Google street view in india : भारत में शुरु हुवा गूगल स्ट्रीट व्यू, अब आपको मैपिंग के जरिये दिखेंगे गलियों एवं सड़को के शानदार नज़ारे

अब आपको कही आने जाने के लिए भटकने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योकि गूगल ने भारत में भी Google street view फीचर लॉन्च कर दिया है।लोग अब घर बैठे ही लैंडमार्क का पता लगा कर  किसी भी प्लेस या रास्ते का एक्सपीरिएंस कर सकेंगे। गूगल मैप अब लोकल ट्रैफिक पुलिस की मदद से स्पीड लिमिट, किसी रोड के बंद होने और उसमें चल रहे काम की जानकारी और बेहतर ट्रैफिक लाइट दिखाने में भी मदद करेगा। इस फीचर का इंतजार बहुत लंबे समय से हो रहा था। कंपनी ने करीब 15 साल पहले ही इसे अमेरिका में लॉन्च कर दिया था।यात्रा करते समय अगर आप भी गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी बात है। गूगल मैप्स में एक और नया फीचर जुड़ गया है।

Google street view kya hai

Google street view गूगल के मैप का एक बहुत ही अच्छा feature है जिसकी सहायता से हम रास्तो और गलियों का 360 डिग्री इमेज देख के स्ट्रीट नेविगेशन एक्सपीरियंस को visualise कर सकते हैं | गूगल का नया स्ट्रीट व्यू फीचर, यूजर्स को शहर की सड़कों और सार्वजनिक भवनों का 360-डिग्री व्यू दिखाता है |

Google street view first city

वैसे तो गूगल स्ट्रीट व्यू का concept की शुरुवात 2001 में गूगल द्वारा Stanford CityBlock Project में हुवा था | यह प्रोजेक्ट जून 2006 में समाप्त हुई थी | उसके बाद Immersive Media Company द्वारा 25 मई 2007 द्वारा इस प्रोजेक्ट की शुरुवात हुई और मई 2008 आते आते united state के manhattan शहर में इसकी शुरुवात हुई|

Google street view first city in india

सरकार ने सुरक्षा के कारणों को देखते हुए, सड़कों और अन्य साइटों की दृश्य छवियों को दिखाने की अनुमति नहीं दी थी। इस कारण यह प्रोजेक्ट कई बार रिजेक्ट होने के बाद काफी साल बाद में इण्डिया में भी इसकी शुरुवात हो गयी है | इसकी शुरुवात BANGLORE और फिर चंडीगढ़ से हुई है |

गूगल स्ट्रीट व्यू अब हमारे रस्ते को और आसान बना टी है, स्ट्रीट व्यू सेवाएं गूगल मैप्स पर उपलब्ध होंगी। इस सेवा के लिए, भारत के दस शहरों में 1,50,000 किमी से अधिक की दूरी तय करने वाले स्थानीय भागीदारों को लाइसेंस दिया गया है । गूगल का नया स्ट्रीट व्यू फीचर, यूजर्स को शहर की सड़कों और सार्वजनिक भवनों का 360-डिग्री व्यू दिखाता है, जिससे यूजर को उस स्थान का बेहतर अनुभव प्राप्त होता है। इवेंट में गूगल ने घोषणा की कि वह जेनेसिस और टेक महिंद्रा के सहयोग से भारत में स्ट्रीट व्यू ला रहा है।

  • दिल्ली
  • मुंबई
  • पुणे
  • नाशिक
  • वडोदरा
  • अहमदाबाद
  • बेंगलुरु
  • चेन्नई
  • हैदराबाद
  • अमृतसर
  • चंडीगढ़

इन सबके अलावा यह धीरे धीरे भारत के सभी शहरो में आ रहा है |

Google street view for android एंड्राइड मोबाइल के लिए गूगल स्ट्रीट व्यू

मैप के लिए गूगल प्ले स्टोर में टोटल 4 एप मिल जायेंगे

1) Google Maps

वैसे तो हम सब गूगल मैप एप को पहले से ही जानते है क्युकी यह एप बाई डिफ़ॉल्ट सबके फ़ोन में होता है | ट्रेवलिंग (नेविगेशन के साथ) के लिए हम इसका उपयोग करते हैं | ट्रेवलिंग के अलावा Google street view feature का उपयोग इस एप के जरिये क्र सकते हैं |

2) Google Maps Go

यह एप Google Maps का lite version है | जिसके फ़ोन में RAM मेमोरी कम होती है उसके लिए गूगल ने Google Maps Go बनाया है लेकिन अभी आप इसमें Google street view feature का उपयोग नही कर सकते है |

3) Google Earth

यह एप एक तरह से vertual ग्लोब की तरह है | इस एप का उपयोग करके आप किसी जगह को 2D के साथ साथ 3D में भी visualise कर सकते हैं | Google street view feature का उपयोग करके आपका visualisation का एक्सपीरियंस नेक्स्ट लेवल का हो सकता है |

4) Google street view

Google street view feature को अगर आप एडिट करना चाहते हो और आप अपने आस पास की गलियों और जगहों का इमेज आप Google street view में डालना चाहते हो तो आप इस एप के मदद से कर सकते हो |

Google street view feature गूगल स्ट्रीट व्यू की विशेषता

भारत में गूगल स्ट्रीट व्यू एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जो गूगल मैप्स और गूगल अर्थ ऐप के जरिये दुनिया की कई सड़कों पर स्थित स्थानों से इंटरैक्टिव पैनोरमा देती है। इसे पहली बार 2007 में अमेरिका के कई शहरों में लॉन्च किया गया था| और तब से दुनिया भर के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल करने के लिए इसका विस्तार किया जा रहा है। गूगल मैप्स में जिन सड़कों की फोटो मिल चुकी हैं उन सड़कों को ब्लू लाइन के रूप में दिखाया जाता है |

image 1
Google street view feature

Google street view how it works गूगल स्ट्रीट व्यू कैसे काम करता है ?

स्ट्रीट व्यू गूगल मैप्स पर, किसी भी शहर में सड़क को ज़ूम करके और उस क्षेत्र को टैप करके स्ट्रीट व्यू तक पहुंचा जा सकता है जिसे आप देखना चाहते हैं। यह लोकल कैफे, कल्चलर हॉटस्पॉट या लोकल नेबरहुड को डिस्प्ले करेगा। कहा जा रहा है, कि यह गूगल अर्थ इंजन की मदद से सतह के तापमान का डेटा भी मुहैया कराता है। गूगल अपने स्वयं के किसी भी स्ट्रीट व्यू वाहन का उपयोग नहीं करेगा, इसके बजाय, महिंद्रा के  स्कॉर्पियो को तैनात किया जाएगा। गूगल के डेटा ऑपरेशंस प्रोडक्ट मैनेजर स्टैफ़ोर्ड मार्क्वार्ड ने कहा कि नया गूगल स्ट्रीट व्यू कैमरा Google I/O में पेश किया गया है |

गूगल स्ट्रीट व्यू के लिए यह 3D डेटा और एरियल व्यू का उपयोग करता है, इसलिए हमें इसे भारत में लाने के लिए शायद इसी तरह के सहयोग करने होंगे | स्ट्रीट व्यू’ की फ़ोटो देखने के लिए, आप मैप पर किसी जगह को पिन कर सकते हैं, किसी जगह के मार्कर पर टैप कर सकते हैं या ‘स्ट्रीट व्यू’ लेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं| और इसी तरह आप कोई भी जगह की खोज कर सकते हैं, जहाँ पर आपको जाना हो गूगल स्ट्रीट व्यू इसी तरह आपके रास्ते और सफ़र को आसान कर सकते है |

Google street view how to use गूगल स्ट्रीट व्यू का उपयोग कैसे करे ?

image 3
google street view desktop
WhatsApp Image 2022 11 15 at 7.42.56 PM
google street view in mobile

गूगल स्ट्रीट व्यू इस फीचर को इस्तेमाल करना काफी आसान है। गूगल मैप्स ऐप ओपन करने की जरूरत होगी, इनमें से किसी भी टारगेट शहर में एक सड़क पर जूम इन करें और उस एरिया को टैप करें, जिसे आप देखना चाहते हैं। लोकल कैफे और कल्चरल हॉटस्पॉट सेंटर या आसपास के लोकल एरिया के बारे में जान सकते हैं। यह फीचर लोगों को देश और दुनिया के व्यू और सटीक तरीके से नेविगेट करने और एक्सप्लोर करने में मदद करेगा, जिससे वे अपने फोन या कंप्यूटर से पूरी तरह से एक्सपीरिएंस कर सकेंगे। फ़ुल-स्क्रीन स्ट्रीट व्यू इमेज से स्प्लिट-स्क्रीन व्यू पर स्विच करना, इसमें एक छोटा मैप दिखता है |

  • स्ट्रीट व्यू इमेज पर, सबसे नीचे दाईं ओर, स्प्लिट-स्क्रीन के तीर के निशान पर टैप करें | स्प्लिट-स्क्रीन व्यू, स्क्रीन के निचले हिस्से में एक छोटा मैप दिखाता है |
  • मैप पर ज़ूम इन करने के लिए, स्क्रीन पर पिंच खोलें, (दो उंगलियां बाहर की ओर करें)| ज़ूम आउट के लिए, स्क्रीन पर पिंच बंद करें (दो उंगलियां अंदर की ओर करें) |
  • अगर आप छोटे मैप पर कोई भी लोकप्रिय जगह चुनते हैं, तो मैप तुरंत इस जगह पर आ जाता है| साथ ही, इस जगह के लिए सबसे अच्छी तस्वीरें लोड होने लगती हैं.|
  • अगर आप छोटे मैप पर किसी नीली लाइन पर टैप करते हैं, तो मैप तुरंत मौजूदा जगह पर वापस आ जाता है |
  • आप (Google Maps) में ‘स्ट्रीट व्यू’ का इस्तेमाल कर सकते हैं |

इन्हें भी पढ़े – Electroshoe For women 2022 : सिद्धार्थ मंडला का आविष्कार “इलेक्ट्रोशू” रेपिस्ट से महिलाओं को बचाएगा

Leave a Comment