेंदों में 6 छक्के मारकर पूरे विश्व में युवराज सिंह ने वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है।

Happy Birthday Yuvraj Singh बहुत कम उम्र से ही क्रिकेट में रखा था कदम

युवराज सिंह के पिता ने उन्हे बहुत कम उम्र में ही क्रिकेट की तैयारी करने के लिए ही मन बनाया था। इसके लिए उन्हे 13 साल की उम्र में ही पंजाब के अंडर 16 टीम में और 19 के अंदर क्रिकेट के टीम में कदम रखकर अपनी प्रतिभा को दिखाया था।

सबसे पहले साल 1997 में क्रिकेट की शुरुआत की और फिर एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते चले गए। उन्होंने 19 साल के अंदर ही जब क्रिकेट में उतरे तब श्रीलंका के खिलाफ ही 55 गेंदों में 89 रन बनाई है।

युवराज सिंह को सन 2000 में विश्व कप जीतने वाले भारतीय टीम के सदस्य के रूम में शानदार प्रदर्शन किए है। और फिर उन्होंने मैन ऑफ द सीरीज का पुरुस्कार भी जीता है। इसके बाद सन 2000 में भारतीय टीम में शामिल होने का मौका भी मिला है।

Happy Birthday Yuvraj Singh 2007 me इंगलैंड के खिलाफ अर्धशतक बनाया

युवराज सिंह ने टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ छह छक्कों के साथ सबसे तेज अर्धशतक बनाया था। उन्होंने महज 12 गेंदों में 50 रन पूरे कर एक नया इतिहास लिखा था। युवराज सिंह विश्व कप टूर्नामेंट में दो बार मैन ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। युवराज सिंह ने 2007 के टी20 विश्व कप में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता था।

इसके 3 साल बाद, 2011 विश्व कप के दौरान युवी ने फिर से मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीता, विश्व कप में दो बार मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने। युवराज सिंह ने अपने करियर में 6 आईसीसी फाइनल खेले हैं। जिसे खेलने पर उन्होंने इंडिया को अपना प्रभावशाली प्रतिभा दिखाया है।

Happy Birthday Yuvraj Singh कई ट्राफी भी जीते

युवराज सिंह ने अपने करियर में 6 आईसीसी फाइनल खेले हैं। वह 2002 चैंपियंस ट्रॉफी, 2003 वर्ल्ड कप, 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप, 2014 टी20 वर्ल्ड कप और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में खेल चुके हैं। इससे वे सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। फिलहाल यूवी अब कैंसर से उबरने के बाद यूवी यू वी कैन नाम की संस्था के साथ कैंसर मरीजों के इलाज में मदद कर रहे हैं। 12 गेंदों में 50 रन का विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया। वे टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। विश्व कप 2007 में उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

Happy Birthday Yuvraj Singh आईपीएल में

आईपीएल के शरुआती 2 सीजन में किंग्स 11 पंजाब टीम के कप्तान बने। यह टीम बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा और बिज़नस मैगनेट नेस वाडिया की थी. उस वक्त ये आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। इन्होंने बहुत से ODI’s मैच खेले जिसमे उन्होंने भारतीय टीम को जीत दिलाई।

क्रिकेट के इतिहास में ये सबसे बेहतरीन फील्डर में से एक माने जाते हैं। युवराज, जोकि मूल रूप से बॉल के बड़े हिट्टर के रूप में जाने जाते है। सन 2011 के आईपीएल में एक न्यू टीम पुणे वारियर्स आई. इस टीम में युवराज को ख़रीदा गया और वे इस टीम के कप्तान चुने गए। इसमें युवराज ने 14 मैच में 343 रन्स का स्कोर किया. किन्तु कुछ controvarsy के चलते सन 2012 में यह टीम आईपीएल में नहीं दिखी।

2014 में युवराज को 14 करोड़ में रोयल चंल्लेंजर्स बैंगलोर टीम ने ख़रीदा, इसके बाद सन 2015 में युवराज को दिल्ली डेरडेविल्स टीम ने 16 करोड़ में ख़रीदा. सन 2016 में युवराज को सनरैसर हैदराबाद ने 7 करोड़ में ख़रीदा. इस टीम में युवराज का काफ़ी अच्छा प्रदर्शन रहा. इन्होंने 23 बॉल्स में 38 रन्स बनाये. इस तरह इनका आईपीएल में अब तक का सफर रहा।

Happy Birthday Yuvraj Singh Achivment

युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत ही शानदार खिलाड़ी है जिस वजह से इन्होंने अपने जीवन में बहुत सी उपलब्धियां हासिल की और उन्होंने जीवन में बहुत मेहनत भी किए है।

  • सन 2007 के ICC वर्ल्डकप T -20 मैच में इन्होंने 6 बॉल में 6 सिक्सेस लगाये। जिससे उन्हे काफी ज्यादा सराहना मिली।
  • ये पहले आल राउंडर बने जिन्होंने सिंगल वर्ल्डकप में 300 से ज्यादा रन्स और 15 से ज्यादा विकेट्स लिए।
  • सन 2011 के ICC वर्ल्डकप में इन्हें “मैन ऑफ़ दा टूर्नामेंट का अवार्ड” मिला।
  • इन्हें सन 2012 में भारत के राष्ट्रपति “श्री प्रणव मुखर्जी” द्वारा भारत का दूसरा सबसे बड़ा खेल रत्न अवार्ड “अर्जुन” अवार्ड से नवाजा गया।
  • इन्हें सन 2014 में “पदम्श्री” अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
  • फरवरी सन 2014 में इन्हें साल के सबसे प्रेरनादायी खिलाड़ी के रूप में FICCI अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया

Happy Birthday Yuvraj Singh जीवन के लिए कैंसर से लड़ी लड़ाई

युवराज सिंह को कैंसर का पता लगने के बाद शॉक लग गया था, मतलब वह यह समझ ही नहीं पा रहे थे कि उन्हें ये बीमारी कैसे हो गई। कैंसर का पता चलने पर सबसे पहले व्यक्ति को शॉक की भावना आती है। जिसकी वजह से व्यक्ति एकदम सुन्न हो जाता है और उसे कोई भाव महसूस नहीं होता है।

यूवराज सिंह

इस बीमारी को स्वीकार करने में लोगों को समय लगता है। लेकिन, कुछ लोग शॉक के बावजूद इस बीमारी को स्वीकार नहीं कर पाते, जिससे कैंसर के इलाज में मुश्किले आती हैं।और कैंसर की बीमारी से लड़ने के बाद आज युवराज सिंह बहुत स्वस्थ है। उन्होंने कैंसर से लड़कर जीवन जीने की सलीका को सिखा है।

Leave a Comment